कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए सरकार द्वारा भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया है। अब इतने दिनों तक लोगों का घर बैठकर टाइम पास करना काफी चुनौती से भरा है। लेकिन हमारी सरकार ने और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्ररी ने इसका इंतजाम कर दिया है।
सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा करते हुए कहा कि जनता की मांग पर प्रसिद्ध सीरियल ‘रामायण’ का प्रसारण एक बार 28 मार्च से शुरू करने जा रहे हैं। दूरदर्शन यानी DD National पर इसको देखा जा सकेगा। यह मशहूर टीवी सीरियल 28 मार्च से सुबह 9-10 बजे एक एपिसोड और रात में 9-10 बजे को दूसरा एपिसोड देखाया जाएगा।

बता दें कोरोना वायरस की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। जिसमें लोगों का घर से निकलना बिल्कुल बंद कर दिया गया है। इस लॉकडाउन में केवल उन लोगों को ही बाहर आने की अनुमती है जिसे बेहद जरूरी काम से कहीं जाना हो।

बात करें अब तक की कोरोना वायरस मरीजों की तो उनकी संख्या भारत में अब तक 700 से भी ज्यादा पहुंच चुकी है। इस वायरस के कारण 15 लोगों की जान भी जा चुकी है। हालांकि 45 लोग पूर तरह इस वायरस से ठीक भी हो चुके है।
यह भी पढ़िए-
