Overview:
थिएटर में शानदार सफलता के बाद अब 'हाउसफुल 5' ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख स्टारर हाउसफुल 5 एक बेहतरीन कॉमेडी ड्रामा है, जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन के बाद अब घर बैठे दर्शकों का मनोरंजन करने वाली है।
Housefull 5 OTT Release Date and Platform: 6 जून 2025 को थिएटर में रिलीज होने के बाद ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त यानी हाउसफुल 5 अब अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार है। अक्षय कुमार कीहाउसफुल 5 उन चुनिंदा बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है, जो टॉप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में से किसी एक पर स्ट्रीम होगी। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से इसकी ओटीटी रिलीज डेट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का प्रीमियर जुलाई के आखिरी हफ्ते या अगस्त की शुरुआत में किया जा सकता है।
हाउसफुल 5 को थिएटर में मिल चुकी है, जबरदस्त सफलता
बॉलीवुड की खास कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल 5’ 6 जून 2025 को थिएटर्स में रिलीज की गई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को भरपूर एंटरटेन किया। ऐसे में ड्रामा, कॉमेडी और मर्डर मिस्ट्री का अनोखा मिश्रण पेश करने वाली हाउसफुल 5 अब एक बार फिर अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार है। आपको बता दें, हाउसफुल 5 ने वर्ल्ड वाइड 303.72 करोड़ रुपए कलेक्ट किए हैं।
ओटीटी पर धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार है अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’
2025 की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक हाउसफुल 5 अब अपने डिजिटल डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाउसफुल 5 को भारत के टॉप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में से एक Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किया जाने वाला है। हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। लेकिन खबरों की मानें तो फिल्म का ओटीटी प्रीमियर जुलाई के अंत या अगस्त 2025 की शुरुआत में किया जा सकता है।
डबल क्लाइमेक्स वाला पहला कॉमेडी ड्रामा है, हाउसफुल 5
अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ बॉलीवुड की पहली कॉमेडी फिल्म है। जिसमें दो अलग-अलग एंडिंग्स और क्लाइमेक्स मौजूद हैं। आपको बता दें, फिल्म में Housefull 5A और Housefull 5B दो क्लाइमेक्स हैं। जिनमें जबरदस्त ट्विस्ट और कॉमेडी का जबरदस्त डोज मौजूद है। ऐसे में अगर आपने हाउसफुल 5 थिएटर में मिस कर दी है। या आप दोबारा फिल्म देखना चाहते हैं, तो ये जल्द ही अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है। जिसे आप घर बैठे फैमिली और फ्रेंड्स के साथ एंजॉय कर सकते हैं।
