Remedies to Increase Sperm Count
Remedies to Increase Sperm Count Credit: Istock

Ministry of Sex: एक ओर जहां भारत और चीन जैसे देश बढ़ती जनसंख्‍या को रोकने के लिए तमाम प्रयास कर रहे हैं, वहीं दुनियाभर में कई देश ऐसे भी हैं जो घटती हुई जनसंख्‍या से परेशान हैं। ऐसा ही एक देश है रूस, जो दशकों से खराब जन्‍म दर का सामना कर रहा है। रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने कहा है की देश में जल्‍द ही सेक्‍स मंत्रालय की स्‍थापना की जाएगी, जिसके अंतगर्त देश की आबादी को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। हालांकि अभी इस प्रस्‍ताव पर विचार किया जा रहा है लेकिन माना जा रहा है कि पहली बार सेक्‍स करने वाले कपल को सरकार की ओर से विशेष सुविधाएं और ऑफर मुहैया कराए जा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं क्‍या है रूस की प्रस्‍तावित पहल और मिलने वाली सुविधाओं के बारे में।

Also read: क्या है 2–2–2 रूल और यह आपके शादी के रिश्ते में कैसे बदलाव ला सकता है?: 2-2-2 Relationship Rule

क्‍यों बनाया जा रहा है सेक्‍स मंत्रालय

सेक्‍स करने पर मिलेगा रिवॉर्ड
Why is a sex ministry being created

करीब तीन साल से चल रहे रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में देश को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार अब तक इस युद्ध में लगभग 6 लाख रूसी सैनिक अपनी जान गवां चुके हैं। देश की लगातार घटती जनसंख्‍या दर चिंता का विषय बन गई है। इसी वजह से देश में सेक्‍स मंत्रालय स्‍थापित करने पर विचार किया जा रहा है, जिसके तहत गिरती जनसंख्‍या दर को कम करने और ज्‍यादा से ज्‍यादा बच्‍चे पैदा करने के लिए लोगों को प्रोत्‍साहित किया जा सके।

क्‍या है प्रस्‍ताव

रूस में जनसंख्‍या को बढ़ाने के लिए युवाओं को सेक्‍स करने के लिए प्रोत्‍साहित किया जा रहा है। प्रस्‍ताव में इंटिमेट एक्टिविटीज को बढ़ावा देने के लिए रात 10 बचे से सुबह 2 बजे तक इंटरनेट और लाइट को बंद करने का सुझाव दिया गया है। साथ ही लोगों को ऑफिस में लंच और कॉफी ब्रेक के दौरान भी सेक्‍स करने की सलाह दी जा रही है।

सेक्‍स के लिए कपल्‍स को मिलेंगी सुविधाएं

सेक्‍स करने पर मिलेगा रिवॉर्ड
Couples will get facilities for sex

फर्स्‍ट डेट

युवाओं को सेक्‍स के लिए प्रोत्‍साहित करने के लिए सरकार द्वारा फर्स्‍ट डेट पर कपल को लगभग 5000 रुबल तक दिए जाएंगे। ताकि पैसों कि लालच में ही सही, कपल इंटिमेट एक्टिविटी बढ़ाएं।

वेडिंग नाइट के लिए होटल्‍स

प्रेग्‍नेंसी को बढ़ावा देते हुए सरकार नवविवाहित जोड़े को वेडिंग नाइट पर सेक्‍स करने के लिए आरामदायक और महंगा होटल फ्री में उपलब्‍ध कराएगी।

Also read: लंबे समय तक सेक्स ना करना हो सकता है घातक, हार्ट पर भी होता है असर: Sex and Heart Health

लड़कियों को मिलेगा रिवॉर्ड

रूसी सरकार की योजना है कि वह सेक्‍स करने के लिए 18 से 23 वर्ष तक की महिला छात्रों को फंड प्रदान करेगी। इस फंड के लालच में रूसी युवतियां सेक्‍स करने के लिए प्रेरित होंगी। 

महिलाओं को मिलेगी वित्‍तीय सुविधाएं

सरकार महिलाओं को घर से काम करने के लिए तैयार कर रही है, जिसके लिए सरकार उन्‍हें मुआवजा प्रदान करेगी। ताकि महिलाओं को सेक्‍स करने के लिए अधिक अवसर और ज्‍यादा समय मिल सके।

सरकार कर रही है अध्‍ययन

जन्‍मदर को बढ़ावा देने के लिए लोगों को सिर्फ प्रलोभन ही नहीं दिया जा रहा बल्कि कामकाजी महिलाओं के निजी जीवन का अध्‍ययन भी किया जा रहा है। महिलाओं से सेक्‍स और रिप्रोडक्टिव हेल्‍थ को लेकर प्रश्‍नावली भी भरवाई जा रही है।