मीरा कपूर का हॉलीडे लुक कर देगा आपको दीवाना, फॉलो करें ये टिप्स: Mira Kapoor Looks
Mira Kapoor Looks

Mira Kapoor Looks: बाॅलीवुड एक्टर शाहिद कपूर जितने फिट हैं उनकी पत्नी मीरा राजपूत कपूर उतनी ही स्टाइलिश हैं। मीरा अपने पहनावे के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं, यही कारण है कि लाखों लोग उनके फैशन एस्थेटिक से प्यार करते हैं। बात चाहे शादी फंक्शन की हो या फिर हाॅलीडे की, मीरा हमेशा ही बेहद स्टाइलिश कपड़ों में नजर आती हैं। मीरा को ट्रैवलिंग का शौक है और इस दौरान वह अपने आउटफिट्स को बेहद सावधानी से चुनती हैं। वह ट्रेवल के दौरान बहुत ही कलरफुल और कंफर्टेबल आउटफिट्स वियर करती हैं। अगर आप भी हाॅलीडे प्लान कर रही हैं और अलग दिखना चाहती हैं तो आप भी मीरा राजपूत के इस समर कूल अंदाज को फॉलो कर सकती हैं।

यह भी देखे-फैशन के मामले में बनना है ऑलराउंडर तो रुबीना के राज जानें, आप भी दिखेंगी हाॅट: Rubina Outfits

Mira Kapoor Looks : सिंपल एंड सोबर लुक

मीरा हमेशा से ही नए ब्रांड ट्राई करने की कोशिश करती हैं। साथ ही वह कोशिश करती हैं कि हमेशा उनका लुक नया हो। हाल ही में सिंगापुर ट्रिप पर गई मीरा ने एक बहुत ही सिंपल फुल स्लीव व्हाइट एंड येलो मिनी ड्रेस वियर किया। इस ड्रेस के साथ मीरा ने पोनी टेल बनाई। साथ में पर्ल स्टर्डस वियर किए। उन्होंने कंफर्टेबल शूज को चुना, जिससे वह आराम से घूम पाएं। मीरा का यह सिंपल लुक आप भी अपना सकती हैं।

कूल समर लुक

अगर आप भी मीरा की तरह एक ही समय पर सिंपल और स्टाइलिश दोनों दिखना चाहती हैं तो यह लुक कैरी कर सकती हैं। ट्यूब टाॅप के साथ मीरा ने बहुत ही लाइट फैब्रिक की पेंट और मैचिंग कोट वियर किया है। इसके साथ उन्होंने मेकअप भी बहुत ही मिनिमम चुना। आप चाहे तो किसी डिजाइनर ब्रान्ड से इसे ले सकती हैं। नहीं तो आप इसे खुद स्टिच भी करवा सकती हैं।

बेसिक को चुनें, स्टाइलिश दिखें

मीरा का यह लुक हाॅलीडे के लिए परफेक्ट है। प्रिंटेड पैंट के  साथ क्रॉप्ड व्हाइट शर्ट का कॉम्बिनेशन बेहद शानदार है। पैंट का इक्त प्रिंट इन दिनों काफी ट्रेंडिंग भी है। मीरा का यह लुक न सिर्फ हाॅलीडे के लिए बल्कि डेट ब्रंच के लिए भी सूटेबल है। यह दिखने में एलिगेंट है और वियर करने में कंफर्टेबल भी।

कलर के साथ खेलना सीखें

जरूरी नहीं है कि हाॅट दिखने के लिए आप बहुत रिवीलिंग कपड़े ही पहनें। अगर आप कपड़ों के रंग का सही चुनाव करते हैं तो भी आपका लुक निखर जाएगा। जैसे मीरा का यह ग्रीन एंड ब्लैक का कलर कॉम्बिनेशन है। सी ग्रीन कलर के क्राॅप टाॅप के साथ मीरा ने सिंपल ब्लैक हाई वेस्ट पैंट वियर की है। मीरा का यह लुक आप भी फॉलो कर सकती हैं।

ऑल ब्लैक लुक, हमेशा परफेक्ट

ब्लैक एक ऐसा रंग है जो हमेशा ही सब पर अच्छा लगता है। ब्लैक कलर लगभग हर रंग के साथ अच्छा कॉम्बिनेशन माना जाता है। लेकिन कभी कभी अलग दिखने के लिए आप ऑल ब्लैक लुक अपना सकते हैं। सच मानें तो यह काॅन्सेप्ट बहुत ही शानदार लगता है और आपको एलिगेंट लुक देगा। जैसे की मीरा ने अपने इस लुक के साथ किया है। मीरा ने स्टाइलिश दिखने के लिए क्लासिक फैशन को चुना। उन्होंने वन शोल्डर बॉडी सूट और वाइड लेग ट्राउजर वियर किए। साथ में न्यूड पंप सेंडल वियर किए। मीरा का यह अंदाज एक शानदार डिनर डेट पर जाने के लिए भी परफेक्ट है।

