शादी में दिखें खूबसूरत कस्टमाइज ब्राइडल लुक से
अगर आप शादी में हर चीज़ अपनी पसंद का पहनना चाहती हैं तो चीजों को कस्टमाइज्ड करवा सकती हैं और शादी में सबसे खूबसूरत दिख सकती हैंI
Customized Bridal Trousseau: हर लड़की का सपना होता है कि वह अपनी शादी में सबसे खूबसूरत व अलग दिखेI शादी में वह जो भी चीजें पहने, वह सबसे अलग हो और उसकी पसंद का हो, लेकिन जब वह शॉपिंग के लिए जाती है तो उसे किसी लहंगे का दुपट्टा पसंद आता है तो किसी दूसरे लहंगे का वर्कI ऐसे में उसे समझ नहीं आता है कि वह क्या करेंI समय व जानकारी के अभाव में दूसरा कोई विकल्प नहीं होता है और उसे कॉम्प्रोमाइज करना पड़ता हैI लेकिन अगर आप शादी में हर चीज़ अपनी पसंद का पहनना चाहती हैं तो चीजों को कस्टमाइज्ड करवा सकती हैं और शादी में सबसे खूबसूरत दिख सकती हैंI
Also read: अपने ब्राइडल लुक को इस तरह बनाएं और भी आकर्षित
कस्टमाइज लटकन से लहंगा बनाएं खास

जब आप शादी के लिए लहंगा खरीदती हैं तो उसमें पहले से ही लटकन लगा होता है, लेकिन आप इसे कस्टमाइज भी करवा सकती हैं और इसमें अपना पर्सनल टच दे सकती हैंI आप चाहें तो मार्केट में मिलने वाली लटकन में से अपनी पसंद का लटकन लगवा सकती हैं या फिर अपने होने वाले पति के नाम का लटकन तैयार करवा सकती हैंI आजकल मार्केट में अल्फाबेट वाले लटकन बड़ी आसानी से मिलते हैं, जिससे आप खूबसूरत सा पर्सनलाइज्ड लटकन आसानी से तैयार करवा सकती हैंI आजकल कपल्स अपनी शादी के लिए हैशटैग भी तैयार करते हैं, आप चाहें तो हैशटैग वाला लटकन भी लहंगे में लगवा सकती हैंI यह भी देखने में काफी अलग लगता है और लहंगे को पर्सनल टच देता हैI
डिफरेंट लुक के लिए ब्लाउज करवाएं कस्टमाइज

अपने ब्राइडल लुक को डिफरेंट लुक देने का सबसे आसान तरीका है कि आप अपने ब्लाउज को कस्टमाइज करवाएं और इसमें शादी की थीम, दुल्हे का नाम और इसे अपनी पसंद की डिज़ाइन के अनुसार तैयार करवाएंI अगर आप सबसे अलग हटकर कुछ करना चाहती हैं तो मार्केट से अलग से लहंगे से मैचिंग ब्लाउज का कपड़ा खरीद कर अपनी पसंद का वर्क उसमें करवा सकती हैं, जैसे सितारे, लेस व मोती लगवा सकती हैंI साथ ही इसमें आप शादी की रस्मों से जुड़े कुछ पैच वर्क लगवा सकती हैं या फिर बाजू पर भी आप अपना और अपने पार्टनर के नाम की लेस डिजाइन करवाकर उसे स्टिच करवा सकती हैंI ऐसा करने से आपका लुक अलग नज़र आता हैI
लहंगे को ट्विस्ट देकर कराएँ कस्टमाइज

आजकल अधिकांश दुल्हन का लहंगा एक जैसा ही नज़र आता हैI कई बार तो ऐसा भी देखा जाता है कि लोग एक जैसा ही लहंगा देखकर बोर हो जाते हैं और दुल्हन के सामने ही बोल देते हैं कि ऐसा ही लहंगा मेरे एक रिश्तेदार ने पहना थाI यह सुनकर दुल्हन का सारा मूड ख़राब हो जाता है और उसे पछतावा होता है कि उसने यह लहंगा क्यों ख़रीदाI लेकिन आप समझदारी से थोड़ी मेहनत करके अपने ब्राइडल लहंगे को सबसे अलग दिखा सकती हैं और लोगों से तारीफें भी बटोर सकती हैं वह भी बड़ी आसानी सेI
इसके लिए बस आपको अपने ब्राइडल लहंगे को थोड़ा कस्टमाइज कराना होगा, जैसा आप लहंगे के बॉटम में फ्रिंज व रफल्स के अलावा उसके कट शेप को भी एक ट्विस्ट दे सकती हैंI आप लहंगे में कमर के पास एक पर्सनल मैसेज भी लिखवा सकती हैंI आप चाहें तो अपने पार्टनर का नाम भी ऐड करवा सकती हैंI अपने लहंगे के वर्क के अनुसार इसमें कंट्रास्ट में सीक्वेंस व जड़ी भी लगवा सकती हैंI आप चाहें तो पैच वर्क भी लगवा सकती हैं, इससे भी लहंगा अच्छा और खूबसूरत नज़र आता हैI
सबसे जरूरी बात जब आप अपने ब्राइडल लहंगे को कस्टमाइज करवा रही हैं तो आप समय का बहुत ज्यादा ध्यान रखेंI आप शादी नजदीक आने पर कस्टमाइज करवाने के बारे में ना सोचेंI अगर आप ऐसा करती हैं और अगर कस्टमाइज करवाने पर लहंगे में कुछ भी ऊपर-नीचे हो गया, तो आपके पास इसे ठीक करवाने के लिए समय नहीं होगाI इसलिए जो भी करें समय से और सोच-समझ कर करेंI
कस्टमाइज तरीके से इयररिंग्स में डालें पर्सनल टच

