जब एक लड़की दुल्हन बनती है तो अन्य कई तैयारियों के बीच बेहद खास होती है उसकी मेहंदी। एक दुल्हन की मेहंदी का क्रेज सिर्फ लड़की को ही नहीं होता, बल्कि हर कोई उसकी मेहंदी को देखना चाहता है। इतना ही नहीं, यह भी माना जाता है कि अगर दुल्हन की मेहंदी का रंग जितना गहरा चढ़ता है, उसका होने वाला पति उसे इतना ही प्यार करता है। यूं तो दुल्हन के लिए कई तरह की ब्राइडल मेहंदी के डिजाइन्स पहले से ही हैं, लेकिन अगर आप अपनी मेहंदी को बाकी सबसे अलग और एक यूनिक टच देना चाहती हैं तो ऐसे में उसे पर्सनलाइज्ड कर सकती हैं। वैसे भी इन दिनों मैरिज में लोग पर्सनलाइज्ड आइटम को अधिक महत्व देते हैं तो ऐसे में आपकी मेहंदी भी क्यों ना खास हो। हालांकि, अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप अपनी मेहंदी को दूसरों से अलग व सबसे यूनिक किस तरह बनाएं तो चलिए आज हम आपको इसके कुछ आईडियाज दे रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे-
सबसे प्यारे साथी की तस्वीर
भले ही अब आप एक नए बंधन में बंधने वाली हैं, लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आपके पुराने रिश्ते पीछे छूट गए। आपको अपने घर में बेहद प्यार मिला होगा और अब उनके पीछे छूटने का दुख आपको जरूर होगा। लेकिन आप अपनी मेहंदी में उनकी तस्वीर उकेरकर उनकी यादों को अपने साथ लेकर जा सकती हैं। फिर चाहे बात आपके प्यारे पालतू की ही क्यों ना हो। इस तरह आप अपने सबसे करीबी की तस्वीर अपनी ब्राइडल मेहंदी में बनवाएं और अपनी मेहंदी को खास बनाएं।
मिकी और मिनी की तस्वीर
हम सभी बचपन में मिकी और मिनी का कार्टून देखा करते थे और यकीनन उससे एक जुड़ाव महसूस करते थे। लेकिन अगर आपको अभी मिकी व मिनी जैसे कार्टून देखना पसंद है तो आप उनकी तस्वीर को अपनी मेहंदी में बनवा सकती हैं। इस तरह आप अपनी मेहंदी में अपने बचपन की यादों को ताजा कर सकती हैं और उसे सबसे अलग व खास बना सकती हैं।
लिखें अपने प्यार की कहानी
अगर आपकी लव मैरिज है तो यकीनन आपकी प्यार की स्टोरी को जानने के लिए बेहद उत्सुक होगा। ऐसे में आप अपने प्यार की कहानी को भी अपनी मेहंदी का हिस्सा बना सकती हैं। आप अपनी लव स्टोरी के अलावा अपने पार्टनर की उन खासियत को भी लिख सकती हैं, जो आपको बेहद पसंद है। क्यों है ना यह पर्सनलाइज्ड मेहंदी डिजाइन का एक अनोखा आईडिया।
बनवाएं तस्वीर
अगर पर्सनलाइज्ड मेहंदी डिजाइन की बात हो तो यह भी एक अच्छा आईडिया है। आप मेहंदी के बीच में अपनी और अपने पार्टनर की तस्वीर बनवा सकती हैं। आमतौर पर, ब्राइडल मेहंदी में लड़की अपने होने वाले पति का नाम लिखवाती है, लेकिन अगर आप कुछ हटकर करना चाहती हैं तो ऐसे में नाम की जगह तस्वीर बनवाई जा सकती है। 
लिखें तारीख
आपकी भले ही लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज, पहली मुलाकात हमेशा ही यादगार होती है। पहली मुलाकात को अगर आप संजोना चाहती हैं तो ऐसे में पहली मुलाकात की तारीख को अपनी मेहंदी पर लिखवा सकती हैं। इसके अलावा, पहली मुलाकात के किसी खास मूमेंट को भी मेहंदी में उकेरा जा सकता है। यकीन मानिए, यह मेहंदी सिर्फ आपके लिए ही नहीं, बल्कि आपके पार्टनर के लिए भी बेहद खास होगी। 
कुछ अलग कुछ खास
जब आप ब्राइडल मेहंदी बनवा रही हैं तो ऐसे में आप अपनी पसंद के अनुसार कुछ अलग कुछ खास डिजाइन भी बनवा सकती हैं। इसके अलावा, एक ही डिजाइन को मेहंदी में पैटर्न के रूप में बनवा सकती हैं। इस तरह अगर आप मेहंदी बनवाएंगी तो आपका डिजाइन काफी अलग व खास नजर आएगा। 
शादी की रस्में
शादी की रस्मों को लेकर एक लड़की के मन में बेहद उत्साह होता है तो क्यों ना आप जयमाला से लेकर अन्य रस्मों को अपनी मेहंदी में बनवाएं। जब आपके पार्टनर आपकी इस तरह ही मेहंदी को आपके हाथों में देखेंगे तो बस देखते ही रह जाएंगे। वैसे भी यह खास पल हाथों में लंबे समय तक संजोना एक अच्छा आईडिया है। शादी की रस्मों को मेहंदी डिजाइन में बनवाने का ट्रेंड इन दिनों काफी चलन में है।
प्रपोजल का तरीका
जब हमारे मन में किसी के लिए फीलिंग्स होती है तो यही इच्छा होती है कि वह अपने प्रपोज करे और प्यार का रिश्ता ताउम्र के लिए जुड़ जाए। ऐसे में प्रपोजल मूमेंट बेहद ही खास होता है। आपके पार्टनर ने भी आपको जरूर एक अलग तरह से प्रपोज किया होगा और आपको पूरी तरह से चौंका दिया होगा। अब आप उस मूमेंट को अपनी मेहंदी में उकेर अपने पार्टनर को हैरान कर दें। शादी की रस्मों के बीच जब आपकी मेहंदी पर पार्टनर की नजर जाएगी तो यकीनन वह मन ही मन मुस्कुराने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।

सपनों की दुनिया

शादी किसी भी लड़की के जीवन को पूरी तरह से बदल देती है और इसलिए वह अपने नए जीवन को लेकर कई तरह के सपने संजोती है। उसे लगता है कि अब उसकी जिन्दगी में एक बदलाव आएगा और उसका पति उसे कुछ ऐसे ही प्यार करेगा, जैसा बचपन में उन्होंने अलादीन की कहानी में पढ़ा है। ऐसे में अगर आप एक डिफरेंट स्टाइल में पर्सनलाइज्ड मेहंदी बनवाना चाहती हैं तो अलादीन और यास्मीन की तस्वीरें भी मेहंदी में बनवा सकती हैं।

 

यह भी पढ़ें –स्किन से करती हैं प्यार तो ना करें यह मेकअप रिमूविंग मिसटेक्स

मेहंदी के यह डिजाइन्स आपको कैसे लगे?  अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेजें। प्रतिक्रियाओं के साथ ही मेहंदी के अन्य डिजाइन्स भेजने के लिए भी ई-मेल करें- editor@grehlakshmi.com