Honey for Lip: ठंड के मौसम में होंठ ड्राई हो जाते है और फटने लगते हैं। ऐसे में होंठों को पूरी तरह से मॉइश्चराइज करना बहुत जरूरी है। इसमें शहद आपकी मदद कर सकता है। शहद में मौजूद पोषक तत्व और इसकी प्रॉपर्टीज आपके होठों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती हैं। वहीं इसे अप्लाई करना भी बेहद आसान है। केवल ठंड में ही नहीं बल्कि गर्मी में भी इससे अपने होठों पर मसाज कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं, शहद होठों के लिए किस तरह फायदेमंद है-
होठों को मॉइस्चराइज़ करना
शहद में मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो आपके होठों को पर्याप्त नमी प्रदान करते हुए इन्हें हाइड्रेटेड रहने में मदद करती है। जब होंठ पूरी तरह हाइड्रेटेड रहते हैं, तो इनका टेक्सचर बिल्कुल मुलायम नजर आता है, साथ ही ये फटते भी नहीं हैं।
होठों को एक्सफोलिएट करे
शहद में एक प्रकार के एंजाइम पाए जाते हैं, जो आपकी होठों पर स्क्रब की तरह काम करते हैं। वहीं इन पर जमें डेड स्किन सेल्स को बाहर निकाल देते हैं, जिससे की होंठ पूरी तरह से स्वस्थ एवं मुलायम नजर आते हैं। स्वस्थ होठों के लिए हफ्ते में एक से दो बार इन्हे स्क्रब जरूर करना चाहिए।
होठों का रंग सुधारता है
शहद में एंटी-पिगमेंटेशन गुण होते हैं, जो होठों का रंग सुधारने में मदद कर सकते हैं। होठों का नेचुरल रंग कई बार देखभाल नहीं करने और स्मोक करने के कारण बदलने लगता है। ऐसे में होठों की रंगत को बरकरार रखने में शहद बहुत फायदेमंद साबित होता है। एक महीने तक नियमित रूप से शहद लगाने से आपके होठों का रंग हल्का गुलाबी और आकर्षक हो सकता है।
होठों को रखता है सुरक्षित
रोज रात को जब आप अपने होठों पर शहद लगाते हैं तो यह आपके होठों को काफी सुरक्षित रखता है। कोशिश करें कि आप हर रोज रात को सोते समय होठों पर शहद लगाएं। बता दें कि शहद में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो होठों को सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं। यह होठों को धूप, हवा और अन्य पर्यावरणीय कारकों से बचाने में मदद कर सकता है।
शहद में होते हैं एंटी फंगल गुण
शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो होठों की समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकते हैं। यह होठों के छालों, दरारों और अन्य समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है। एक महीने तक रात को सोते समय होठों पर शहद लगाने से आप इन फायदों का लाभ उठा सकते हैं। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि शहद का चयन करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर कर लें।
होठों को इरिटेट होने से बचाए
शहद में एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी पाई जाती है, जो लिप्स के इरिटेशन को कम करते हुए इन्हें राहत प्रदान करती हैं। अक्सर ड्राइनेस के कारण होठों में इरिटेशन हो जाता है, वहीं कई बार फटे होठों में काफी दर्द महसूस होता है और खून आने लगते हैं। शहद में हीलिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो फटे होठों की हीलिंग स्पीड को बढ़ा देती है, और इन्हे जल्द से जल्द ठीक होने में मदद करती है।
