मानसून में यूं बनाएं एंटी-बैक्टीरियल फेस पैक
बारिश के दिनों में आप अपनी स्किन की केयर करने के लिए कुछ इस तरह एंटी-बैक्टीरियल फेस पैक बना सकती हैं।
Monsoon Anti Bacterial Pack: बारिश के मौसम में आपकी स्किन अतिरिक्त केयर मांगती है। यह एक ऐसा मौसम होता है, जब आपको स्किन से जुड़ी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दरअसल, इस मौसम में बहुत अधिक उमस की वजह से चेहरे पर चिपचिपापन, पिंपल्स और रैशेज़ आदि की समस्याएं हो सकती है। जहां ऑयली स्किन और भी ज़्यादा ऑयली व चिपचिपी हो जाती है, वहीं रूखी स्किन को भी अजीब सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। खासतौर से, इस मौमस में बैक्टीयिरल ग्रोथ बढ़ जाती है और स्किन कई तरह की समस्याओं से जूझती है।
इस मौसम में अपनी स्किन की देखभाल करने का सबसे आसान तरीका है एंटी-बैक्टीरियल फेस पैक बनाना। इस फेस पैक को आप घर पर मौजूद सिंपल से किचन इंग्रीडिएंट्स की मदद से ही बना सकती हैं। खास बात ये है कि इन्हें आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से कस्टमाइज़ भी कर सकती हैं, फिर चाहे आपकी स्किन ऑयली हो, ड्राई, सेंसिटिव या कॉम्बिनेशन। तो चलिए आज इस लेख हम में आपको कुछ ऐसे ही एंटी-बैक्टीरियल फेस पैक के बारे में बता रहे हैं, जो मानसून में आपकी स्किन की केयर करेंगे
ड्राई स्किन के लिए ऐसे बनाएं एंटी-बैक्टीरियल फेस पैक

ड्राई स्किन के लिए आप शहद, दही व हल्दी की मदद से एंटी-बैक्टीरियल फेस पैक बना सकती है। जहां शहद और हल्दी बैक्टीरिया मारते हैं, और दही स्किन को मॉइस्चर देता है और हल्का-सा एक्सफोलिएट करता है। इससे ना केवल आपकी स्किन को कीटाणुओं से बचाने में मदद मिलती है, बल्कि इससे स्किन भी ग्लो करती है।
आवश्यक सामग्री-
- 1 छोटा चम्मच शहद
- एक चुटकी हल्दी
- 1 बड़ा चम्मच दही
कैसे लगाएं-
- फेस पैक बनाने के लिए सभी सामग्री को एक बाउल में मिक्स करें।
- अब अपने चेहरे को क्लीन करके इसे लगाएं।
- इसे करीबन 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- आखिरी में गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
- आप इसे हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकती हैं।
ऑयली और पिंपल वाली स्किन के लिए ऐसे बनाएं एंटी-बैक्टीरियल फेस पैक
मानसून में ऑयली स्किन को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे में आप नीम, मुल्तानी मिट्टी व गुलाब जल की मदद से फेस पैक बनाएं। नीम बैक्टीरिया मारता है, मुल्तानी मिट्टी एक्स्ट्रा ऑयल सोख लेती है, और गुलाब जल स्किन को ठंडक देता है। इस फेस पैक से अतिरिक्त ऑयल, पिंपल्स कम होते हैं। साथ ही साथ, यह पोर्स को टाइटन करता है और ब्लैकहेड्स साफ करता है।
आवश्यक सामग्री-
- 1 छोटा चम्मच नीम पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- आवश्यकतानुसार गुलाब जल
कैसे लगाएं-
- सबसे पहले एक बाउल में सभी चीज़ें मिक्स कर लें।
- अब चेहरे को क्लीन करके तैयार पैक अच्छे से लगाएं।
- करीबन 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।
- हफ्ते में 2-3 बार यूज़ करें।
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए ऐसे बनाएं एंटी-बैक्टीरियल फेस पैक

मानसून के मौसम में कॉम्बिनेशन स्किन के लिए तुलसी, एलोवेरा जेल व चंदन पाउडर की मदद से फेस पैक बनाया जा सकता है। जहां तुलसी और चंदन बैक्टीरिया और ऑयल कंट्रोल करते हैं, वहीं एलोवेरा स्किन को मॉइस्चर देता है। यह फेस पैक स्किन को ठंडक देने के साथ-साथ ड्राई और ऑयली ज़ोन को बैलेंस करता है।
आवश्यक सामग्री
- 1 छोटा चम्मच तुलसी पाउडर या पेस्ट
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- आधा छोटा चम्मच चंदन पाउडर
कैसे लगाएं-
- फेस पैक लगाने के लिए एक बाउल में सभी सामग्री डालकर मिक्स करें।
- अब स्किन को साफ करें और तैयार पैक को लगाकर 15-20 मिनट छोड़ दें।
- आखिरी में, स्किन को ठंडे पानी से धोकर मॉइश्चराइजर अप्लाई करें।
- आप इसे सप्ताह में एक से दो बार आसानी से लगा सकती हैं।
सेंसिटिव स्किन के लिए ऐसे बनाएं एंटी-बैक्टीरियल फेस पैक
अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आप कैमोमाइल टी, ओट्स पाउडर व शहद की मदद से एंटी-बैक्टीरियल फेस पैक बनाएं। जहां कैमोमाइल रेडनेस और जलन को शांत करता है, वहीं ओट्स स्किन को हल्के से साफ करता है। साथ ही, शहद बैक्टीरिया को मारता है। यह पैक स्किन की रेडनेस कम करता है और रैशेज ठीक करता है। साथ ही साथ, यह पैक बैक्टीरियल पिंपल्स से बचाता है।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच ठंडी की हुई कैमोमाइल टी
- 1 बड़ा चम्मच ओट्स पाउडर
कैसे लगाएं-
- फेस पैक बनाने के लिए सभी चीज़ों को मिलाकर स्मूद पेस्ट बनाएं।
- अपनी स्किन साफ करने के बाद पैक को हल्के हाथों से लगाएं।
- करीबन 10-15 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।
- हफ्ते में 1 या 2 बार यूज़ करें।
इन टिप्स को करें फॉलो

अगर आप मानसून में एंटी-बैक्टीरियल फेस पैक लगा रही हैं तो बेहतर रिजल्ट पाने के लिए कुछ छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले तो होममेड फेस पैक हमेशा साफ चेहरे पर ही लगाएं।
- अगर आप पहली बार इसे इस्तेमाल कर रही हैं, तो एक बार पैच टेस्ट ज़रूर करें।
- इस होममेड फेस पैक को भूल से भी 20 मिनट से ज़्यादा देर तक पैक न रखें, नहीं तो स्किन ड्राई हो सकती है।
- पैक हटाने के बाद कोई हल्का मॉइस्चराइज़र या एलोवेरा जेल ज़रूर लगाएं।
- जिस दिन आप एंटी-बैक्टीरियल फेस पैक लगा रही हैं, उस दिन स्क्रब न करें।
