Marriage Advice
Marriage Advice Credit: Istock

Marriage Advice: शादी एक ऐसा बंधन है जो ताउम्र आपके साथी को आपके साथ जोड़ कर रखती है। शादी के दौरान और बाद में होने वाले बदलाव आपके जीवन को पूरी तरह से बदल सकते हैं। शादी की शुरूआती वर्षों में पति-पत्‍नी का रिश्‍ता बेहद नाजुक और महत्‍वपूर्ण होता है। लेकिन इससे भी ज्‍यादा जरूरी होता है शादी के पहले दोनों के बीच का तालमेल। यदि शादी से पहले ही कुछ बातों को साफ कर लिया जाए तो शादी जैसे पवित्र रिश्‍ते को खूबसूरती से निभाया जा सकता है। छोटी-छोटी गलतियां और गलतफहमियां रिश्‍ते को कमजोर बना सकती हैं। यदि आप भी इस वर्ष शादी करने का मन बना रहे हैं तो इन गलतियों को करने से बचें।

फ्यूचर प्‍लानिंग न करना

Marriage Advice
Not doing future planning

शादी एक बहुत बड़ा फैसला है जिसमें एक नहीं दो जिंदगियां आपस में जुड़ी होती हैं। शादी करने से पहले अपने फ्यूचर के बारे में सोचें। शादी के बाद आप परिवार का ख्‍याल कैसे रखेंगे, पार्टनर की डिमांड कैसे पूरी करेंगे, घर कैसे बनवाएंगे आदि। शादी से पहले खुद के पैरों पर खड़ा होना बेहद जरूरी है। परिवार या रिश्‍तेदारों के दबाव में आकर शादी का फैसला न लें। जब तक आपका फ्यूचर सिक्‍योर न हो जब तक शादी के बारे में विचार न करें। वरना इसका प्रभाव आपकी शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद कर सकता है।

संवेदनशीलता की कमी

शादी का रिश्‍ता तभी टिक सकता है जब दोनों के बीच प्‍यार और सम्‍मान की भावना बराबर हो। यदि आप होने वाले पार्टनर के प्रति संवेदनशील नहीं हैं तो रिश्‍ते में दरार आ सकती है। शादी से पहले एक-दूसरे की भावनाओं को समझें फिर शादी के लिए हां करें। कई बार छोटी-छोटी चीजों को लोग नजरअंदाज कर देते हैं जिससे शादी से पहले ही लड़का और लड़की के बीच अनबन होने लगती है। इसलिए शादी का फैसला करने से पहले एक-दूसरों की भावनाओं की कद्र करना और समझना बेहद जरूरी है।

जिम्‍मेदारी से पीछे हटना

शादी एक बहुत बड़ी जिम्‍मेदारी है जिससे पीछे नहीं हटा जा सकता। यदि आप शादी के बाद मिलने वाली जिम्‍मेदारियों को अपनाना नहीं चाहते तो शादी करने में जल्‍दबाजी न करें। शादी के बाद एक-दूसरे के साथ पूरे परिवार की जिम्‍मेदारी उठानी पड़ती है। यदि आप इन जिम्‍मेदारियों से पीछे हट जाएंगे तो आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी आ सकती है। इसलिए शादी करने से पहले मिलने वाली जिम्‍मेदारियों के बारे में विचार कर लें।

पार्टनर को स्‍पेस न देना

 space
Not giving space to your partner

हर किसी को अपनी जिंदगी अपने ढंग से जीने का अधिकार है। यही वजह है कि आजकल लोग पर्सनल स्‍पेस को अधिक महत्‍व देने लगे हैं। यदि शादी के बाद पार्टनर आपको स्‍पेस न दें और हर बात पर सवाल-जवाब न करें। इससे धीरे-धीरे रिश्‍ते में दूरियां बढ़ सकती हैं। इसलिए पार्टनर को शादी से पहले और बाद में स्‍वतंत्रता दें ताकि रिश्‍ते में मधुरता बनी रहे।

परफेक्‍शन के पीछे न भागे

हर इंसान परफेक्‍ट नहीं होता लेकिन अपने पार्टनर से परफेक्‍शन की उम्‍मीद रखता है। कई बार ऐसी ख्‍वाहिशें रिश्‍ते को कमजोर बना सकती हैं। इसलिए यदि आप शादी करने का विचार कर रहे हैं तो पार्टनर की अच्‍छाईयों और बुराईयों दोनों को अपनाने की कोशिश करें। शादी के बाद ये छोटी-छोटी बातें रिश्‍ते में खटास पैदा कर सकती हैं। बेहतर होगा कि आप केवल अच्‍छी चीजों पर गौर करें, परफेक्‍शन के पीछे न भागे।