Overview: स्टाइल, रहस्य और हॉरर का तड़का – क्या कार्तिक फिर लौटेंगे रूह बाबा बनकर?
कार्तिक आर्यन की लेटेस्ट फोटो ने एक बार फिर रूह बाबा को चर्चा में ला दिया है। भले ही अभी तक कुछ ऑफिशियल न हुआ हो, लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि ‘भूल भुलैया 4’ की दस्तक अब ज़्यादा दूर नहीं।
Bhool Bhulaiyaa 4: कार्तिक आर्यन एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और वजह है उनका लेटेस्ट लुक – जिसमें वे रूह बाबा के अवतार में नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बार बात कुछ अलग है। उनके हाथों में एक चाइनीज मॉन्स्टर डॉल दिखाई दी है, जिससे फैन्स के बीच अटकलें तेज हो गई हैं – क्या भूल भुलैया 4 की तैयारी शुरू हो चुकी है?
फिर छाया कार्तिक का रूह बाबा लुक
कार्तिक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो काले रंग के आउटफिट में, माथे पर चंदन, गले में माला और हाथ में अजीबो-गरीब डॉल लिए दिखे। यह लुक हूबहू रूह बाबा की याद दिलाता है। फैन्स को ये अंदाज़ फिर से दिल जीतने वाला लगा।
हाथ में रहस्यमयी चाइनीज डॉल, फैन्स में कौतुहल
इस बार जो चीज सबसे ज़्यादा ध्यान खींच रही है, वो है उनके हाथ में पकड़ी एक डरावनी चाइनीज मॉन्स्टर डॉल। यह डॉल एक हॉरर-थ्रिलर एलिमेंट को दर्शाती है, जिससे साफ लगता है कि कुछ बड़ा और डरावना आने वाला है।
सोशल मीडिया पर तेज हुई ‘भूल भुलैया 4’ की चर्चा
जैसे ही तस्वीर सामने आई, सोशल मीडिया पर अटकलों का तूफान आ गया। ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक फैन्स पूछ रहे हैं – क्या ये ‘भूल भुलैया 4’ का संकेत है? कई लोगों ने कमेंट किया, “रूह बाबा वापस आ गए हैं!” तो कुछ ने लिखा, “डॉल देखकर तो डर ही गया।”
पिछले भागों की सफलता बनी उम्मीद की वजह
‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था और कार्तिक का रूह बाबा अवतार दर्शकों को खूब पसंद आया था। ऐसे में तीसरे भाग के बाद चौथे भाग की चर्चा होना लाजमी है। मेकर्स भी पहले कह चुके हैं कि फ्रेंचाइज़ी को और आगे ले जाया जाएगा।
हॉरर-कॉमेडी की वापसी की उम्मीद
अगर ये वाकई ‘भूल भुलैया 4’ का हिंट है, तो दर्शकों को एक बार फिर डर और हंसी के मेल का मज़ा मिलेगा। कार्तिक की रूह बाबा वाली पर्सनैलिटी पहले ही लोगों का दिल जीत चुकी है, और उनकी वापसी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
कार्तिक का इशारा या सिर्फ प्रमोशनल स्टंट
यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि कार्तिक की यह तस्वीर भूल भुलैया 4 से जुड़ी है या किसी अन्य प्रोजेक्ट का हिस्सा। लेकिन जिस तरह से उनका हाव-भाव और मूड है, वह बिल्कुल उस रहस्यमयी और हॉरर कॉमिक टोन को दर्शा रहा है, जो भूल भुलैया की पहचान है।
ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी बाकी
हालांकि अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कार्तिक का ये लुक इतना दमदार है कि फैंस इसे साफ संकेत मान रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसे किसी और फिल्म या ब्रांड प्रमोशन से जोड़कर देख रहे हैं।
