लहरिया साड़ी को वार्डरोब से निकालिए और दीजिए नया लुक
अगर आप अपनी पुरानी लहरिया साड़ी को रीयूज़ करना चाहते हैं तो उसके लिए हम आपको इस आर्टिकल में टिप्स देने जा रहे हैं।
Women dress fashion in hindi – कुछ ट्रेडिशनल साड़ियां कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती हैं और उनमें से एक है लहरिया साड़ी। लहरिया साड़ी तो सदाबहार है। आप तीज-त्योहार, पूजा-पाठ और शादी के फंक्शन्स में पहन सकते हैं। आपके वार्डरोब में कई तरह की लहरिया साड़ी हो सकती है और हो सकता है कि आप उन्हें खूब पहन भी चुके हो। अब अगर आप अपनी पुरानी लहरिया साड़ियां है, तो क्यों ना नए तरीके से फिर से इस्तेमाल करें। हम आपको इस आर्टिकल में बता रहे हैं कि पुरानी लहरिया साड़ी का किस तरह आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैप स्टाइल

आजकल कैप वाले आउटफिट का फैशन बहुत ही ज्यादा है और पुरानी लहरिया साड़ी का इस्तेमाल आप इसे बनवाने में कर सकते हैं। इससे लॉन्ग और क्रॉप दोनों तरह के कैप बनवाई जा सकती हैं। आप लहरिया साड़ी से बने केप को टीशर्ट, कुर्ती और साड़ी के साथ आराम से कैरी कर सकते हैं। यह देखने में फैशनेबल भी लगते हैं और स्टाइलिश भी लगते हैं।
शरारा

आज कल शरारा कुर्ती का बहुत ही ज्यादा फैशन चल रहा है। यह बहुत ज्यादा ट्रेड में है। अगर आप भी पुरानी लहरिया साड़ी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप उससे शरारा तैयार करवा सकते हैं। इसे डिजाइनर लुक देने के लिए आप गोटा या बीट्स वर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी के साथ अगर आप शरारा बनवा रहे हैं, तो उससे मैच करता हुआ दुपट्टा भी बनवा ले। आप लहरिया साड़ी से तैयार शरारा और कुर्ते को किसी भी सिंपल कुर्ते के साथ पहन सकते हैं।
लहंगा

अगर आपके पास पुरानी सिल्क की लहरिया साड़ी है और उसे पहनकर आपका मन भर गया है तो आप उससे लहंगा डिजाइन करवा सकते हैं। लहंगे के साथ आप अलग से डिजाइनर चोली और दुपट्टा डिजाइन करवा सकते हैं। लहरिया साड़ी के लहंगे दिखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगते हैं और यह लाइटवेट भी होते हैं, इसीलिए इन्हें कैरी करना आसान होता है। यह किसी भी छोटे फंक्शन में पहना जा सकता है।
कुर्ता

लहरिया साड़ी का इस्तेमाल आप कुर्ता बनवाने के लिए भी कर सकते हैं। अगर आपके पास शिफॉन की लहरिया साड़ी है तो इसका अनारकली सूट बहुत ही अच्छा लगता है। आप कुर्ते को डिजाइनर लुक देने के लिए गोटा पत्ती या फिर लाइट एंब्रॉयडरी भी करवा सकते हैं। यह कुर्ता उतना ही अच्छा लगेगा जितना साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगती है।
दुपट्टा

कुर्ती के साथ-साथ आप लहरिया साड़ी से डिजाइनर दुपट्टा भी तैयार करवा सकते हैं। खास तौर पर अगर लहरिया साड़ी का पल्लू डिजाइनर है तो आप उसे दुपट्टा बनवा सकते हैं। साड़ी से तैयार किए गए दुपट्टे को किसी भी सॉलिड कलर के सिंपल कुर्ते के ऊपर भी कैरी किया जा सकता है। यह बहुत ही अच्छा फैशनेबल लुक देता है।