Diwali skin care(Herbal Face Pack): दिवाली के खास में मौके पर हर कोई चाहता है कि वह सुंदर और आकर्षक लगे। इसके लिए आपको महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स की जगह अपने घर पर बनाए होममेड फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। यह स्किन के लिए काफी फायदेमंद और कारगर होते हैं। घरेलू फेस पैक नेचुरल चीजों से बनाए जाते हैं, जिनके साइड इफेक्ट्स नहीं होते। इन का इस्तेमाल कर त्वचा पर निखार और कसावट भी लाया जा सकता है। हम आपको बताने जा रहे हैं पांच ऐसे होममेड फेस पैक, जिन्हें लगाकर आप दिवाली पर बेहद चमकदार और सुंदर त्वचा पा सकेंगी।
शहद और नींबू का फेस पैक

शहद और नींबू का फेस पैक लगाने से चेहरा मॉइश्चराइज रहता है। नींबू एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है. जिससे चेहरे के दाग धब्बे दूर होते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक चम्मच शहद में एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद धो लें। ऑयली फेस स्किन वालों के लिए यह फेस पैक बहुत ही कारगर है। इसका इस्तेमाल करने से त्वचा पर निखार आता है।
एलोवेरा और हल्दी का फेस पैक
हल्दी का इस्तेमाल करने से चेहरे की सूजन कम होती है और एलोवेरा त्वचा को डीप मॉइश्चराइजर करता है। इस फेस पैक का इस्तेमाल ड्राई स्किन वालों के लिए अधिक फायदेमंद है। यह त्वचा को बिल्कुल ही मुलायम और कोमल बनाता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको दो चम्मच ऐलोवेरा जेल में आधा चम्मच हल्दी मिला लेना है। इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएंऔर फिर ठंडे पानी से धो लेंं। आपके चेहरे में ताजगी महसूस होगी और निखार आएगा।
दूध और केसर का फेस पैक
दूध और केसर का फेस पैक चेहरे में निकाला जाता है। यह चेहरे को नरम और मुलायम बनाता है। जो लोग चेहरे पर नेचुरल ग्लो और शाइन पाना चाहते हैं।इस फेस पैक का नियमित उपयोग करेंगे तो उनके चेहरे की रंगत में भी सुधार आएगा। इस फेस पैक को बनाने के लिए केसर के कुछ धागों को दूध में थोड़ी देर के लिए मिलाकर छोड़ दें। अब केसर वाले इस दूध को चेहरे पर लगाएं और 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें। थोड़ी देर बाद उसे ठंडे पानी से धो लें। आपके चेहरे में नेचुरल ग्लो आएगा।
पपीता और शहद का फेस पैक

पपीते में ऐसे एंजाइम मौजूद होते हैं, जो चेहरे को एक्स्पोलिएट करते हैं। वहीं शहद का इस्तेमाल चेहरे की नमी को बनाए रखने में मदद करता है। इसे अप्लाई करते हैं तो आपकी त्वचा को ताजगी और निखार देने के लिए यह कारगर साबित होगा। इस फेस पैक को बनाने के लिए पपीते के कुछ टुकड़ों को मैश करें और उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। अब इस फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और फिर चेहरे को ठंडा पानी से धो लें। यह स्किन को डीप क्ली करता है और ग्लोइंग बनाता है।
मुल्तानी मिट्टी-गुलाब जल का फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल सदियों से ब्यूटा के लिए किया जा रहा है। यह हेयर वॉश के लिए भी यूज किया जाता है। मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल अगर ऑयली फेस पर किया जाए तो यह बहुत ही अच्छा साबित होगा। यह चेहरे पर होने वाले एक्स्ट्रा तेल को सोख लेता है और स्किन पोर्स को ओपन करता है। इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से चेहरे के डेड सेल्स दूर होते हैं और चेहरे पर चमक आती है। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाएं। अब इस पैक को चेहरे पर 20 मिनट के लगाएं फिर ठंडे पानी से धो लें।
