Mistakes during Sex
Mistakes during sex

Mistakes during sex: ‘सेक्स’ केवल एक शारीरिक प्रक्रिया ही नहीं है, बल्कि यह रिश्ते में प्यार और मजबूती लाने के लिए भी जरूरी है। इसका रिश्ते के अलावा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों पर असर पड़ता है। हमेशा ही कपल की सेक्स लाइफ खराब होने के लिए पुरुषों को ही दोषी माना जाता है, लेकिन कई बार महिलाएं भी सेक्स के दौरान अपनी गलतियों से पुरुषों को टर्न ऑफ कर देती हैं, जिसकी वजह से उनके बीच सेक्स होने के बजाए लड़ाई शुरू हो जाती है।

Mistakes during Sex
Not mentioning your choice

पुरुषों को अच्छा लगता है कि उनकी पार्टनर उन्हें उनकी पसंद के बारे में बताए और उनकी तारीफ करें। पार्टनर के पास आने पर खुशी दिखाएँ और सेक्स के लिए उत्साहित रहें, साथ ही पार्टनर को खुलकर अपनी पसंद बताएं। लेकिन जब उनकी पार्टनर सेक्स के दौरान उनका साथ नहीं देती हैं तो उन्हें इस तरह से अपने पार्टनर को देखकर गुस्सा आता है और उनका सेक्स का मूड पूरा खराब हो जाता है। इसलिए आप ऐसी गलती करने से बचें, पार्टनर के करीब आने पर खुशी जाहिर करें और खुश रहें, ताकि आपके बीच का प्यार और ज्यादा गहरा हो।

no to sex
Always saying no to sex

आमतौर पर ऐसा होता है कि सेक्स के लिए हमेशा पति ही अपनी पत्नी को मनाते हैं और ज्यादातर महिलाएं सेक्स के लिए ना ही करती हैं, लेकिन पति-पत्नी के रिश्ते में हमेशा ऐसा करना सही नहीं है। आपका हमेशा ऐसा करना आपके रिश्ते के लिए खतरनाक हो सकता है और इससे पति-पत्नी के बीच दूरी भी आ सकती है।

something new
Refusing to try something new

कुछ महिलाओं की आदत होती है कि वे सेक्स में कुछ नया ट्राई करने से कतराती हैं। यहाँ तक कि पति अगर कोशिश भी करते हैं तो वे पति को मना कर देती हैं और उन्हें इसके लिए अजीब-अजीब बातें भी सुनाती हैं। इसलिए, आप यह बात समझें कि आप अपनी गलतियों से पति का मूड टर्न ऑफ करती हैं और उन्हें खुद से दूर करने का काम करती हैं, जो कि सही नहीं है।

सेक्स के दौरान कई बार महिलाएं अपने अन्दर के उत्साह को दबाए रखती हैं। उनको लगता है कि अगर वे अपनी इच्छा जाहिर करेंगी तो पुरुष साथी कुछ गलत न समझ ले। लेकिन महिलाओं की ये सबसे बड़ी सेक्स मिस्टेक्स है, उनके ऐसा करने से पुरुष साथी को लगता है कि उनकी पार्टनर सिर्फ फॉर्मेलिटी निभाती है। इसकी वजह से आपके रिश्ते में गर्माहट कम हो जाती है और सेक्स भी बोरिंग हो जाता है।

appreciating
Not appreciating your partner

पुरुष साथी अपनी महिला पार्टनर को आनंद की चरम सीमा तक पहुंचाने के लिए कई अलग-अलग तरह की कोशिश करते हैं, ताकि उन्हें अच्छा फील हो। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर की सराहना करने के बजाए उनकी कमी बताने लगती हैं तो पार्टनर का मूड सेक्स करने का नहीं करता है। ऐसा करने के बजाए उन्हें बताएं कि उनके प्यार से आपको कैसी अनुभूति हो रही है, ताकि वे अगली बार आपको खुश करने के लिए कुछ नया करें।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...