त्यौहार का सीजन जल्द ही शुरू होने वह है और इसी के साथ लड़कियों की कपडे की टेंशन भी बढ़ने वाली है। गौरतलब है कि, किसी भी त्यौहार, शादी या फंक्शन में लड़कियों की सबसे बड़ी टेंशन होती है कपडे। वहीं आज हम आपकी इस टेंशन का हल अपनी इस पोस्ट के जरिए साथ लेकर आये है। अगर आप भी ट्रेडिशन पहनना पसंद करती है और उसमे थोड़ा वेस्टर्न तड़का लगाना चाहती है तो आज की यह पोस्ट आपके लिए ही है। आज इस पोस्ट के जरिए हम आपके साथ बॉलीवुड अभिनेत्रियों की टाई-डाई साड़ी बताएंगे। जिससे आप भी आइडियाज ले सकती है और बेहद खूबसूरत लग सकती है।

 

अगर आप भी टाई-डाई साड़ी पहनना चाहती है लेकिन अपने पूरे लुक को बिलकुल बॉलीवुड का तड़का देना चाहती है तो आप इस पोस्ट से इंस्पिरेशन ले सकती है। वहीं आज हम बॉलीवुड की हसीन दीवास के टाई-डाई साड़ी लुक्स आपके साथ शेयर करने जा रहे है। गौरतलब है कि, बॉलीवुड की अभिनेत्रियां जो भी पहन लेती है वो ट्रेंड पर छा जाता है। वहीं आप भी अगर ट्रेंड के साथ चलना ज्यादा पसंद करती है तो आप इन अभिनेत्रियों से आइडियाज ले सकती है।

 

संजना सांघी

मूवी “दिल बेचारा” से सबके दिलों पर कब्ज़ा करने वाली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री संजना सांघी काफी सुर्खियों में रहती है। वहीं संजना सांघी का यह टाई-डाई एथनिक वियर लुक से इंस्पिरेशन ले कर आप किसी भी खास फंक्शन या पार्टी पर कैरी कर सकते है। इस ब्यूटीफुल लुक में संजना ने मेटैलिक रोजगोल्ड साड़ी पहनी है जिस पर ऑक्सब्लड टाई-डाई प्रिंटेड है जो बेहद सुन्दर है। साथ ही उनके इस लुक को पिंक स्लीवलेस प्लंजिंग नेकलाइन वाला मिरर ब्लाउज़ ने परफेक्ट बनाया है।

 

कियारा आडवाणी

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवाणी हमेशा ही अपनी क्यूटनेस और लुक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। वहीं कियारा की हर मूवी में उनका लुक सभी को बहुत पसंद आता है इसके साथ ही कबीर सिंह मूवी में “प्रीती” का किरदार सबके दिल को भाया था। कियारा आडवाणी की यह टाई डाई साड़ी भी पार्टी के लिए परफेक्ट है। कियारा की लैवेंडर कलर की सेक्विन साड़ी बहुत सुन्दर है साथ ही इसमें पिंक कलर का टाई-डाई प्रिंट है। साथ ही कियारा ने इस साड़ी के साथ स्लीवलेस लैवेंडर ब्लाउज पेयर किया है जिसमे वो बेहद खूबसूरत लग रही है।

 

डायना पेंटी

View this post on Instagram

A post shared by Diana Penty (@dianapenty)

वहीं अब बात की जाए डायना पेंटी की तो बॉलीवुड अभिनेत्री डायना पेंटी की स्टाइल काफी अलग है। आपको बता दें कि, डायना पेंटी को उनका नाम “कॉकटेल” मूवी से मिला। हालांकि डायना ने ज्यादा मूवीज में काम नहीं किया है लेकिन उन्होंने अपने कम काम की बदौलत ही बहुत नाम कमाया है। वहीं डायना पेंटी के टाई-डाई साड़ी लुक पर नजर डाली जाए तो अभिनेत्री इस लुक बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव लग रही है। वहीं इस साड़ी के साथ अभिनेत्री ने स्लीपलेस बिलाउज कैरी किया है जो इस लुक को और खूबसूरत बना रहा है।

 

श्रुति हसन

 à¤¬à¥‰à¤²à¥€à¤µà¥à¤¡ के मशहूर अभिनेता और दिग्गज पॉलिटिशियन कमल हसन की बेटी श्रुति हसन ने बॉलीवुड और टॉलीवूड दोनों में बहुत नाम कमाया है। वहीं श्रुति की फैन फॉलोइंग लाखों की संख्या में है और वो हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती है। वहीं टाई-डाई साड़ी लुक की बात की जाए तो श्रुति ने भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए यह पिंक एंड वाइट कलर की साड़ी कैरी की है। आप देख सकते है कि इस टाई-डाई साड़ी में श्रुति का लुक कमाल का लग रहा है। साथ ही उनके इयररिंग और पिंक बिंदी ने उनके लुक में चार चाँद लगा दिए है।

 

दिशा परमार

View this post on Instagram

A post shared by DPV (@dishaparmar)

टीवी इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री और नई नवेली दुल्हन दिशा परमार ने भी टाई-डाई साड़ी ट्राई की। बता दें कि दिशा परमार ने हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर राहुल वैद्य के साथ सात फेरे लिए है। जिसके बाद से ही दोनों की वीडियोस और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साथ ही फैन्स दोनों को बहुत प्यार दे रहे है और बहुत शुभकामनाएं भी दे रहे है। वहीं अब दिशा की यह टाई-डाई साड़ी की फोटो भी काफी वायरल हो रही है। दिशा इस ब्लू एंड वाइट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है।

 

 

यह भी पढ़े। 

Celebrity Fashion – बॉलीवुड की हसीनाओं पर छाया ब्लैक पैंट का शुमार, देखें फोटोज

फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com