Ayurvedic Drinks
Ayurvedic Drinks

Ayurvedic Drinks: बैली फैट आज के समय में न सिर्फ ब्यूटी से जुड़ी समस्या है, बल्कि यह कई गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकती है। पेट की चर्बी घटाना आसान नहीं होता, लेकिन अगर सही आहार, नियमित व्यायाम और आयुर्वेदिक उपायों को अपनाया जाए, तो यह काम मुश्किल नहीं है। आयुर्वेद में कई ऐसे घरेलू नुस्खे बताए गए हैं जो पाचन शक्ति बढ़ाकर, मेटाबॉलिज्म को तेज कर पेट की चर्बी कम करने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं कुछ असरदार आयुर्वेदिक ड्रिंक्स के बारे में:

एक गिलास पानी में एक चम्मच जीरा रातभर भिगो दें। सुबह इस पानी को उबालें और खाली पेट पी लें। यह पाचन को सुधारता है और चर्बी को कम करता है।

एक चम्मच अजवाइन को रातभर एक गिलास पानी में भिगो दें। सुबह इसे उबालकर छान लें और खाली पेट पी लें। यह गैस, अपच और पेट की चर्बी के लिए लाभकारी है।

एक इंच दालचीनी की छड़ी और एक काली इलायची की फली को पानी में उबालें। बिना चीनी मिलाए इस चाय को छानकर पी लें। यह चाय ब्लड शुगर को कंट्रोल करती है और फैट बर्न करने में मदद करती है।

15 ग्राम सूखा त्रिफला रातभर एक गिलास पानी में भिगो दें। सुबह 10 मिनट तक उबालें और छानकर पी लें। त्रिफला शरीर को डिटॉक्स करता है और चर्बी को गलाने में मदद करता है।

Ayurvedic Drinks
fenugreek seeds

एक चम्मच मेथी दाना रातभर एक कप पानी में भिगो दें। सुबह उबालकर छान लें और गुनगुना पी लें। यह शुगर लेवल को नियंत्रित करता है और पेट की चर्बी घटाता है।

एक चम्मच अलसी के बीज एक गिलास पानी में डालकर 5 मिनट तक उबालें। फिर छानकर गुनगुना पी लें। यह ओमेगा-3 फैटी एसिड का अच्छा स्रोत है और वजन घटाने में मदद करता है।

ताजा एलोवेरा की पत्ती से उसका पारदर्शी गूदा निकालें, उसे ब्लेंड कर लें। चाहें तो थोड़ा पानी मिलाकर पी सकते हैं। यह पेट साफ करता है और वजन कम करने में सहायक है।

Aloe vera Juice
Aloe vera Juice

आधा चम्मच ग्रीन टी पत्ती को एक कप गर्म पानी में 10-15 मिनट तक डुबोएं और फिर पी लें। यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है और फैट बर्निंग को तेज करती है।

इन ड्रिंक्स का सेवन करते समय ध्यान रखें कि इन्हें रोज़ खाली पेट या दिन की शुरुआत में लेना अधिक प्रभावी होता है। हालांकि, हर किसी की शरीर प्रकृति (वात, पित्त, कफ) अलग होती है, इसलिए कोई भी ड्रिंक नियमित रूप से अपनाने से पहले एक बार किसी आयुर्वेदाचार्य या डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें, खासकर यदि आप किसी स्वास्थ्य समस्या या दवाओं का सेवन कर रहे हों। साथ ही, इन पेयों का असर तभी दिखाई देगा जब इन्हें संतुलित आहार और नियमित व्यायाम के साथ जोड़ा जाए।

आयुर्वेदिक ड्रिंक्स न केवल वजन घटाने में मदद करते हैं बल्कि भूख को कम करने, मेटाबॉलिज्म को सुधारने, तनाव को कम करने और इंसुलिन सेंसिटिविटी बढ़ाने में भी कारगर हैं।

राधिका शर्मा को प्रिंट मीडिया, प्रूफ रीडिंग और अनुवाद कार्यों में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा पर अच्छी पकड़ रखती हैं। लेखन और पेंटिंग में गहरी रुचि है। लाइफस्टाइल, हेल्थ, कुकिंग, धर्म और महिला विषयों पर काम...