Kakbhushundi Ramayan: जब 500 बरस बाद अयोध्या की जन्मभूमि पर राम लला की दीपावली बनी तो देश खुशी से झूम उठा। इस मौके पर अयोध्या नगरी और सरयू नदी की रोशनी देखने लायक थी। इधर दूरदर्शन ने अब 37 बरस बाद फिर से एक नए रंग में रामायण का प्रसारण शुरू किया।
दिलचस्प बात यह भी है कि इस रामायण सीरियल का निर्माण भी उन्हीं रामानन्द सागर परिवार ने किया है, जिन्होंने 1987 में ‘रामायण’ सीरियल बनाकर इतिहास रचा था , जिसे आज भी याद किया जाता है।
सागर परिवार के इस नए प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक का नाम ‘काकभुशुंडि रामायण’ है। जिसका प्रसारण 18 नवंबर से सोमवार से शुक्रवार शाम 7.30 बजे दूरदर्शन पर शुरू हुआ।
Also read: कॉकटेल ऑवर के लिए तरुण तहिलियानी के गोल्डन स्कल्प्टेड गाउन में दिखी शोभिता धुलिपाला
काकभुशुण्डि कौन थें जिन्होंने सबसे पहले सुनी थी रामायण?
कहानियों के अनुसार श्री राम कथा को भगवान शिव ने माता पार्वती को सुनाया था. उसी समय उस कहानी को एक कौवे ने भी सुन लिया था. बाद में उसी कौवे का जन्म काकभुशुण्डि के रूप में हुआ था. काक भुशुण्डि को पिछले जन्म की भगवान शिव के मुहँ से सुनी हुई रामकथा पूरी तरह से याद थी, इसलिए उन्होंने इस कहानी को बाकी लोगों को भी सुनाया। भगवान शिव के द्वारा सुनाई गई कथा अध्यात्म रामायण के नाम से जानी जाती है.
काकभुशुंडि रामायण’ का निर्माण रामानन्द सागर के बेटे और पोते ने किया है
इधर अब ‘काकभुशुंडि रामायण’ की बात करें तो इसका निर्माण रामानन्द सागर के पुत्र प्रेम सागर और पौत्र शिव सागर ने अपने ‘सागर वर्ल्ड’ से किया है। इस रामायण के एक–एक घंटे के कुल 52 एपिसोड है।
कौन- कौन हैं कास्ट में शामिल ?
सीरियल में राम, लक्ष्मण और सीता की भूमिका में पवन शर्मा , देवेश शर्मा और वैभवी लक्ष्मी हैं। जबकि हनुमान की भूमिका दानिश अख्तर और रावण की भूमिका राविज ठाकुर को मिली है। गुरप्रीत कौर, सोनिया सिंह और संदीप मोहन अन्य प्रमुख प्रमुख कलाकारों में से हैं।
