Face Serums for Hydration: फेस सीरम त्वचा के दाग धब्बों को हटाकर चमकदार बनाने में मदद करता है। इसके लगातार इस्तेमाल से चेहरा खूबसूरत और दागदार नजर आता है, साथ ही रंग भी निखरता है। इसके लगातार इस्तेमाल से चेहरे पर मौजूद दाग धब्बे गायब हो जाते हैं और चेहरा बेदाग नजर आने लगता है। इसकी मदद से पिगमेंटेशन को दूर को भी दूर किया जा सकता है। इसलिए आज हम आपके लिए टॉप 6 5 फेस सीरम लाए हैं, जिन्हें आप ऑन लाइन और सीधे बाजार, दोनों जगह से खरीद सकती हैं।
लॉरियल फेस सीरम

यह एक ऐसा फेस सीरम है, जो काले दाग धब्बों को दूर करके त्वचा की रंगत बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है। यह मेलानिन प्रोडक्शन को कंट्रोल में लाता है, जिससे त्वचा का रंग निखरने लगता है। यह चेहरे पर मौजूद दाग धब्बों को भी दूर करता है। इसमें नियासिनामाइड और ग्लाइ कॉलिक एसिड के गुण हैं, इसके 15 मिली पैक की कीमत 339 रुपये है।
रीकोड ग्लो फेस सीरम

यह फेस सीरम हयालूरॉनिक एसिड और सैक्सीफरगा सरमेंटोसा एक्स्ट्रैक्ट से इंफ्यूज्ड है। यह स्किन टेक्सचर और टोन को सुधारने के साथ ही डैमेज हुई स्किन की भी मरम्मत करता है। तह काले धब्बों और टैनिंग को कम करके स्किन को हाइड्रेशन प्रदान करता है। यह पैराबेन, फैटलेट, सिलिकन फ्री है, जिसे आप दिसपकुंत के बाद 490 रुपये में ले सकते हैं।
द डर्मा कंपनी फेस सीरम

अल्फा अर्बूटिन और नियासिनामाइड जैसे इंग्रेडिएंट्स के साथ आने वाला यह फेस सीरम उम्र के निशान, एक्ने के निशान और मेलासमा को दूर करता है। इसमें मौजूद कोजिक एसिड काले धब्बों और पिगमेंटेशन को दूर करने की क्षमता रखता है। इसके 30 मिली पैक को डिस्काउंट के बाद 439 रुपये में खरीदा जा सकता है।
फॉक्सटेल फेस सीरम

यह फेस सीरम एल एस्कॉर्बिक एसिड और विटामिन ई युक्त है, जो स्किन के के टोन को बराबर करने के साथ ही चमक भी प्रदान करता है। यह स्किन के दाग धब्बों को कम करके रैडिकल डैमेज से सुरक्षा देता है। इसके लगातार इस्तेमाल से चेहरे पर लंबे समय तक ग्लो बना रहता है। इसके 30 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 494 रुपये है।
मिनीमलिस्ट फेस सीरम

नियासिनामाइड और जिंक युक्त यह फेस सीरम ब्लेमिशेज और धब्बों को दूर करता है। इसमें विटामिन बी3 है, जो सीबम लेवल को कम करके स्किन टोन को बराबर करता है। इसके लगातार इस्तेमाल से रोमछिद्रों और धब्बों को कम करने में भी मदद मिलती है। इसके लगातार इस्तेमाल से स्किन की रंगत निखरती है। इसके 30 मिली पैक को 599 रुपये में खरीदा जा सकता है।
प्लम फेस सीरम

यह फेस सीरम विटामिन सी और मैंडेरीन युक्त है, जिसके लगातार इस्तेमाल से स्किन में निखार और रंगत में निखार देखा जा सकता है। यह पिगमेंटेशन और काले दाग धब्बों को दूर कर सकता है। इसका टेक्सचर बहुत हल्का और स्किन में तुरंत अवशोषित होने वाला है। इसके 20 मिली पैक को डिस्काउंट के बाद 494 रुपये में खरीदा जा सकता है।
