Wedding Jewellery: आपकी शादी होने वाली है और आपने अपने लिए हर ड्रेस चुन ली है लेकिन बात जब जूलरी की आई है तो आपने ज्यादा सोचा नहीं है। जबकि सच तो यह है कि जितना जरूरी अपनी शादी के लिए लहंगा और साड़ी चुनना है, उतना ही जरूरी उनके साथ पहनने वाली जूलरी भी चुनना है। इतने सारे डिजाइन, ट्रेंड और ऑप्शन होने के बावजूद हमें यह समझ ही नहीं आता है कि हमें अपनी शादी की साड़ी या लहंगे के साथ किस तरह की जूलरी लेनी चाहिए। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम शादी के लिए जूलरी लेने के लिए 6 जरूरी टिप्स और ट्रिक्स लाए हैं।
जानें क्या है ट्रेंड में?
इस साल जूलरी में कौन से डिजाइन और मेटल ट्रेंड में हैं, इसके बारे में जानना जरूरी है। सच कहा जाए तो अभी विंटेज पीसेज और हेरिटेज जूलरी ट्रेंड में है। तो अपने लहंगे या साड़ी के लिए हेरिटेज जूलरी चुनिये। अगर आपकी दादी या नानी की जूलरी पहले से आपके पास है, तो आप उसे आसानी से पहन सकती हैं।
एक के बजाय दो अलग-अलग पीस चुनें
अगर आप मिनिमलिस्ट हैं और आपको डेलीकेट जूलरी पीसेज पसंद आते हैं, तो यह टिप आपके लिए है। दो अलग-अलग खूबसूरत नेकलेस खरीदें जिन्हें रॉयल लुक के लिए लेयर किया जा सकता है। सच कहें तो हेवी नेकलेस से दूर रहें। लाइट पीसेज को आप शादी के बाद विभिन्न मौकों के लिए अलग-अलग भी पहन सकती हैं।
नेकलाइन के बारे में सोचें
शादी के लिए जूलरी चुनते समय अपनी शादी के लहंगे या साड़ी की नेकलाइन के बारे में सोचें। अगर आपके ब्लाउज की नेकलाइन स्क्वायर है, तो पिक्चर परफेक्ट दिखने के लिए चोकर पहनें या अगर डीप वी नेक है, तो आप अपनी नेकलाइन को उभारने के लिए लेयर्ड नेकलेस चुन सकती हैं। दूसरी ओर, यदि आप हाई नेक के साथ सिलूएट नेकलाइन वाला ब्लाउज पहन रही हैं, तो आप हेवी नेकलेस की जगह सिर्फ इयररिंग्स पहन सकती हैं।
कम ही ज्यादा है
जब अपनी शादी के लिए जूलरी चुनने की बात आती है, तो ट्रेंडिंग और दूसरों की बातों से प्रभावित होना आसान है। यदि आप मिनिमलिस्ट हैं, तो जान लें कि कम हमेशा बेहतर होता है। अगर आप हेवी लहंगा या वेडिंग गाउन पहन रही हैं, तो कम जूलरी पहनें। हेयर एक्सेसरीज, डायमंड इयररिंग्स, डायमंड नेकलेस, ब्रेसलेट और मैचिंग रिंग जैसे स्टेटमेंट पीस चुनें।
सही मेटल चुनें
हमें यकीन है कि आप गोल्डन लहंगे के साथ सिल्वर जूलरी पहनकर अपनी वेडिंग ड्रेस की चमक खराब नहीं करना चाहेंगी। अपनी शादी के दिन शानदार दिखने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप गोल्ड और सिल्वर को एक साथ न पहनें। अगर आप व्हाइट कलर का वेडिंग गाउन पहन रही हैं, तो व्हाइट गोल्ड, डायमंड और प्लेटिनम चुनें। यदि आप ऑरेंज, रेड और पिंक जैसे डार्क कलर की ड्रेस पहन रही हैं, जिन पर गोल्ड एम्ब्रॉइडरी वर्क है, तो गोल्ड जूलरी चुनें।
जूलरी लेते समय अपनी पसंद पर भरोसा करें
किसी स्टाइलिस्ट से बात करें, किसी दोस्त से सलाह लें या अपने परिवार की सलाह लें, लेकिन सबसे बढ़कर अपने दिल पर भरोसा करें और अपने दिल के आधार पर चुनें कि आप अपने खास दिन पर क्या पहनना चाहती हैं। कई बार ज्यादा लोगों से सलाह लेना भारी पड़ सकता है और उलझन पैदा कर सकता है। इसलिए अपनी रिसर्च, स्किन टोन, शादी के जोड़े और मेकअप के हिसाब से जूलरी को शॉर्ट लिस्ट करें।
