Bedroom Looks
Bedroom Looks

Bedroom Looks: आप अपने बेडरूम को क्लासिक और कोजी लुक देना चाहती हैं ताकि आप जब भी थककर इस कमरे में आएं तो आपको सुकून मिले। अगर आप सोच रही हैं कि इसके लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ेगी तो आप गलत हैं। अपने बेडरूम में वॉर्मनेस लाने और कोजी लुक ऐड करने के लिए आपको क्रिएटिव होने की जरूरत है। आप अपने बजट के अंदर बिना ज्यादा पैसे खर्च किए अपने बेडरूम को कोजी मेकओवर दे सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे। 

Bedroom Looks-Layered Look in Bedroom
Layered Look in Bedroom

मैचिंग बेडिंग लुक रहने दें। लोकल दुकानों पर जाएं और  जयपुर हैंड ब्लॉक प्रिंटेड क्विल्ट लाएं। आप चाहें तो अपनी मां की पुरानी कांथा थ्रो का इस्तेमाल भी अपने बेड पर कर सकती हैं। कन्ट्रैस्ट प्रिंट में दो पतली रजाई या कॉटन क्विल्ट को एक साथ बिछाना रिलैक्सिंग और अट्रैक्टिव दोनों लुक देता है। यूं तो ये ऑनलाइन भी मिल जाएंगे लेकिन एक बार लोकल मार्केट में पता कर लेना सही रहेगा।

Warm Lighting in Bedroom
Warm Lighting in Bedroom

आपके बेडरूम के मूड को तुरंत बदल सकती है वॉर्म लाइटिंग। कूल व्हाइट ट्यूबलाइट को वॉर्म कलर के  एलईडी बल्ब या स्ट्रिंग लाइट से बदलें। फैब्रिक शेड वाला एक छोटा सा बेडसाइड लैंप भी रात के समय आपके बेडरूम के माहौल को बदलने की क्षमता रखता है। आप चाहें तो फेयरी लाइट भी लगा सकती हैं या पुराने टेबल लैंप पर नया शेड लगा लें। फेयरी लाइट तो 100 रुपये में भी मिल जाएगी। 

Low seating in Bedroom
Low seating in Bedroom

फ्लोर कुशन या कुशन के साथ छोटा मुड्ढा, स्टूल या जूट रग आपके बेडरूम को परफेक्ट कोजी लुक दे सकता है। यह एक कोजी रीडिंग कॉर्नर या देर रात चाय चैट के लिए जगह बना सकता है, जहां आप रिलैक्स हो सकती हैं। इस तरह के स्टूल या मुड्ढा आपको 300 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। 

दीवार को कई फोटो से सजाने या फिर महंगी चीजें लटकाने की जगह दुपट्टा, पुरानी कढ़ाई वाली शॉल या पैचवर्क का टुकड़ा लटकाने से बेडरूम को एलीगेंट और कोजी लुक मिल सकता है। इसके लिए अपनी मां या दादी, नानी से पूछें। शायद उनके ट्रंक में ऐसा कोई फैब्रिक आपको मिल जाए।

एक रिलैक्सिंग बेडरूम का सिर्फ अच्छा दिखना जरूरी नहीं है, यहां की खुशबू भी अट्रैक्टिव होनी चाहिए। ज्तेज खुशबू वाले रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल न करें। इसकी जगह धूप, चंदन की अगरबत्ती या सूखे गुलाब की पंखुड़ियों और लौंग को बेडरूम में रखें। ये काफी कम कीमत में आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे। 

Plants in Bedroom
Plants in Bedroom

एक छोटा तुलसी का पौधा, पुरानी कांच की बोतल में मनी प्लांट की कटिंग जैसी हरियाली बेडरूम को जीवन दे सकती है। आपको बेडरूम में जंगल उगाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप अपने पड़ोसियों या रिश्तेदारों की मदद ले सकती हैं, उन से कटिंग ले सकती हैं। 

Window Styling in Bedroom
Window Styling in Bedroom

परदे तो खिड़की पर लटके हुए हैं, हटके लुक के लिए वहां एक सॉफ्ट कॉटन साड़ी लटकाएं। चाहें तो कुर्सी पर एक पुराना शॉल लपेट दें। हमारे घर में कपड़ों की कमी नहीं है, बस उनका क्रिएटिव रूप से इस्तेमाल करके एक बेरंग कॉर्नर को अट्रैक्टिव और रिलैक्सिंग कॉर्नर में बदला जा सकता है।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...