घर बैठे घंटे में मिल रही है हजारों की सैलरी तो हो जाएं सावधान, कहीं ये जॉब स्कैम तो नहीं! जानिए क्या है ये स्कैम
Telegram Job Scam : टेलीग्राम पर इन दिनों कई तरह के स्कैम हो रहे हैं, जिसमें जॉब देने के नाम पर लोगों के साथ ठगी की जा रही है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-
Telegram Job Scam: इंटरनेट ने हमारी जिंदगी को जितना आसान बना दिया है, उतना ही इसकी वजह से कई तरह के फ्रॉड भी हो रहे हैं। इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में ऐसे स्कैम हो रहे हैं, जिसपर यकीन करना काफी मुश्किल हो रहा है। मुख्य रूप से जॉब स्कैम काफी कॉमन हो चुका है। जॉब स्कैम, खास तौर पर घर से काम करने के अवसर चाहने वाले व्यक्तियों को निशाना बना रहे हैं, तो काफी चिंताजनक है। इस तरह के कई तरह के मामले सामने आए हैं, जिसमें नौकरी की चाह में लोगों ने अपने लाखों रुपये स्कैम में गवां दिए हैं। इस तरह के नौकरी की पेशकश मुख्य रूप से टेलीग्राम के जरिए लोगों के साथ हो रही है, जिसमें पार्ट-टाइम जॉब का ऑफर दिया जाता है और फिर व्यक्ति से लाखों रुपये ठग लिए जाते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे मामले और कैसे रहें सुरक्षित?
Also read: बचे हुए अचार के तेल का इस्तेमाल करके बनाएं ये स्वादिष्ट डिशेज
चेन्नई की महिला के साथ हुआ 7.7 लाख का स्कैप

चेन्नई की एक महिला के साथ करीब 7.7 लाख रुपये का स्कैप हुआ। इस बात की शिकायत उसने तांबरम शहर पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि टेलीग्राम ऐप के ज़रिए नौकरी के नाम पर उसके साथ 7.7 लाख रुपये की ठगी की गई है। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता ने गर्भवती होने के बाद अपनी नौकरी छोड़ दी थी और दूसरी नौकरी की तलाश कर रही है, जिसमें वे घर से काम कर सके। इस दौरान उसके साथ इस तरह का बड़ा स्कैम हो गया।
दो ठगी को किया गिरफ्तार
टेलीग्राम के जरिए लोगों को जॉब ऑफर करके टगी करने के मामले में साइबर क्राइम पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब देने के बहाने लोगों के साथ ठगी करता था। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी ने करीब 140 लोगों के साथ स्कैम किया है। ऐसे में यह काफी ज्यादा बड़ा मामला होता जा रहा है। आपको इसके प्रति सतर्क होने की जरूरत है।
टैलीग्राम से जॉब ठगी करने का तरीका और कैसे बचें
ऑकर्षक जॉब ऑफर – अपराधी टेलीग्राम पर “वर्क फ्रॉम होम” या “हाई सैलरी जॉब” के ऑफर पोस्ट करते हैं। ये ऑफर आसान और कम समय में अधिक पैसे कमाने का दावा करते हैं।
विज्ञापन और लिंक – फर्जी विज्ञापनों के जरिए लोगों को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा जाता है। ग्रुप में कई बार नकली “सक्सेस स्टोरीज” शेयर की जाती हैं।
पहली बातचीत – पीड़ित को मैसेज कर फॉर्म भरने या एक छोटा सा टास्क पूरा करने के लिए कहा जाता है। भरोसा बढ़ाने के लिए शुरुआत में छोटी रकम दी जा सकती है।
पैसे मांगे जाते हैं – नौकरी पाने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस, टूल्स चार्ज, या सिक्योरिटी डिपॉजिट के नाम पर पैसे मांगे जाते हैं। बाद में और अधिक रकम की मांग की जाती है, जैसे ट्रेनिंग फीस या परफॉर्मेंस गारंटी।
गायब हो जाना – एक बार पैसे मिलने के बाद अपराधी पीड़ित को ब्लॉक कर देते हैं। ग्रुप और अकाउंट्स तुरंत डिलीट कर दिए जाते हैं।

कैसे बचें?
फर्जी ऑफर्स से सावधान रहें – जल्दी अमीर बनो और कोई अनुभव नहीं चाहिए जैसे ऑफर्स से सतर्क रहें। अगर जॉब बहुत आसान लग रही है और अधिक पैसे का दावा कर रही है, तो यह ठगी हो सकती है।
अपनी तरफ से किसी तरह का फीस न दें – कोई भी वैध कंपनी जॉब ऑफर के लिए रजिस्ट्रेशन फीस, ट्रेनिंग चार्ज या सिक्योरिटी डिपॉजिट नहीं मांगती। अगर पैसे मांगे जाएं तो तुरंत ऑफर को छोड़ दें।
कंपनी की जांच करें – नौकरी देने वाली कंपनी की वेबसाइट, ऑफिस का पता और अन्य जानकारी की पुष्टि करें। LinkedIn और अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर कंपनी की प्रामाणिकता जांचें।
ध्यान रखें कि अगर आप ठगी का शिकार होते हैं, तो तुरंत साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करें। भारत में www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
