बॉलीवुड थीम और रोमांटिक कपल गेम से हल्दी-मेहँदी में होगी दिल खोल कर मस्ती
आजकल शादी के साथ साथ सभी हल्दी और मेहँदी के कार्यक्रम में भी कुछ न कुछ अलग करना चाहते हैं। इस तरह ये पल यादगार बन जाते हैं।
Haldi-Mehndi Fun Ideas: शादी में धमाल मचाने के लिए हम बहुत उत्साहित रहतें हैं। अगर आप शादी जैसी धूमधाम हल्दी-मेहंदी के फंक्शन में भी करना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत से फन आइडियाज का सहारा लिया जा सकता है। ठीक शादी की तरह हल्दी और मेहंदी जैसी रस्में भी बहुत खास होती हैं। हालांकि ये रस्में पारंपरिक रूप से ही पूरी की जाती हैं, लेकिन इन्हें और भी रोचक और मजेदार बनाने के लिए थोड़ा मस्ती-मज़ाक होना बहुत जरुरी है। अगर आप भी अपनी या अपने किसी ख़ास की हल्दी और मेहंदी वाली रस्मों को शादी जैसा धमाकेदार बनाना चाहते हैं, तो इसके आपको थोड़ा सा क्रिएटिव होना पड़ेगा। आजकल शादी के साथ साथ सभी हल्दी और मेहँदी के कार्यक्रम में भी कुछ न कुछ अलग करना चाहते हैं। इस तरह ये पल यादगार बन जाते हैं।
आपके घर आने वाले मेहमान भी कुछ अलग देखने के साथ हल्दी-मेहँदी को अच्छी तरह एन्जॉय कर पाएंगे।
क्रिएटिव बैकग्राउंड्स

हल्दी और मेहंदी की रस्मों के लिए एक क्रिएटिव बैकग्राउंड तैयार किया जा सकता हैं। इसमें आप ट्विस्ट भी डाल सकते हैं, जैसे- बॉलीवुड थीम , प्रकर्ति से जुड़े नज़ारे, रंग बिरंगे खुशबूदार फूलों से सजा बैकग्राउंड का उपयोग किया जा सकता है। इससे आपकी तस्वीरें और वीडियोज़ बहुत ही खास दिखेंगी। इस तरह के बैकग्राउंड से रस्मों में और मज़ा आएगा।
फन गेम्स
इन रस्मों को मजेदार बनाने के लिए चैलेंजेज़ और फन गेम्स जरूर रखें। जैसे- मेहंदी डिजाइन चैलेंज, हल्दी बैलून चैलेंज भी एक अच्छा गेम हो सकता है, जिसमें हल्दी से भरे बैलून को गुब्बारे की तरह फोड़ने के लिए एक मजेदार मुकाबला रखा जाए। इसके अलावा शादीशुदा जोड़ों को सवालों के जवाब देने वाला गेम भी काफी मज़ेदार रहेगा।
रोमांटिक मूमेंट

सभी कपल अपने शादीशुदा जीवन के एक रोमांटिक या क्यूट मूमेंट के बारे में सभी को बताएं, जो फन या प्रैंक से जुड़ा हुआ हो। ऐसे में एक-दूसरे के बारे में जान कर सबको बहुत मज़ा आएगा और इस गेम को सब लोग अच्छे से एन्जॉय कर पाएंगे। इस गेम से कपल अपने क्यूट मूमेंट को एक बार फिर से जी पाएंगे।
ड्रेस कोड
इस मौके पर आप मेहमानों के लिए एक ड्रेस कोड तय कर सकते हैं। ये ड्रेस कोड फाइनल करने से पहले अपने सभी मेहमानों से बात कर लें, ताकि सबकी सुविधा का ख्याल रखा जा सके। जैसे हल्दी पर रेनबो कलर तय करें, और मेहंदी के मौके पर फ्लोरल कलर रखें। बॉलीवुड थीम पर आधारित ड्रेस कोड भी रख सकते हैं, जहां सभी मेहमान अपनी पसंदीदा बॉलीवुड फिल्म के किरदार की ड्रेस पहन कर आएं।
डांस पार्टी
इन रस्मों को और भी धमाकेदार बनाने के लिए म्यूजिक चैलेंज और डांस पार्टी थीम रख सकते हैं। इसमें एक ट्विस्ट डाला जा सकता है। सभी मेहमानों से चेहरे पर बिना कोई हाव भाव लाए गाने और डांस करने के लिए कहें, जो भी गलती से हाव भाव दिखा दे उसे गेम से निकालें और अंत तक रहने वाले को विजेता बना दें।
फोटो बूथ और बारबेक्यू पार्टी

फोटो बूथ के लिए खुली जगह पर फूलों से सजा कर अलग-अलग तरह के डिज़ाइन बनवाएं। इसके साथ बारबेक्यू का भी इंतज़ाम करें तो आपके आयोजन में चार चांद लग जाएंगे। जब कुछ लोग फोटो बूथ पर मजा कर रहे होंगें, तब बाकी लोगों को इंतज़ार नहीं करना होगा, बाकी लोग बारबेक्यू पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं।