पोल्का डॉट्स हमेशा फैशन में

पोल्का डॉट्स हमेशा से ही फैशन में रहे हैं। अगर आप भी फैशन ट्रेंड को फॉलो करने वाली महिलाओं में से एक हैं तो आपकी वार्डरोब में भी पोलका डाॅट ड्रेस जरूर होनी चाहिए। पिछले दिनों मीरा जयपुर की सैर पर आईं। इस दौरान उन्होंने पोल्का डॉट्स की यह नूडल स्ट्रेप ड्रेस वियर की। मीरा का यह लुक हाॅलीडे के लिए परफेक्ट है।

मैजेंटा का मैजिक हमेशा करेगा काम

मैजेंटा कलर आपकी हाॅलीडे में नया रंग भर देगा। अगर आप हाॅलीडे पर जा रही हैं तो इस कलर का ड्रेस ले जाना तो बनता ही है। मीरा की यह खाराकापास की वन शोल्डर मिडी ड्रेस हॉलीडे या फिर आउटिंग के लिए अच्छा ऑप्शन है। इसके साथ मीरा ने स्ट्रैपी हील्स सेंडल वियर की। साथ में लाॅन्ग मैजेंटा बालियां पहनीं। यह लुक आपपर भी बहुत अच्छा लगेगा। इस ब्राइट कलर में आपकी फोटोज भी बहुत अच्छी आएंगी।

प्रिंटेड मिनी ड्रेस

हाॅलीडे के लिए या फिर आउटिंग पर जा रही हैं तो प्रिंटेड मिनी ड्रेस साथ होना जरूरी है। मीरा का यह लुक आप भी फॉलो कर सकती हैं। यह ड्रेस दिखने में स्टाइलिश और वियर करने में कंफर्टेबल लगेगी। मीरा के जैसे आप भी प्रिंटेड मिनी ड्रेस विद पफ स्लीव्स चुन सकती हैं। साथ में टैन स्ट्रैपी हील्स वियर करें। यह आउटिंग या फिर लंच ब्रंच के लिए भी परफेक्ट लुक है।  

नाइट लाइफ के लिए कुछ स्पार्क

किसी भी शहर की नाइट लाइफ एंजॉय करना ट्रेवल का सबसे खूबसूरत हिस्सा होता है। इस दौरान आपको कुछ ऐसा वियर करना चाहिए, जिससे यह शाम और भी खूबसूरत बन जाए। ठीक वैसे ही जैसा की मीरा ने अपनी दुबई ट्रिप पर किया। मीरा ने डिजाइनर अमित अग्रवाल की डिजाइन की मैटेलिक ऑफ शोल्डर टॉप के साथ ब्लैक फ्लेयर्ड लेग पैंट पहनी। मीरा का यह लुक शानदार था। इस ड्रेस में उन्होंने मैटेलिक्स को ओवरबोर्ड किए बिना पहनना है। यह लुक उन लोगों के लिए  परफेक्ट है जो जैज क्लब जाकर पूरी रात डांस करने का प्लान बना रहे हैं।

एक व्हाइट ड्रेस तो बनती है

समर हाॅलीेडे प्लान कर रही हैं तो आपके साथ एक व्हाइट ड्रेस होना तो बनता है। मीरा भी शायद इस बात को फॉलो करती हैं। मीरा व्हाइट कलर को पूरी इंपोर्टेंस देती हैं। मीरा का व्हाइट शाॅर्ट स्कर्ट, विद ट्यूब टाॅप और शर्ट आपके हाॅलीेडे वियर को नए स्टेप पर पहुंचा देगा। साथ में पहने एक खूबसूरत ही हैट और आप तैयार हैं ढेर सारी पिक्चर क्लिक करवाने के लिए।

जंपसूट जरूर करें ट्राय

ट्रेवल और हाॅलीडे के दौरान आरामदायक कपड़े पहनना जरूरी है। ऐसे में अपने साथ एक जंपसूट ले जाना न भूलें। इससे कई फायदे हैं। एक तो यह आपको आराम देगा, दूसरा यह आपको डिफरेंट लुक भी देगा, तीसरा यह कि इन दिनों जंपसूट काफी ट्रेंड में है तो इसे वियर करके आप स्टाइलिश भी लगेंगी। कोशिश करें कि आप ब्राइट कलर के जंपसूट वियर करें। साथ में स्टेटमेंट एक्सेसरीज चुनें।   

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...