नई दुल्हन के काम आएंगी रिश्तों को सम्हालने वाली ये 6 टिप्स
सुराल में सास और ससुर के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखना भी बहुत जरूरी है।
Positive Advice for New Bride: शादी के बाद लड़का और लड़की का जीवन पूरी तरह से बदल जाता है। साथ ही नई दुल्हन के लिए नए घर में जा कर एडजस्ट करना एक टास्क होता है। नए घर की जिम्मेदारियां , नए रिश्तों और नए परिवार के सदस्यों की आदतों के बीच संतुलन बैठाना काफी चैलेंजिंग होता है। बचपन से दोनों अलग अलग वातावरण और अलग तरह के माहौल में पीला बढे होते हैं, इसलिए नए वातावरण और परिवार के साथ सामंजस्य बैठाना शुरूआती दिनों में थोड़ा मुश्किल लगता है। ऐसी स्थिति में नई दुल्हन खुद को अकेला महसूस करती है। कई बार उसे ये भी लगता है वो ठीक तरह से अपने नए परिवार के साथ सामंजस्य बैठा भी पा रही है या नहीं,
ऐसे में बस कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखा जाए तो नई दुल्हन के लिए सब कुछ मैनेज करना काफी आसान हो जाएगा।
सकारात्मक सोच

अपने ससुराल में नई जिंदगी की शुरुआत करते समय सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखना बेहद जरुरी है। बेशक हर लड़की के लिए शुरूआती दौर में कुछ न कुछ समस्याएं आती हैं, ऐसे में घबराने की बजाय उन्हें अपने पार्टनर की मदद ले कर सुलझाने की कोशिश करें। धीरे-धीरे हर साड़ी चीजें सामान्य हो जाएगी और आपके रिश्ते भी मजबूत होंगे।
तेरा मेरा नहीं हमारा घर
ससुराल में गृहस्थी के कामों में हाथ बटाना नए जीवन का सबसे नाजुक और जरुरी हिस्सा है। शुरू में भले ही ये सब थोड़ा मुश्किल लगेगा, लेकिन समय के साथ साथ आप अच्छी तरह एडजस्ट हो जाएंगी। जबकि आपका ऐसा व्यवहार देख कर आपके पार्टनर के मन में आपके लिए सम्मान और प्रेम की भावना दोगुनी हो जाएगी।
कुछ तुम समझो, कुछ हम

हर घर के किसी भी काम को करने या रहने के अपने अपने तौर तरीके होते हैं अपनी दिनचर्या और आदतें होती हैं। नए ससुराल में सबकी आदतें थोड़ी अलग हो सकती हैं, जैसे कि सुबह सो कर उठने का समय , खाने का समय, पूजा-पाठ का तरीका और समय , काम करने की दिनचर्या। इन आदतों को परिवार के लोगों की मदद ले कर समझ लें।
धैर्य का परिचय दें
शादी से पहले अपने मायके में भी कई तरह की छोटी छोटी परेशानियां आ ही जाती थीं। ठीक इसी तरह अगर ससुराल में कभी कोई ऐसी परिस्तिथि आ सकती हैं। इस स्थिति में सबसे जरूरी है कि आप इन समस्याओं का समाधान शांतिपूर्वक और समझदारी से करें। अपने गुस्से को नियंत्रण में रखें, और अगर जरूरत हो तो अपने पति या किसी भी परिवार के सदस्य से मदद लें।
पार्टनर का साथ
नई दुल्हन के लिए सबसे जरुरी बात है अपने पति के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखें। शादी के बाद अपने विचार और भावनाओं को अपने पति के साथ जरूर साझा करें। इस तरह आप दोनों के बीच कभी कोई ग़लतफ़हमी नहीं होगी, क्यूंकि आप दोनों एक दूसरे की भावनाओं और आदतों को समझ चुके होंगे।
रिश्ते रेशम से

ससुराल में सास और ससुर के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखना भी बहुत जरूरी है। कभी-कभी सास को यह महसूस हो सकता है कि नई बहू ने घर में उनकी जगह ले ली है। इस स्तिथि में अपना आप खोने या नाराज होने की जगह उनके मन को समझें और उन्हें समझाएं जो जगह उनकी है वो हमेशा उनकी ही रहेगी। आप बस उनका आर्शीवाद और साथ चाहती हैं ताकि अपने नए जीवन को अच्छी तरह जी सकें।
