Overview:
हनीमून को यादगार बनाने में जितना जरूरी है सही जगह को चुनना, उतना ही जरूरी है ठीक से पैकिंग करना। गलत तरीके से की गई पैकिंग आपके हनीमून का मजा कुछ किरकिरा कर सकती है।
Honeymoon Packing Tips: किसी भी न्यूली वेड कपल के लिए हनीमून पर जाना किसी सपने जैसा होता है। परिवार से दूर सिर्फ दो दिल एक दूसरे को अपनी धड़कन सुनाने की कोशिश करते हैं। हनीमून को यादगार बनाने में जितना जरूरी है सही जगह को चुनना, उतना ही जरूरी है ठीक से पैकिंग करना। जी हां, गलत तरीके से की गई पैकिंग आपके हनीमून का मजा कुछ किरकिरा कर सकती है। ऐसे में अगर आप भी हनीमून ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो पैकिंग लिस्ट भी साथ में बना लें।
सबसे जरूरी है सही सूटकेस

हनीमून का मतलब है प्यार भरे पल और ढेर सारी फोटोज। सोशल मीडिया के जमाने में फोटो और वीडियो का महत्व पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है। एक ही ड्रेस आप बार-बार फोटो क्लिक नहीं करवाना चाहते और इसी चक्कर में हो जाता है आपके पास ढेर सारा सामान। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप एक सही सूटकेस का चुनाव करें, जिसमें आपका पूरा सामान भी आ जाए और जो कैरी करने में भी आसान हो। कोशिश करें कि सूटकेस में स्मूद व्हील्स लगे हों। जिससे इसे मूव करना आसान हो।
सही से करें कपड़ों का चुनाव
ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा सामान आपकी ट्रिप का मजा खराब कर सकता है। इसलिए कोशिश करें कि आप सामान लिमिट में लें। एक या दो जींस और स्कर्ट के साथ कई टॉप्स कैरी कर सकते हैं। इससे स्पेस बचेगा। हनीमून पर जा रहे हैं तो नाइट वियर हमेशा अच्छे ही कैरी करें। ये कंफर्टेबल होने चाहिए। आजकल हर होटल में स्वीमिंग पूल होता है, ऐसे में स्विमिंग कॉस्ट्यूम रखना न भूलें। अपने साथ हर दिन के लिए एक अंडरगारमेंट सेट आपके पास होना चाहिए। साथ ही दो बड़े और दो से तीन छोटे टॉवल्स भी आप कैरी करें। आप जिस जगह जा रहे हैं, वहां के अनुसार कपड़े रखें।
ये चीजें भी हैं जरूरी
आप चाहे भारत में हनीमून पर जा रहे हैं या विदेश में, कुछ दस्तावेज आपके पास जरूर होने चाहिए। ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, विदेश जा रहे हैं पासपोर्ट, क्रेडिट और डेबिट कार्ड, लैगेज टैग आदि हमेशा साथ रखें। इसी के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की दो फोटोकॉपी, ट्रेवल आइटनरी, होटल बुकिंग डॉक्यूमेंट्स, हेल्थ इंश्योरेंस, ट्रेवल इंश्योरेंस और अगर आपकी या आपके पार्टनर की कोई मेडिकल कंडीशन है तो मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन भी साथ रखें। अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस जैसे फोन, लैपटॉप, कैमरा के चार्जर आदि ले जाना भी न भूलें।
टॉयलेटरीज बैग में रखें ये
हनीमून एक ऐसा समय पर जब आप अपने पार्टनर पर इंप्रेशन बना भी सकते हैं और गलतियों से इसे बिगाड़ भी सकते हैं। इसलिए छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें। टॉयलेटरीज बैग इन्हीं में से एक है। इस बैग में टूथब्रश, टूथपेस्ट, फ्लॉस, शैम्पू, कंडीशनर, बॉडी वॉश, रेजर और शेविंग क्रीम होना जरूरी है। हनीमून पर स्किन केयर का ध्यान रखें। इसलिए फेस वॉश, फेस मॉइस्चराइजर, एसपीएफ 50 वाला सनस्क्रीन और बॉडी लोशन ले जाना न भूलें। बालों की देखभाल के लिए हेयर ब्रश, हेयर टाई, हेयर स्टाइलिंग टूल और हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स साथ में रखें। जरूरी मेकअप और मेकअप रिमूवर इस बैग के सबसे जरूरी हिस्से में से एक हैं। अपने हर पल को खुशबू से भरने के लिए अच्छा डिओडोरेंट, परफ्यूम या कोलोन जरूर ले जाएं। टॉयलेटरीज बैग में आप कुछ पेन किलर दवाएं, बुखार की दवा, पाचन से संबंधित दवाएं रखें। साथ ही गर्भनिरोधक गोलियां, कंडोम रखना न भूलें।
ऐसे बनाएं हनीमून यादगार
हनीमून को यादगार बनाने के लिए आप अपने पार्टनर के लिए एक सरप्राइज गिफ्ट ले जाना न भूलें। इससे आप उसके दिल को छू सकते हैं। साथ ही कुछ रूम फ्रेशनर्स, सेंटेड कैंडल्स, एक छोटा ब्लूटूथ स्पीकर भी जरूर कैरी करें। जिससे आप अपने स्पेशल मोमेंट्स को और खास बना सकते हैं।
