पार्टनर के साथ हॉबी क्लास ज्वॉइन करने से मिल सकते हैं ये बड़े फायदे: Hobby Class with Partner
Hobby Class with Partner

Hobby Class with Partner: जब हम अपने किसी करीबी के साथ हंसी-मजाक करते हैं या फिर कुछ नई चीजों का आनंद लेते हैं तो इससे जीवन और भी ज्यादा खुशनुमा हो जाता है। एक कपल के रूप में दो लोग जीवन के उतार-चढ़ावों का एक साथ सामना करते हैं। लेकिन अगर आप अपने रिलेशन में एक नयापन लाने की कोशिश कर रहे हैं तो ऐसे में किसी हॉबी क्लास को ज्वॉइन करना अच्छा विचार हो सकता है। यह कोई उबाऊ काम नहीं है, बस आप दोनों कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं और शायद छिपी हुई प्रतिभाओं की खोज भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं, जब आप एक साथ किसी हॉबी क्लास को ज्वाइन करते हैं तो इस तरह आप अपनी भागदौड़ भरी जिन्दगी में कुछ वक्त साथ बिताने की कोशिश भी करते हैं।

सालसा डांसिंग से लेकर मिट्टी के बर्तन बनाने, खाना पकाने से लेकर फ़ोटोग्राफ़ी तक ऐसी कई हॉबी क्लास हैं, जिन्हें ज्वॉइन करने पर ना केवल आपको मजा आता है, बल्कि यह नए तरह के चैलेंजेस और बॉन्डिंग का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। आपको शायद अंदाजा भी ना हो, लेकिन पार्टनर के साथ मिलकर हॉबी क्लास ज्वॉइन करने के एक या दो नहीं, बल्कि ढेर सारे फायदे हैं, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-

Also read: कसमे-वादे नहीं अब शादी की नींव बन रही है ‘आजादी’, जानिए क्यों दुनियाभर में छा रहा ‘फ्रेंडशिप मैरिज’ ट्रेंड: Friendship Marriage in India

Hobby Class with Partner
Quality Time

आज के समय में अधिकतर कपल्स के बीच जो एक समस्या देखी जाती है, वह है एक-दूसरे को टाइम ना दे पाना। अक्सर काम की भागदौड़ के चलते वे अपने पार्टनर को क्वालिटी टाइम नहीं दे पाते हैं या फिर क्वालिटी टाइम के नाम पर वे केवल मिलकर डिनर करते हैं या फिर कोई सीरीज़ देखते हैं। यकीनन यह आइडिया काफी अच्छा है लेकिन अब अगर आप एक नयापन लाना चाहते हैं तो ऐसे में मिलकर हॉबी क्लास ज्वॉइन करें। साथ में पेंटिंग करने, साल्सा मूव्स आज़माने या मिलकर कोई नई डिश बनाना सीखने की कल्पना करें। जरा सोचिए कि इस दौरान आप दोनों पूरी तरह से एक साथ होते हैं और नई चीजों को एक्सप्लोर कर रहे होते हैं। कोई फ़ोन या कोई ईमेल नहीं, बस आप दोनों एक-दूसरे के साथ कुछ मजेदार एक्टिविटीज को कर रहे हैं। यह हर हफ़्ते एक छोटी सी डेट की तरह है।

couple
Strong Communication

जब आप मिलकर कोई हॉबी क्लास ज्वॉइन करते हैं तो यह कहीं ना कहीं आपके आपसी कम्युनिकेशन को और भी ज्यादा बेहतर व मजबूत बनाता है। दरसअल, जब आप एक साथ क्लास में होते हैं, तो आप दोनों को एक-दूसरे से कम्युनिकेट करना ही पड़ता है। आप अपनी प्रोग्रेस से लेकर स्ट्रगल और अचीवमेंट्स के बारे में बात करते हैं। यह कम्युनिकेशन की एक नई लाइन खोलता है। अमूमन कपल्स के बीच बातचीत बस इसी लाइन से शुरू होती है कि “आपका दिन कैसा रहा?” लेकिन अब आपके पास बात करने के लिए ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जिसमें कहीं ना कहीं आपके पार्टनर का भी इंटरस्ट है। ये छोटी-छोटी बातचीत एक मजेदार, सुकून भरा माहौल बनाती है और आप दोनों को अधिक गहराई से जुड़ने में मदद करती है।

सुनकर आपको शायद हैरानी हो, लेकिन हॉबी क्लास आपके बीच में रोमांस को फिर से जगाने में भी मददगार साबित हो सकती हैं। साथ में डांस करना रोमांटिक महसूस करा सकता है, भले ही आप एक-दूसरे के पैरों पर कदम रख रहे हों। इसी तरह, आर्ट क्लासेस  आपको अपने पार्टनर की उस क्रिएटिव साइड को दिखाने में मदद करती हैं, जिससे आप अब तक अनजान थे। इसी तरह, कुकिंग क्लासेस आपको एक-दूसरे को गंदे, आटे से सने हाथों से खाना खिलाने का मौका देती हैं। ये पल आपको याद दिलाते हैं कि आप पहली बार एक-दूसरे के प्यार में क्यों पड़े थे।

hobby class

हर दिन एक जैसा काम आपकी जिन्दगी को नीरस बना सकता है- ऑफिस से लेकर घर के काम आपको बोरियत का अहसास करवा सकते हैं। ऐसे में एक हॉबी क्लास आपके हफ़्ते में कुछ ज़रूरी उत्साह भर देती है। खासतौर से, जब आप इसे अपने पार्टनर के साथ मिलकर ज्वॉइन करते हैं तो इससे आपका आनंद दोगुना हो जाता है। यह कुछ ऐसा है जिसका इंतज़ार किया जा सकता है और यह सामान्य कामों से ब्रेक लेने जैसा है। साथ ही, कुछ नया सीखने से आप न सिर्फ़ एक-दूसरे के साथ बल्कि खुद के साथ भी ज़्यादा अधिक जुड़ाव महसूस कर सकते हैं।

अमूमन यह देखने में आता है कि व्यक्ति कुछ नया करना या सीखना चाहता है, लेकिन किसी से मोटिवेशन ना मिलने की वजह से वह अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ देता है। लेकिन पार्टनर के साथ मिलकर हॉबी क्लास ज्वॉइन करने से यह स्थिति पैदा नहीं होती है, क्योंकि आप दोनों एक-दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बन जाते हैं। अगर एक पार्टनर क्लास जाने में आलस कर रहा है या फिर वह उसे बीच में छोड़ना चाहता है तो दूसरा पार्टनर उसका विश्वास और सपोर्ट बनता है, जिससे व्यक्ति को एक अतिरिक्त पुश मिलता है। इस तरह आप दोनों की कंसिस्टेंसी बेहतर होती है।

hobby class

जब दो लोग एक-दूसरे के साथ लंबे समय तक रहते हैं तो उन्हें लगता है कि वे एक-दूसरे के बारे में सबकुछ जानते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं होता है। जब आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर एक हॉबी क्लास को ज्वॉइन करते हैं तो इससे आपको उनकी कुछ छिपी हुई प्रतिभा या विचित्रताओं के बारे में पता चलता है। हो सकता है कि आपके पार्टनर में ड्रम बजाने का हुनर ​​हो या फिर खाना बनाने में उसका एक तरह का इंटरस्ट हो। इस तरह, एक-दूसरे को अलग नज़रिए से देखना यकीनन एक अलग अनुभव हो सकता है, जो आपको भीतर से खुशी देता है और पार्टनर के बारे में कुछ हद तक आपकी राय और भी ज्यादा पॉजिटिव हो जाती है।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...