mira showed attitude again: इस बार भी मीरा का अंदाज़ कुछ अलग ही था। उनके हाव-भाव और बोलने के तरीके में एक खास तरह का कॉन्फिडेंस और ऐटिट्यूड झलक रहा था, जिसने सबका ध्यान खींचा। उनका यह रवैया कई लोगों को अच्छा नहीं लगा।
कई लोगों ने उनके इस बर्ताव को जरूरत से ज्यादा घमंड भरा बताया। ऐसा लग रहा था जैसे वो खुद को सबसे बेहतर समझती हैं।

