Potli Clutch Bags
Potli Clutch Bags Credit: Instagram/Karisma Kapoor/Kareena Kapoor

Potli Clutch Bags: अगर आप आने वाली शादियों में अपने लुक को हटके दिखाना चाहती हैं तो उसके लिए ड्रेसेज तो हैं ही, इस बार आप अपनी एक्सेसरी बदल कर देखिए। एक्सेसरी में बैग, क्लच, पर्स का बड़ा योगदान है। तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसे 7 शानदार पर्स, क्लच और पोटली लेकर आए हैं, जिन्हें देखते ही आंटियों का मुंह तो जरूर बंद हो जाएगा। 

Rhinestone Crystal Bag
Rhinestone Crystal Bag/Amazon Credit: Amazon

यह इतना खूबसूरत और हटके है कि जब यह आपके हाथ में रहेगा तो सबकी नजरें आप पर ही होंगी। यह स्पार्कल करने वाला ग्लिटर बैग है, जिसे आप कंधे पर टांग सकती हैं या फिर हाथ में भी पकड़ सकती हैं। यदि आपने सिल्वर टच वाली कोई ड्रेस या साड़ी पहनी है तो यह बहुत सूट करेगी। इसकी खास बात यह है कि इसे आप वेस्टर्न और एथनिक दोनों तरह की ड्रेसेज के साथ कैरी कर सकती हैं। 

Marble Clutch
Marble Clutch/Amazon Credit: Amazon

यह मार्बल क्लच बहुत सुंदर है, जिसे लड़कियां और महिलाएं दोनों इस्तेमाल में ला सकती हैं। यह ब्लैक कलर में भी है लेकिन ऑफ व्हाइट कलर में ज्यादा सुंदर दिखता है। आप इसे गाउन, ड्रेस, वेस्टर्न के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसका हैंडल पर्ल लुक में है तो इसकी खूबसूरती और बढ़ गई है। 

Pearl Bucket Potli
Pearl Bucket Potli/Amazon Credit: Amazon

मोतियों वाला यह बकेट पोटली बैग बहुत सुंदर और क्लासी दिख रहा है। इसका हैंडल और स्ट्रैप भी मोतियों से बना है तो इसकी खूबसूरती कई गुना अधिक बढ़ गई है। इसमें बीच बीच में गोल्डन बीड्स भी लगे हैं, तो इससे इसको लग्जरियस लुक मिल रहा है। 

Boho Denim Clutch
Boho Denim Clutch/Amazon Credit: Amazon

एविल आई एम्ब्रॉइडरी वाला यह क्लच बैग पैच वर्क के साथ बहुत सुंदर है। यह डेनिम पर बना हुआ है और आपके फ्यूजन आउटफिट के साथ मैच कर जाएगा। इसमें मैगनेट बटन क्लोजर है और इसमें पॉलिस्टर की लाइनिंग भी है। इसमें सिल्वर चेन स्ट्रैप भी दिया गया है ताकि आप इसे कंधे पर टांग सकें। 

Metallic Box Clutch
Metallic Box Clutch/Amazon Credit: Amazon

यह मेटैलिक बॉक्स क्लच ब्लैक और मैट गोल्ड शेड में है। इसे आप शादी, पार्टी और कैजुअल आउटिंग के लिए भी कैरी कर सकती हैं। यह हुक एंड लूप क्लोजर में है, जिसमें टाँगने के लिए चेन स्ट्रैप दिया गया है। यह काफी कूल दिखता है। 

Embellished Box Clutch
Embellished Box Clutch/Myntra Credit: Myntra

यह शानदार बॉक्स क्लच पर्पल कलर में है, जिस पर सीक्विन वर्क से एंटीक कार बनी हुई है। इसमें आसानी से मोबाईल फोन भी आ सकता है। शोल्डर स्ट्रैप के साथ ही इसमें हाथ में पकड़ने के लिए हैंडल भी दिया गया है। इसमें 2 मुख्य कम्पार्टमेंट के साथ ट्विस्ट क्लोजर है। 

Gold Fold Over Clutch
Gold Fold Over Clutch/Myntra Credit: Myntra

यह गोल्डन के साथ सिल्वर शेड में भी मिल रहा है। इसमें 1 मुख्य कम्पार्टमेंट के साथ किस क्लोजर है। यह मेटल मटीरियल में है, जिस पर से धूल को हटाने के लिए साफ कपड़े से बस पोंछ देने की जरूरत पड़ती है। इसे पकड़ने के लिए एक राउन्ड हैंडल दिया गया है, जिस पर स्टोन्स लगे हुए हैं। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...