Sreeleela Engagement: श्री लीला की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी खुश और सजी हुई नजर आ रही हैं। उनकी इन फोटोज को देखकर फैंस का मानना है कि श्री लीला शादी रचाने जा रही हैं। एक्ट्रेस का फूलों और हल्दी से सजा हुआ पारंपरिक लुक एकदम रियल नजर आ रहा है। श्रीलीला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी में हल्दी सेरिमनी की कुछ फोटोज शेयर की है।
ट्रेडिशनल वियर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं श्रीलीला
ट्रेडिशनल ज्वेलरी के साथ क्रीम और ब्लू कलर की साड़ी में श्री लीला काफी खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने एक नहीं बल्कि कई फोटो शेयर की है, जिसके एक फोटो में वह पिंक कलर की ड्रेस पहनी हैं और एक महिला को गले लगाते हुए स्माइल करती हुई नजर आ रही हैं। ट्रेडिशनल लुक के साथ उन्होंने मांग टीका और झुमके को ऐड किया है। हल्का मेकअप ट्रेडिशनल एसेसरीज जैसे झुमके, मल्टी कलर का नेकलेस और नथनी के साथ खूबसूरत मुस्कान, ये सभी उनके चेहरे पर चार चांद लग रहे हैं।
शादी की पहले की रस्मों का संकेत

जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। वह खास बात है उनके मांग में लाल सिंदूर जैसा निशान और लाल बिंदी, जो उत्तर भारत में मैरिड महिलाएं ही लगाती हैं। गुलाबी कपड़े में गालों पर लगी हुई हल्दी और कुछ लोग उनके चेहरे पर हल्दी लगाते दिख रहे हैं। यह तस्वीर काफी रियल लग रही है, जिसमें ऐसा लगता है कि उनके फैमिली का कोई मेंबर सच में हल्दी लग रहा है और इसके बाद श्री लीला प्यार से मुस्कान दे रही है। कुमकुम, पान के पत्ते और हल्दी से भरी थाली, जो कि शादी की पहले की रस्मों का संकेत देती है। इन सभी चीजों को देखकर श्री लीला की शादी को लेकर अटकले तेज हो गई हैं।
फैंस के कमेंट्स की बौछार
जैसे ही अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को शेयर किया, वैसे तुरंत ही उनकी यह फोटोज वायरल हो गई। ऐसे में फैंस कयास लगने लगे हैं कि क्या श्री लीला शादी रचाने जा रही हैं? एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि “उनकी मांग में सिंदूर क्यों लगा है। अविवाहित महिलाएं सिंदूर तो नहीं लगाती’। जबकि एक यूजर ने इस बात को समझाते हुए लिखा कि साउथ इंडियन लोगों के बीच सिंदूर की कोई ऐसी अवधारणा नहीं है। वहां अविवाहित लड़कियां भी विदाई के समय कुमकुम लगाती हैं। तो किसी ने कहा कि कुछ लोग रोका सेरिमनी या सगाई में भी इस तरह के कार्यक्रम करते हैं। ये तस्वीरें लोगों को कंफ्यूज कर रही हैं। क्योंकि यह बात साफ नहीं हो पाई है कि क्या श्री लीला सचमुच शादी कर रही हैं या यह केवल किसी फिल्म की शूटिंग का सीन है।
कार्तिक आर्यन के साथ जुड़ा था श्री लीला का नाम
श्रीलीला और अभिनेता कार्तिक आर्यन का नाम कुछ दिनों से सुर्खियों में छाया हुआ है। कार्तिक ने हाल ही में श्री लीला के साथ एक मिरर वाली सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें कैप्शन दिया “लंबा लेकिन बहुत सेटिस्फाइड शेड्यूल रैप #Diwali2025”। उनकी नई फिल्म का ऑफिशल ना का वैसे तो अभी पता नहीं चल पाया है, हालांकि कई लोगों का कहना है कि यह “आशिकी 3” फिल्म हो सकती है, जो अनुराग बसु द्वारा डायरेक्ट की जाएगी। उम्मीद है कि कार्तिक आर्यन की यह फिल्म काफी दमदार लुक वाली होगी, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
