Viral: बच्चे अक्सर स्कूल से घर आते हैं और शिकायत करते हैं कि आज उनकी किसी बच्चे से लड़ाई हुई है, किसी ने उन्हें पेंसिल चुभो दी थी या किसी ने बाल खीचें थे, वगैरह वगैरह. बच्चे ऐसी शिकायत करते हैं क्योंकि उनके हमउम्र बच्चे शरारती होते हैं और इसलिए उन्हें परेशान करते हैं. लेकिन, कभी-कभी छोटे बच्चे अपनी उम्र से ज्यादा समझदारी और सद्भाव दिखाते हैं, तो उन्हें देखकर बहुत खुशी महसूस होती है, अच्छा लगता है.
अरुणाचल प्रदेश की इस छोटी सी बच्ची की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें वह अपने दोस्त को चुप करा रही है. वीडियो में दूसरे बच्चे की आखें आंसुओं से भरी हैं. वह अपने घर को याद कर रहा है और रो रहा है. ये छोटी सी बच्ची उसे चुप कराते हुए कहती है, “हम लोग जाएंगे अप्रैल में, ऐसे नहीं रोना है.”
Love is an innate trait of humans & not just an acquired quality. The power of love is that it’s contagious. Keep Loving. ❤️😍❤️. Look at these kids from a school hostel in remote Tawang of Arunachal Pradesh consoling each other at times of adversity. pic.twitter.com/B58HMJPJzd
— Nima (Khenrab) (@NKhenrab) October 19, 2021
बच्ची का यह अपनापन और करुणा दर्शाती है कि बच्चों में भी इतना प्रेम-भाव और समझदारी होती है जितनी कई बार बड़ों में भी नहीं होती. लोग बच्ची की तारीफ करते नहीं रुक पा रहे हैं. कोई कह रहा है कि यह इसकी अच्छी परवरिश का नतीजा है तो किसी का कहना है कि बच्ची की मासूमियत ने उनका दिल जीत लिया है.
