‘भूल भुलैया 3’ में वापस अपना हक पाने आ रही है मंजुलिका: Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser
Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser

Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser: कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन की बहुप्रतिक्षित फिल्‍म ‘भूल भुलैया 3’ का टीजर सामने आ गया है। फिल्‍म की पहली झलक देखकर फैंस काफी उत्‍साहित हैं। अनीस बज्‍मी की फिल्‍म की पहले दो पार्ट जबरदस्‍त हिट रहे हैं। अब इसका तीसरा पार्ट दीवाली पर रिलीज होने वाला है। टीजर में इस बार वापस मंजुलिका की झलक देखने को मिल रही है। मंजुलिका जिसे पहले पार्ट में दरवाजे के पीछे बंछ कर दिया गया था। तीसरे पार्ट में वापस आ तबाही मचाने को तैयार है।

Also read: कार्तिक आर्यन की दुल्हनिया तलाशेगी ये एक्ट्रेस, एक्टर ने कही दिल की बात: Kartik Aryan’s Bride

YouTube video

बीते दिनों हॉरर कॉमेडी फिल्‍मों ने बॉक्‍स आफिस पर कमाल कर दिखाया। ‘स्‍त्री 2’ ने तो बड़ी बड़ी फिल्‍मों को पीछे छोड़ दिया। अब जल्‍द ही हॉरर कॉमेडी ‘भूल भूलैया 3’ भी सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। फिल्‍म का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में मंजुलिका को वापस देख पहले पार्ट की यादें ताजा हो रही हैं। टीजर की शुरूआत मंजुलिका की आवाज के साथ होती है। वो कहती वो कुछ बंगाली में बोलने के बाद कहती है मेरा सिंहासन उसे दिया तूने। इसके साथ ही किसी आदमी को कोई जमीन पर घसीटते हुए ले जाता है और एक दरवाजे पर आग लग जाती है। तभी रूह बाबा यानि कार्तिक आर्यन की आवाज सुनाई देती है वो कहते हैं क्‍या लगा कहानी खतम हो गई। इसके बाद मंजुलिका का आमी जे तुमार सुनाई देता है। कार्तिक आगे कहते हैं दरवाजे तो बंद होते ही इसलिए हैं ताकि एक दिन फिर खुल सकें। वहीं मंजुलिका सिंहासन के लिए कहती हैं कितनी बार छीनोगे इसे और सिंहासन को अपने हाथ में उठा लेती हैं। इसके बाद कार्तिक आर्यन की झलक दिखाई देती है वे हाथ में मशाल लिए आते हैं। रूह बाबा के गेटअप में वे कहते हैं बेवकूफ है ये दुनिया जो भूतों से डरती है। टीजर में मंजुलिका जिस कमरे में कैद है उसका ताला कोई तोड़ देता है। रूह बाबा जो भूतों से न डरने की बात कहते नजर आ रहे हैं, मंजुलिका को देखकर उनकी सिट्टी पिट्टी गुम नजर आती है। फिल्‍म के टीजर में तृप्ति डिमरी की भी झलक देखने को मिल रही है। हालांकि टीजर में रूह बाबा और मंजुलिका ही छा गए हैं।

भूल भुलैया का टीजर काफी लाजवाब है। विघा बालन को एक बार फिर मंजुलिका के रूप में देख फैंस खुश हैं। टीजर में विद्या अपने किरदार में पूरी तरह रमीं नजर आ रही हैं। उन्‍हें देख डर भी लग रहा है। वहीं रूह बाबा का कॉमिक अंदाज इस पार्ट में भी नजर आ रहा है। ‘भूल भुलैया 3’ दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हालांकि इस हॉरर कॉमेडी को थोड़ा स्‍ट्रगल करना पड़ सकता है क्‍योंकि दीवाली के मौके पर ही अजय देवगन की सिंघम भी रिलीज को तैयार है। रोहित शेट्टी निर्देशित सिंघम की फ्रैंचाइजी का भी दर्शकों में जबरदस्‍त क्रेज है। तो सिंघम और रूह बाबा की बॉक्‍स ऑफिस पर आतिशी भिड़ंत इस दीवाली देखने के लिए तैयार हो जाइए।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...