Celebrities Kanjivaram Looks
Celebrities Kanjivaram Looks

Celebrities Kanjivaram Looks: भारत की पारंपरिक संस्कृति को दर्शाता एथेनिक साड़ी फैशन आजकर के बदलते फैशन दूर में भी सबसे स्टाइलिश और टाइमलेस है। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज और पॉपुलर सेलिब्रिटीज तक सभी ट्रेडिशनल साड़ी लुक्स को स्टाइल करना पसंद करती हैं। ऐसे में बात तमिलनाडु की खास कांजीवरम सिल्क साड़ियों की करें तो ये सेलिब्रिटीज के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर और ट्रेंडी हैं। अगर आप भी किसी खास इवेंट या वेडिंग फंक्शन पर सेलिब्रिटीज की तरह खूबसूरत कांजीवरम साड़ी स्टाइल करना चाहती हैं। तो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के पॉपुलर कांजीवरम साड़ी लुक्स को देख इंस्पिरेशन ले सकते हैं। आइए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के कुछ खास कांजीवरम साड़ी लुक्स पर नजर डालते हैं।

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के सुपर स्टाइलिश ट्रेडिशनल कांजीवरम साड़ी लुक्स देख लें इंस्पिरेशन

पूजा हेगड़े की येलो कांजीवरम

साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का ये खूबसूरत कांजीवरम साड़ी लुक सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है। पूजा ने इस लुक में बेहद खूबसूरत येलो साड़ी को डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी किया है। जिसे आप पूजा की तरह मॉडर्न डायमंड ज्वेलरी और ग्लोइंग मेकअप के साथ खास वेडिंग फंक्शंस पर स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा ब्रेड या बन हेयरस्टाइल के साथ गजरा लगाना न भूलें।

कीर्ति शेट्टी की गोल्डन कांजीवरम

साउथ इंडियन एक्ट्रेस कृति शेट्टी ने इस लुक में बेहद खूबसूरत गोल्डन कलर की सिल्क कांजीवरम साड़ी को
मॉडर्न स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन के साथ कैरी किया है। शिमरिंग गोल्डन फैब्रिक के साथ थिन व्हाइट बॉर्डर इस साड़ी को काफी यूनिक और खूबसूरत लुक दे रहा है। ऐसे में आप वेडिंग सीजन के लिए कुछ खास ट्राई करना चाहती हैं। तो कीर्ति शेट्टी के इस कांजीवरम साड़ी से इंस्पिरेशन लेकर लुक को गोल्डन ज्वेलरी और गजरे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

दीपिका पादुकोण की ब्लू कांजीवरम

अपने हर साड़ी लुक्स में रॉयल महारानी वाइब्स देने वाली खूबसूरत बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का ये कांजीवरम साड़ी लुक फैशन इंडस्ट्री में आइकॉनिक है। इस लुक में दीपिका ने रॉयल ब्लू कलर की खूबसूरत कांजीवरम साड़ी को प्लेन फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है। ऐसे में अगर आप भी खास इवेंट पर दीपिका की तरह आइकॉनिक नजर आना चाहती हैं। तो सटल मेकअप और बन हेयरस्टाइल के साथ ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

आलिया भट्ट की ग्रीन कांजीवरम

बॉलीवुड की गंगूबाई यानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस लुक में बेहद खूबसूरत टील कलर की कांजीवरम साड़ी को कट स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आलिया का ये सिंपल सोबर कांजीवरम साड़ी लुक सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है। इस तरह की लाइट कांजीवरम साड़ियां यंग गर्ल्स के लिए बढ़िया ऑप्शन है। जिसे आप किसी भी खास इवेंट पर स्टाइल कर खूबसूरत नजर आ सकती हैं।

सई पल्लवी की बेबी पिंक कांजीवरम

एथेनिक फैशन क्वीन या खूबसूरत साउथ इंडियन एक्ट्रेस सई पल्लवी अपने कांजीवरम साड़ी लुक्स के लिए सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। ऐसे में सई के इस खूबसूरत कांजीवरम लुक की बात करें। तो उन्होंने बेबी पिंक कलर की बेहद खूबसूरत सिल्क कांजीवरम साड़ी को कट स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन के साथ कैरी किया है। अपने सभी साड़ी लुक्स की तरह सई इस लुक में भी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। ऐसे में आप भी इस तरह की लाइट कलर कांजीवरम साड़ी को गजरे के साथ ट्राई कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...