Importance of Parent’s Support: बच्चों के लिए माता-पिता का साथ, उनका प्यार और उनका समर्थन ही उनके सफल जीवन का मन्त्र है। माता-पिता का अपने बच्चों के साथ समय बिताना उनके शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास के लिए बहुत जरुरी है। इससे बच्चों को सुरक्षा और प्यार का अहसास होता है। बच्चे अपने माता-पिता से बातचीत करना सीखते हैं, समाज में रह कर कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए इसकी सीख भी उन्हें माता-पिता से ही मिलती है। बच्चों के सामाजिक कौशल में वृद्धि होने की सबसे बड़ी वजह हैं माता-पिता जो उनके साथ हर परिस्तिथि में खड़े रहते हैं। माता-पिता का साथ ही बच्चों को सही-गलत का ज्ञान कराता है। इस अनमोल समय में बच्चों को मूल्य, संस्कार और जीवन के महत्वपूर्ण पाठ सिखाए जा सकते हैं।
इसके अलावा बच्चों को खेल, पढ़ाई और दूसरी जरुरी गतिविधियों में शामिल करते हुए उनकी रचनात्मकता और समस्या सुलझाने की क्षमता बढ़ाने का काम भी माता-पिता ही बखूबी कर पाते हैं।
अनुशासन

जब माता-पिता अपने बच्चों को हर दिन थोड़ा समय देने लगते हैं , तब उनके बच्चों के अंदर अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना आती है। वे यह समझने लगते हैं कि समय का सदुपयोग किया जाना जरुरी है। इस तरह बच्चे हर काम में सफल होने के लिए पूरी मेहनत करते हैं।
रिश्तों में मजबूती
माता-पिता और बच्चों के बीच 20 मिनट का समय बिताना रिश्तों को मजबूत करता है। जब बच्चों को अपने माता-पिता से प्यार और समर्थन मिलता है, तो उनका विश्वास और रिश्ते में मजबूती आती है। यह उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव भी लाता है।
मानसिक शान्ति
जो माता-पिता अपने बच्चों को हर दिन समय देते हैं, उनके बच्चों में मानसिक शांति बनी रहती है। ऐसे बच्चे तनावरहित जीवन जीते हैं क्योंकि उन्हें पता होता है कि वे अकेले नहीं हैं और उनके पास माता पिता का समर्थन है। यह उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
बेहतर दृष्टिकोण
माता-पिता के साथ समय बिताने से बच्चों में जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण तेज़ी से विकसित होने लगता है। इस तरह बच्चे अपनी समस्याओं को अवसर के रूप में देखते हैं और जीवन में चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
सामाजिक विकास
मात्र 20 मिनट का समय बच्चों को सिखाता है कि कैसे दूसरों के साथ अच्छे और सकारात्मक रिश्ते बनाए रखें। माता पिता के साथ समय बिताकर वे बेहतर तरीके से अपने भावनाओं और विचारों को साझा करना सीख जाते हैं, जो उन्हें समाज में बेहतर तरीके से घुलने-मिलने में काफी हद तक मदद करता है।
भावनात्मक जुड़ाव
माता-पिता का समर्थन बच्चों को भावनात्मक रूप से स्थिर बनाता है। जब माता-पिता अपने बच्चों के साथ समय बिताते हैं, तो बच्चों में भावनात्मक सुरक्षा का एहसास पनपने लगता है, जो उनकी भावनात्मक स्थिरता में मदद करता है।
चिंता-रहित जीवन

माता-पिता का बच्चों के साथ समय बिताना बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। बच्चों को यह समझ में आने लगता है कि उनके पास अपने डर, परेशानी और चिंता साझा करने के लिए माता-पिता हमेशा साथ हैं। इस समर्थन से बच्चों में पनप रहा डिप्रेशन और चिंता दूर होने लगते हैं, और वे मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं।
