Potli Clutch Bags: अगर आप आने वाली शादियों में अपने लुक को हटके दिखाना चाहती हैं तो उसके लिए ड्रेसेज तो हैं ही, इस बार आप अपनी एक्सेसरी बदल कर देखिए। एक्सेसरी में बैग, क्लच, पर्स का बड़ा योगदान है। तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसे 7 शानदार पर्स, क्लच और पोटली लेकर आए हैं, जिन्हें देखते ही आंटियों का मुंह तो जरूर बंद हो जाएगा।
राइनस्टोन क्रिस्टल बैग

यह इतना खूबसूरत और हटके है कि जब यह आपके हाथ में रहेगा तो सबकी नजरें आप पर ही होंगी। यह स्पार्कल करने वाला ग्लिटर बैग है, जिसे आप कंधे पर टांग सकती हैं या फिर हाथ में भी पकड़ सकती हैं। यदि आपने सिल्वर टच वाली कोई ड्रेस या साड़ी पहनी है तो यह बहुत सूट करेगी। इसकी खास बात यह है कि इसे आप वेस्टर्न और एथनिक दोनों तरह की ड्रेसेज के साथ कैरी कर सकती हैं।
मार्बल क्लच

यह मार्बल क्लच बहुत सुंदर है, जिसे लड़कियां और महिलाएं दोनों इस्तेमाल में ला सकती हैं। यह ब्लैक कलर में भी है लेकिन ऑफ व्हाइट कलर में ज्यादा सुंदर दिखता है। आप इसे गाउन, ड्रेस, वेस्टर्न के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसका हैंडल पर्ल लुक में है तो इसकी खूबसूरती और बढ़ गई है।
पर्ल बकेट पोटली

मोतियों वाला यह बकेट पोटली बैग बहुत सुंदर और क्लासी दिख रहा है। इसका हैंडल और स्ट्रैप भी मोतियों से बना है तो इसकी खूबसूरती कई गुना अधिक बढ़ गई है। इसमें बीच बीच में गोल्डन बीड्स भी लगे हैं, तो इससे इसको लग्जरियस लुक मिल रहा है।
बोहो डेनिम क्लच

एविल आई एम्ब्रॉइडरी वाला यह क्लच बैग पैच वर्क के साथ बहुत सुंदर है। यह डेनिम पर बना हुआ है और आपके फ्यूजन आउटफिट के साथ मैच कर जाएगा। इसमें मैगनेट बटन क्लोजर है और इसमें पॉलिस्टर की लाइनिंग भी है। इसमें सिल्वर चेन स्ट्रैप भी दिया गया है ताकि आप इसे कंधे पर टांग सकें।
मेटैलिक बॉक्स क्लच

यह मेटैलिक बॉक्स क्लच ब्लैक और मैट गोल्ड शेड में है। इसे आप शादी, पार्टी और कैजुअल आउटिंग के लिए भी कैरी कर सकती हैं। यह हुक एंड लूप क्लोजर में है, जिसमें टाँगने के लिए चेन स्ट्रैप दिया गया है। यह काफी कूल दिखता है।
एमबेलिश्ड बॉक्स क्लच

यह शानदार बॉक्स क्लच पर्पल कलर में है, जिस पर सीक्विन वर्क से एंटीक कार बनी हुई है। इसमें आसानी से मोबाईल फोन भी आ सकता है। शोल्डर स्ट्रैप के साथ ही इसमें हाथ में पकड़ने के लिए हैंडल भी दिया गया है। इसमें 2 मुख्य कम्पार्टमेंट के साथ ट्विस्ट क्लोजर है।
गोल्ड फोल्ड ओवर क्लच

यह गोल्डन के साथ सिल्वर शेड में भी मिल रहा है। इसमें 1 मुख्य कम्पार्टमेंट के साथ किस क्लोजर है। यह मेटल मटीरियल में है, जिस पर से धूल को हटाने के लिए साफ कपड़े से बस पोंछ देने की जरूरत पड़ती है। इसे पकड़ने के लिए एक राउन्ड हैंडल दिया गया है, जिस पर स्टोन्स लगे हुए हैं।
