Mira Rajput Outfits: अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं। मीरा राजपूत असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश और खूबसूरत हैं। और किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नही दिखती हैं। मीरा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है, और आए दिन अपने फैंस के बीच वेस्टर्न से लेकर एथेनिक तक हर तरह के लुक्स शेयर करती रहती हैं। मीरा राजपूत का फैशन स्टाइल किसी हीरोइन से कम नहीं है। और चाहे तो आप भी मीरा से कुछ फैशन टिप्स ले सकती हैं। आइए मीरा के वार्डरोब से कुछ फैशन टिप्स जानते हैं।
Also read : नई ब्राइड्स शादी बाद इन सेलिब्रिटीज की तरह स्टाइल कर सकती हैं, हैवी साड़ियां: Celebrities Heavy Saree Looks
मीरा राजपूत के सुपर स्टाइलिश वार्डरोब से ले सकती हैं, आउटफिट इंस्पिरेशन : Fashion Lookbook By Mira Rajput
मीरा का ब्लिंगी को-ऑर्ड-सेट
मीरा राजपूत इस लुक में काफी खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश नजर आ रही हैं। मीरा ने इस लुक में थ्री पीस को-ऑर्ड-सेट को क्रॉप टॉप, स्लीट स्कर्ट और क्रॉप जैकेट के साथ कैरी किया है। मीरा का ये खास लुक नाइट या इवनिंग कॉकटेल पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए मीरा ने मैचिंग स्टड इयररिंग्स, स्मोकी न्यूड मेकअप, मैसी पोनीटेल हेयर स्टाइल और खास हैंड बैग को स्टाइलिश तरीके से एक्सेसराइज किया।
मीरा का बार्बी स्टाइल हैवी शरारा
मीरा राजपूत ने इस लुक में न्यूड कलर के खूबसूरत शरारा सेट को कंट्रास्ट ग्रीन कलर की बेहद खूबसूरत ज्वेलरी के साथ कैरी किया है। मीरा के शरारा सेट का डिजाइन काफी अलग और खूबसूरत नजर आ रहा है। इस तरह के शरारा सेट आजकल काफी ट्रेंड कर रहे हैं और शादी पार्टी फंक्शन जैसे इवेंट्स पर स्टाइल किए जा सकते हैं। मीरा ने लुक को ग्लोइंग मेकअप और क्लीन हेयर स्टाइल से कंप्लीट किया।
मीरा की समर स्पेशल कलरफुल ड्रेस
मीरा राजपूत ने इस लुक में समर परफेक्ट कलरफुल ड्रेस को बहुत ही कैजुअल और सिंपल तरीके से स्टाइल किया है। मीरा की ये खास फ्लोई ड्रेस उन्हें काफी स्टाइलिश और फैशनेबल लुक देने के साथ साथ काफी लाइट और कंफर्टेबल है। इस तरह की कंफर्टेबल और लाइट वेट ड्रेसेज समर्स में स्टाइल करने का बेहतरीन ऑप्शन हो सकती हैं। मीरा ने इस लुक को कैजुअल रखा है जिसमें उन्होंने हाई पोनीटेल और फ्लैट्स से लुक को कंप्लीट किया है। आप भी मीरा का ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
मीरा की खूबसूरत रॉयल ब्लू साड़ी
मीरा राजपूत के एथेनिक लुक्स सोशल मीडिया पर काफी पसंद किये जाते हैं। इस साड़ी लुक में भी मीरा काफी खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं। इस लुक में मीरा राजपूत ने गोल्डन बॉर्डर प्लेन ब्लू साड़ी को हैवी वर्क डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी किया है। मीरा ने इस साड़ी लुक को मिनिमल ज्वेलरी जैसे कंगन और खूबसूरत डायमंड नेक पीस के साथ स्टाइल किया है। आप भी मीरा का ये साड़ी लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
मीरा की मल्टीकलर स्ट्राइप्स ड्रेस
मीरा राजपूत अक्सर अपने बोल्ड फैशनेबल लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का कारण बनी रहती हैं। स्टाइलिश वेस्टर्न ड्रेसेज में वे किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नही लगती हैं। इस लुक में मीरा ने बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत स्लिट ड्रेस को कैरी किया है। जिसे किसी भी पार्टी या कॉकटेल नाइट में कैरी किया जा सकता है। मीरा ने इस स्टाइलिश आउटफिट को मिनिमल पर्ल डिजाइन इयररिंग्स और ग्लोइंग पिंक मेकअप के साथ कंप्लीट किया है।
