Editorial Review
Editorial Review

Editorial Review: मार्च का महीना कई सौगात लेकर आता है। बच्चों की परीक्षाएं खत्म हो जाती हैं और वे नई क्लास में जाने के लिए उत्साहित रहते हैं। इधर गर्मियों की भी शुरुआत हो जाती है, लोग होली के दिन के लिए गुजिया और कांजी बनाने की तैयारी में जुट जाते हैं। मौसम भी इस समय काफी सुहाना होता है, कुछ लोग तो बच्चों को घुमाने 3-4 दिनों के लिए कहीं पहाड़ों पर चले जाते हैं।

लेकिन मार्च जाते-जाते गर्मी इतनी बढ़ जाती है कि बाहर निकलने से पहले खूब सारा सनस्क्रीन लगाना पड़ता है। अगर आप गर्मियों के लिए ब्यूटी टिप्स चाहती हैं तो गृहलक्ष्मी का मार्च वाला अंक जरूर पढ़ें। इस बार गृहलक्ष्मी अपने पाठकों के लिए लेकर आई है, ‘समरब्यूटी स्पेशल। अगर आप यह सोचकर उलझन में हैं कि धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाएं या न लगाएं तो जान लें कि गर्मियों में तेज धूप से चेहरा काफी टैन हो जाता है, जिससे त्वचा पर स्थाई रूप से पिगमेंटेशन की समस्या बन सकती है। इससे बचने के लिए धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं।
विस्तृत जानकारी के लिए लेख पढ़ें। यदि आप कम उम्र में अपने चेहरे पर बोटॉक्स या होंठों पर फिलर करवाना चाहती हैं तो सरोकार जरूर पढ़ें। लेख में आयुर्वेद और सॢजकल तरीकों के अपने-अपने फायदे और नुकसान दोनों बताये गए हैं। इस महिला दिवस पर लेख के माध्यम से जानिए कि ‘मिसेज’ होने का अर्थ क्या है। फिर होली का मौका है तो स्किनकेयर जरूरी हो जाता है। ऐसे में गुलाबजल आपको बड़ा फायदा पहुंचाता है। गुलाबजल के फायदे और इस्तेमाल दोनों के लेख जरूर पढ़ें। होली की आप सभी को खूब सारी शुभकामनाएं।

स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें!
आपकी….
वंदना वर्मा