आजकल हल्दी व मेंहदी के फंक्शन में पर्सनलाइज्ड इयररिंग्स पहनने का ट्रेंड जोरों से चल रहा हैI ऐसे में आप अपनी पसंद व शादी के थीम के अनुसार इयररिंग्स बनवा सकती हैंI साथ ही आपको बाजार में भी कई तरह के कस्टमाइज डिजाइन और कलर वाले इयररिंग्स आराम से मिल जाएंगे, आप इनका चुनाव भी कर सकती हैंI
ऐसे कराएँ माँ की ब्राइडल ड्रेस कस्टमाइज
कुछ लड़कियों की ऐसी भी ख्वाहिश होती है कि वे अपनी शादी में अपनी माँ की शादी के समय की साड़ी पहनें या फिर चुनरी कैरी करेंI ऐसे में आप अपनी माँ की चीजों को बड़े आराम से कस्टमाइज करवा कर, आज के समय व फैशन के अनुसार तैयार करवा सकती हैंI जैसे आप साड़ी व दुपट्टे में स्टाइलिश गोटा व 12 इंच चौड़ा गोटापत्ती बॉर्डर अटैच कराकर इसे एक नए लुक में प्रजेंट कर सकती हैंI अगर माँ की ब्राइडल ड्रेस में कम वर्क है, तो आप उसमें सीक्वेंस वर्क ऐड करवा सकती हैं और अपनी माँ की ब्राइडल ड्रेस को आज के अनुसार तैयार करवा कर ब्राइडल गोल सेट कर सकती हैंI
चूड़ा कवर कस्टमाइज करवाना ना भूलें

रस्मों के दौरान चूड़ा पहनने के बाद उसे देखने से मना किया जाता है और कलाई पर एक कपड़ा बांध दिया जाता हैI अब आप इस कवर को भी आसानी से कस्टमाइज करवा सकती हैंI इस पर आप अपनी शादी की डेट, पति का नाम, थीम और हैशटैग लिखवा कर इसे हमेशा के लिए अपने पास याद के तौर पर संभाल कर रख सकती हैंI आजकल मार्केट में कई ऐसे शॉप्स खुल गए हैं जो शादी की चीजों को कस्टमाइज करने का काम करते हैंI आप अपने शहर में इन दुकानों के बारे में पता करें और अपनी शादी की तैयारी अपनी पसंद के अनुसार करेंI
ब्राइडल स्क्वाड के लिए भी करें तैयारी
अपनी शादी में आप खुद के साथ-साथ अपनी सहेलियों का भी ध्यान जरूर रखें, ताकि जब वे आपकी शादी में आएं तो उनके लिए आपकी तरफ से की गई खास तैयारियों को देख कर वे आपकी तारीफ करते ना थकेंI आप अपनी ब्राइडल स्क्वाड के लिए थीम के अनुसार इयररिंग्स तैयार करवा सकती हैंI आप उनके लिए बाथ रोब भी तैयार करवा सकती हैंI इस पर आप हैशटैग, शादी की थीम या सिंपल ब्राइडल स्क्वाड भी लिखवा सकती हैंI ऐसा करने से आपकी सहेलियां तो खुश होती ही हैं, साथ ही फोटो क्लिक करने पर भी काफी ज्यादा मजा आता हैI
सेलेब्स से भी ले सकती हैं आईडिया

अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप अपनी शादी में चीजों को कैसे कस्टमाइज करवाएं कि आप सबसे हटके दिखें, तो आप सेलेब्स से भी आईडिया ले सकती हैंI कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज हैं जिन्होंने अपनी शादी में कस्टमाइज ब्राइडल आउटफिट पहन कर एक नया ट्रेंड सेट किया है, जैसे परिणीती चोपड़ा ने अपनी शादी के लहंगे से लेकर घूंघट और चूड़ा से लेकर कलीरों तक, सब कुछ पर्सनल तरीके से कस्टमाइज करवाया थाI परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी के लिए कस्टमाइज्ड घूंघट बनवाया था, जिस पर उनके दूल्हे राजा राघव चड्ढा का नाम लिखा हुआ थाI इसी तरह दीपिका पादुकोण के लहंगे के साथ गोल्डन बॉर्डर में दुपट्टा अटैच था, जिसके बॉर्डर पर ‘सदा सौभाग्यवती भव’ एंम्ब्रॉयडरी से लिखा गया थाI वहीं अभिनेत्री पत्रलेखा के दुपट्टे पर बंगाली संदेश लिखा थाI
