हनीमून पर जाते समय किन चीजों को जरूर साथ रखना चाहिए?: Honeymoon Packing Essentials
चलिए जानते हैं हनीमून जाने के दौरान आपको अपने साथ कौन सी चीज रखनी चाहिए।
Honeymoon Packing Essentials: शादी के बाद हनीमून वाला फेज हर कपल एंजॉय करना चाहता है, क्योंकि यह एक ऐसा समय होता है, जहां आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। लेकिन, अगर एंजॉयमेंट के बीच कुछ परेशानियां आने लगें, तो आपका मजा भी खराब हो सकता है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि हनीमून के दौरान आपको किसी भी तरह की टेंशन ना सताए तो अपने साथ कुछ जरूरी चीजों को रखना ना भूले, क्योंकि यह ऐसी चीज हैं जो आपके इन रोमांटिक पलों को और भी ज्यादा कंफर्टेबल बना सकती है, तो चलिए जानते हैं हनीमून जाने के दौरान आपको अपने साथ कौन सी चीज रखनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
अगर आप हनीमून मनाने के लिए विदेश या भारत के किसी शहर में जा रहे हैं, तो सबसे पहले आपके पास जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। इनमें आधार कार्ड की फोटो कॉपी, अतिरिक्त फोटो, आईडी कार्ड और घर का प्रूफ शामिल होना चाहिए, ताकि किसी भी इमरजेंसी में इन दस्तावेजों की मदद से आपके घरवालों से संपर्क किया जा सके। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इन सभी दस्तावेजों की फोटो भी अपने फोन में आप रखें ताकि जरूरत पड़ने पर ऑनलाइन भी दिखा सकें।
आवश्यक दवाइयां

हनीमून के दौरान पैकिंग करते समय कुछ जरूरी दवाइयां अपने साथ रखना न भूलें, जैसे बुखार, जुकाम, अपच, लूज मोशन और गर्भनिरोधक दवाइयां। क्योंकि कई बार हम ऐसी जगह पर जाते हैं जहां के बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं होती और इमरजेंसी पड़ने पर हमें समझ नहीं आता कि आखिरकार हम किस अच्छी जगह से दवाइयां खरीद सके। इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते वक्त वह अपने साथ इन सभी जरूरी दवाइयां को पर्स में संभाल कर रखें। इन्हें साथ रखने से जरूरत पड़ने पर आपको मेडिकल स्टोर तलाशने की परेशानी नहीं होगी।
पैसा

आज कल डिजिटल जमाना हो गया है। हर जगह QR CODE की जरूरत पड़ती है, लेकिन कभी-कभी नेटवर्क की वजह से आपके online payment apps काम नहीं करते है, जिस वजह से आपको कई बार परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसे में अपने साथ ट्रैवल करने के दौरान कैश रखना ना भूलें, क्योंकि जरुरत पर यही सबसे पहले काम आएगा।
आउटफिट्स और मेकअप
हनीमून के दौरान हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है, इसलिए पैकिंग करते समय अपने लिए कुछ कंफर्टेबल आउटफिट्स जैसे कि मैचिंग स्लीपवियर, लॉन्जरी, या कोई स्पेशल ड्रेस और मैचिंग साथ में फुटवियर जरूर रखें। हील्स, वेजेज़, फ्लैट्स या बूट्स चुनते समय कम्फर्ट को ध्यान में रखें, ताकि आप बेफिक्र होकर अपनी ट्रिप को एन्जॉय कर सकें। साथ ही, स्पोर्ट्स शूज़ को अपनी पैकिंग में जरूर शामिल करें, क्योंकि वे हर डेस्टिनेशन पर काम आते हैं।
हाइजीन प्रोडक्ट्स
महिलाएं हनीमून के लिए पैकिंग करते समय कुछ जरूरी पर्सनल केयर आइटम्स जरूर रखें, जैसे टूथब्रश, सनस्क्रीन, परफ्यूम और सबसे ज्यादा जरूरी हाइजीन से जुड़ी सभी आवश्यक चीजें रखना है। जैसे वेजाइनल वॉश, सैनिटरी पैड।हनीमून के दौरान इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए अपनी सभी जरूरी सामानों को एक अलग बैग में अच्छे से पैक करके रखना न भूलें।
