कॉमन फैशन मिस्टेक जो आप ठंड में करते हैं
अगर आप भी सर्दियों में स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो आपको विंटर स्टाइलिंग टिप्स के अनुसार ही तैयार होना चाहिए।
Common fashion mistakes in winter – सर्दियों में फैशन को लेकर अक्सर ही लोग बहुत ही ज्यादा दुविधा में रहते हैं। इसके साथ क्या पहने कौन सी ड्रेस के साथ जैकेट पहने या इसके साथ स्वेटर पहने किस तरह से मैच करें। बहुत सारे सवाल सर्दियों में हमारे सामने खड़े हो जाते हैं। स्टाइलिश कपड़े होने के बावजूद भी हम कुछ ऐसी कॉमन मिस्टेक करते हैं जिसकी वजह से हमें अपना मनचाहा लुक नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आप भी सर्दियों में स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, तो आपको विंटर स्टाइलिंग टिप्स के अनुसार ही तैयार होना चाहिए। ताकि आपको ठंड भी ना लगे और आप फैशनेबल भी नजर आए इसके लिए हम आप को टिप्स देने जा रहे हैं।
एंकल ओपन ना रखें

सर्दियों में आपने बहुत सारे लोगों को देखा होगा कि वह फैशनेबल दिखने के लिए ऊपर तो बहुत सारे कपड़े पहन लेते हैं परंतु एंकल को ओपन ही छोड़ देते हैं। खास तौर पर एथेनिक कपड़ों के साथ लोग पैरों को अक्सर कवर करना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन यह वास्तव में देखने में बहुत ही ज्यादा अजीब लगते हैं और खराब भी लगता हैं। वेस्टर्न ड्रेस में सर्दियों में क्रॉप जींस या लेगिंग ना पहने जिसमें ज्यादा एंकल शो हो। इसके लिए सर्दियों में स्कर्ट ड्रेस को छोड़कर बाकी सब लॉन्ग ही पहने। एथेनिक वियर मे न्यूड या स्किन कलर के मोजे पहन सकते हैं।
लूज़ स्वेटर या जैकेट

सर्दियों में हम बहुत ही ज्यादा कपड़े पहनते हैं जिसकी वजह से हमारा शरीर हैवी दिखाई देता है। इसके साथ ढीले ढाले स्वेटर या जैकेट पहनते हैं तो बॉडी स्ट्रक्चर और भी ज्यादा bulky नजर आता है। अगर आप भी स्टाइलिश लुक दिखाना चाहते हैं, तो इस मिस्टेक को बिल्कुल भी नहीं करना। सर्दियों में वेलफेयर कोट ब्लेजर और जैकेट का ही चुनाव करें। इनको पहनने से बॉडी को एक अच्छा खासा स्ट्रक्चर मिल जाता है। कमर के पास फिट करने के लिए आप कोर्ट के साथ बेल्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्टाइल देखने में सुंदर भी लगता है और स्टाइलिश भी।
एथेनिक कपड़ों के साथ कैजुअल जैकेट

बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो पार्टी वियर एथिनिक ड्रेस के साथ अपनी कैजुअल जैकेट पहन लेते हैं परंतु यह बहुत ही ज्यादा खराब दिखाई देता है। आप हमेशा एथेनिक कपड़ों के साथ कोट या ब्लेजर की पहने। यह बिल्कुल भी कैजुअल दिखाई नहीं देता और देखने में भी सुंदर लगता है। इसके लिए अपनी विंटर वार्डरॉब में एक से दो एथेनिक जैकेट का कलेक्शन जरूर शामिल करें और उन्हें पहने।
सैंडल या खुले टोज़ शूज़

हमेशा सर्दियों में क्लोज टोज शूज यानी पंजों से बंद सैंडल या शूज ही पहने। फैंसी सैंडल फ्लपी खुले टोज शूज सर्दियों में पहनना अवॉइड करें क्योंकि विंटर कपड़ों के साथ इस तरह के फुटवियर बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। इसमें आपके कलरफुल मोजे नजर आते हैं। उनको सर्दियों में पहनने अवॉर्ड करें। इस बात का ध्यान रखें कि सर्दियों में क्लोज टोज वाले फुटवियर पहने और उनके साथ कलरफुल मोजे पहनने अवॉइड करें।
कलरफुल लेयरिंग ना करें

विंटर ड्रेस मैचिंग करना आसान काम नहीं होता है। इस वजह से हम अपना स्टाइल भी बिगाड़ लेते हैं। विंटर में एक साथ बहुत से कलर के आउटफिट नहीं पहनना चाहिए। जब भी आप विंटर की लेयर रिंग करते हैं तो एक कलर डिफरेंट रखें। बाकी लगभग सेम रखने की ही कोशिश करें।
सर्दियों में फैशन का चुनाव करते समय बहुत सारी बातों को ध्यान में रखना होता है। कुछ इस तरह के टिप्स भी जरूर फॉलो करें।