Sex Effect on Skin
glowing skin after sex Credit: Istock

Exciting Sex Position: सेक्‍स न केवल आपकी बेहतर हेल्‍थ के लिए आवश्‍यक होता है बल्कि इससे आपके रिश्‍ते में प्‍यार और नजदीकियां भी बनी रहती हैं। महिला और पुरुष दोनों के लिए सेक्‍स के मायने और महत्‍व अलग-अलग होते हैं। पुरुषों जो आसानी से ऑर्गेज्‍म तक पहुंच जाते हैं वहीं महिलाओं को ऑर्गेज्‍म तक पहुंचने में समय लग सकता है। महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा सेक्‍स का लंबे समय तक आनंद लेना पसंद करती हैं। उन्‍हें सेक्‍स पोजीशन में बदलाव करना और नई चीजें ट्राय करने में अधिक मजा आता है। लेकिन कई बार पुरुष उनकी भावनाओं व इच्‍छाओं को समझ नहीं पाते और उन्‍हें अधर में ही छोड़ देते हैं। यदि आपकी पार्टनर को भी ऑर्गेज्‍म तक पहुंचने में देर लगती है तो आप महिलाओं की पसंदीदा सेक्‍स पोजीशन ट्राय कर सकते हैं। इससे न केवल सेक्‍स की समयावधी बढ़ जाएगी बल्कि महिलाएं को भरपूर आनंद की प्राप्ति भी होगी। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Also read: सेक्‍स इंजरी से डील करना नहीं है आसान, अपनाएं ये स्‍मार्ट तरीके: Deal with Sex Injuries

काउगर्ल पोजीशन

Exciting Sex Position
cowgirl position

वूमेंस प्‍लेजर के लिए ये एक क्‍लासिक पोज है। इस स्थिति में आप अपनी इच्‍छा अनुसार गति का आनंद ले सकते हैं। इस पोजीशन में महिलाएं अपने तरीके से उत्‍तेजित हो सकती हैं। इसमें महिलाएं सेक्‍स की स्‍पीड को खुद नियंत्रित करती हैं जिससे वह जल्‍दी ऑर्गेज्‍म तक पहुंच सकती हैं। काउगर्ल पोजीशन में पुरुषों का अधिक रोल नहीं होता लेकिन वह पूरी तरह से इंज्‍वॉय करते हैं। अधिकांश महिलाओं की ये फेवरेट सेक्‍स पोजीशन होती है।

चेयर सेक्‍स पोजीशन

ये एक बेहतरीन सेक्‍स पोजीशन है जिसमें एक छोटी सी चेयर पर सेक्‍स करने का मौका मिलता है, जो आपकी सेक्‍स लाइफ को नया रंग दे सकता है। इस पोजीशन में पुरुषों को चेयर पर बैठना होता है और महिलाएं पार्टनर दोनों की सुविधानुसार मूव करें। बैठकर सेक्‍स करने के अलावा कुर्सी का सहारा लेकर डॉगी स्‍टाइल में भी सेक्‍स का आनंद लिया जा सकता है। इस पोजीशन में महिलाएं आसानी से ऑर्गेज्‍म तक पहुंच सकती हैं।

सेक्‍स ऑन टेबल

sex on the table
sex on the table

महिलाएं एक्‍साइटमेंट बढ़ाने के लिए अलग-अलग सेक्‍स पोजीशन ट्राई करना पसंद करती हैं। उन्‍हें बैड के अलावा टेबल टॉप पर सेक्‍स करना अधिक भाता है। ये एक आमने-सामने की सेक्‍स पोजीशन है। इसमें टेबल टॉप का सहारा लिया जाता है। ये क्लिटोरल उत्‍तेजना के लिए बेहतर पोजीशन है। टेबल सेक्‍स करने से आपकी सेक्‍स लाइफ स्‍पाइसअप हो सकती है। इसमें महिलाएं सेक्‍स स्‍पीड को नियंत्रित कर आसानी से ऑर्गेज्‍म प्राप्‍त कर सकती हैं।

Also read: हेल्‍दी सेक्‍स लाइफ के लिए रखें इन जरूरी बातों का ध्‍यान

साइडवे सेक्‍स पोजीशन

साइडवे सेक्‍स पोजीशन स्‍पूनिंग पोजीशन का ही एक हिस्‍सा है। इस पोजीशन में साइड बाय साइड सेक्‍स किया जाता है। इसमें मेल और फीमेल दोनों ही पार्टनर बराबरी से एफर्ट डालते हैं। इसमें पार्टनर का फेस आमने-सामने रहता है जिससे आपको रोमांटिक बात करने का मौका भी मिल सकता है। इसके अलावा इस पोजशन में किसी प्रकार का दर्द या जोर-जबरदस्‍ती नहीं होती इसलिए महिलाएं इसे अधिक पसंद करती हैं। इस पोजीशन में लंबे समय तक सेक्‍स का आनंद उठाया जा सकता है। साइडवेज सेक्‍स पोजीशन में पुरुष एनल सेक्‍स भी कर सकते हैं जिससे फीमेल पार्टनर को आसानी से ऑर्गेज्‍म तक पहुंचाया जा सकता है।