Drashti Dhami Pregnancy Dress: दृष्टि धामी 22 अक्टूबर 2025 को मम्मी बनी हैं, वो भी एक प्यारी सी बच्ची की। दृष्टि और उनके पति नीरज खेमका ने अपनी बेटी का नाम लीला रखा है। दृष्टि इन दिनों बेहद कम्फर्टेबल और क्यूट कपड़े पहन रही हैं, जो प्रेग्नेंट महिलाओं के साथ ही नई मांओं के लिए बेस्ट हैं। तो फिर देर किस बात की, आइए नजर डालते हैं टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी के 6 खूबसूरत ड्रेसेज पर।
पर्पल साड़ी
दृष्ट की यह पर्पल साड़ी टिशू फैब्रिक में है, जो अभी ट्रेंड में चल रही है। इसका ब्रॉड गोल्डन बॉर्डर और साड़ी का शाइनिंग इफेक्ट इस साड़ी को खूबसूरत लुक दे रहा है। इसके साथ दृष्टि ने मैचिंग पर्पल ब्लाउज पहना है। बड़े साइज के गोल्डन झुमकों के साथ दृष्टि का यह लुक बहुत सुंदर और प्यारा है। सबसे प्यारी चीज माथे पर लगी उनकी बिंदी है। इस लुक को परफेक्ट बनाने के लिए दृष्टि ने अपने बाल बांध कर जूड़ा बनाया है।
ब्लू ड्रेस
यह ब्लू ड्रेस स्लीवलेस लुक में है, जिसे दृष्टि ने प्रेगनेंसी के पहले महीने से लेकर बेटी के जन्म होने के बाद तक पहना है। दरअसल इसी ड्रेस में दृष्टि ने अपनी प्रेगनेंसी यात्रा दिखाई है और वो भी एक ही जगह पर शूट करके। इस ड्रेस को देखने से ही लग रहा है कि यह काफी कम्फर्टेबल है क्योंकि यह हाई क्वालिटी हॉजियरी फैब्रिक की है।
व्हाइट लॉन्ग ड्रेस
दृष्टि की यह व्हाइट ड्रेस लॉन्ग होने के साथ ही लूज पैटर्न में भी है। यह कॉटन फैब्रिक में बनी है, जिसकी वजह से यह कम्फर्टेबल है और इसे पहनने के बाद गर्मी तो बिल्कुल नहीं लगेगी क्योंकि यह स्लीवलेस भी है। इस तरह की कॉटन फ़्लोई ड्रेसेज मार्केट और ऑनलाइन दोनों जगह आसानी से मिल जाती हैं। दृष्टि ने इस ड्रेस के साथ अपने घुंघराले बालों का बन बनाया है और हेयर बैंड भी लगाया है।
मल्टी कलर को-ऑर्ड सेट
इस तरह के को-ऑर्ड सेट इन दिनों ट्रेंड में हैं, जो मल्टी कलर लुक में प्यारे दिखते हैं। इसे घर पर आसानी से पहना जा सकता है और यदि आप दोस्तों के साथ बाहर जा रही हैं, तो भी इसे पहन सकते हैं। इस तरह के को-ऑर्ड सेट फुल लेंथ में भी खूब मिल रहे हैं, जो कम्फर्ट लुक के हिसाब से बेस्ट हैं।
व्हाइट जर्सी ड्रेस
जर्सी फैब्रिक में यह कम्फर्टेबल ड्रेस फुल स्लीव्स के साथ परफेक्ट रिलैक्सिंग वाइब दे रही है। इसे भी दृष्टि ने प्रेगनेंसी के साथ बेटी लीला के जन्म के बाद भी पहना है। साथ में अपने बाल खुले रखे हैं और ब्लैक एंड व्हाइट हेयर बैंड लगाया है, जो उनके कर्ली बालों के साथ सूट कर रहा है।
ओवरसाइज्ड हूडी और शॉर्ट्स
यह कॉम्बिनेशन सबसे कूल और कम्फी है। यहां दृष्टि ने पॉपई कार्टून कैरेक्टर वाली ओवरसाइज्ड हूडी पहनी है। साथ में डेनिम की शॉर्ट्स अच्छी दिख रही है। यह भले ही सबसे आम लुक है लेकिन इसके कम्फर्ट का मुकाबला कोई और ड्रेस नहीं कर सकती है। आप चाहें तो इस तरह की टी शर्ट या हूडी के नीचे लोअर भी पहन सकती हैं।
