Glowing Skin For Eid
Homemade Face Pack

Face Pack for Eid: रमजान का पाक महीना अब कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। जिसके खत्म होने के बाद जोरो शोरो से ईद का जश्न मनाया जाएगा। इस साल 2025 में ईद का त्यौहार 30 मार्च को मनाया जाएगा। जिसमें बेशक अभी कुछ दिन बाकी हैं। लेकिन ईद की तैयारियां अभी से बाजारों और रोजेदारों के घरों में शुरू हो चुकी हैं। इसके अलावा बात महिलाओं की करें तो ईद के उनकी अपनी खास तैयारियां रहती है। जिसके बीच वे अक्सर अपना स्किन का ख्याल रखना भूल जाती हैं। इसलिए आज हम ईद से कुछ दिन पहले ही आपके लिए कुछ बेहद आसान और फायदेमंद होममेड फेस पैक लेकर आए हैं। जिन्हें इस्तेमाल कर आप घर बैठे ईद के खास त्योहार पर चांद का निखार पा सकती हैं।

ईद के खास मौके पर पर ये होममेड फेस पैक देंगे चांद सा खूबसूरत निखार

Homemade Face Pack

स्किन क्लींजिंग के लिए राइस फेस पैक

राइस फेस पैक एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। जो स्किन को क्लीन-क्लियर और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। ऐसे में पके हुए चावल की बात करें तो ये स्किन के लिए नेचुरल क्लींजर है। जो तुरंत स्किन डलनेस को कम कर सकता है। ऐसे में आप भी ईद के लिए ये स्पेशल राइस फेस पैक ट्राई कर सकती हैं।

विधि : होममेड राइस फेस पैक तैयार करने के लिए आपको लगभग एक कटोरी उबले चावल लेकर उन्हें अच्छे से मैश करें। और उसके बाद चावल में आधा कटोरी दूध और 2 टेबल स्पून शहद डालकर महीन पेस्ट बना लें। पेस्ट को तैयार करने के बाद गर्दन और चेहरे पर अच्छे से अप्लाई करें। और 15 से 20 मिनट के बाद ठंडे पाने से चेहरा साफ कर लें।

इंस्टेंट ग्लो के लिए बेसन फेस पैक

होममेड बेसन फेस पैक इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन पाने के लिए सबसे बेस्ट और इफेक्टिव रेमेडी है। बेसन फेस पैक ऑयली स्किन, लार्ज पोर्स ओर डेड स्किन सेल्स का आसान नेचुरल ट्रीटमेंट है। ऐसे में अगर आप भी ईद पर नेचरली ग्लोइंग और रेडिएंट स्किन पाना चाहती हैं। तो ये आसान होममेड फेस पैक ट्राई कर सकती हैं।

विधि : होममेड बेसन फेस पैक को तैयार करने के लिए। आपको एक कटोरी में लगभग 2 से 3 टेबलस्पून बेसन और दूध का स्मूद पेस्ट बना लेना है। अब इस पेस्ट में एक चुटकी हल्दी, कॉफी पाउडर और चावल का आटा आवश्यकता अनुसार मिला लेना है। और चेहरे को पानी से साफ करके अप्लाई करना है। अब फेस पैक को लगाने के 10 मिनट बाद सर्कुलर मोशन में स्क्रब करने हुए चेहरा साफ करना है।

शाइनी स्किन के लिए कोकोनट ऑयल फेस पैक

कोकोनट ऑयल फेस पैक लॉरिक एसिड, विटामिन ई और फैटी एसिड्स से भरपूर होता है। जो स्किन को इंस्टेंटली शाइनी और स्मूद बनाने में लाभदायक है। ऐसे में ईद पर नेचुरली स्मूद, मॉइश्चराइज्ड और शाइनी स्किन पाना चाहती हैं। तो ये बेहद आसान और फायदेमंद होममेड कोकोनट ऑयल फेस पैक जरूर ट्राई कर सकती हैं।

विधि : होममेड कोकोनट ऑयल फेस पैक तैयार करने के लिए आपको केवल एक टेबल स्पून कोकोनट ऑयल और एक टेबल स्पून शहद की आवश्यकता है। जिसे आपको एक कटोरी में डालकर अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बनाना है। और इस थिक पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करने के 30 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लेना है। ये फेस पैक ड्राई स्किन वाले हफ्ते में एक से दो बार जरूर इस्तेमाल कर सकते हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...