टीवी की ये 8 हसीनाएं खूबसूरती के साथ फिटनेस में भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं टक्कर: TV Actress Fitness
TV Actress Fitness

TV Actress Fitness: टेलीविज़न इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने अपनी खूबसूरती, फिटनेस और एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। इनमें से कई एक्ट्रेस कम उम्र में ही मां, सास, या बहू जैसे भूमिकाएं निभाती हैं, लेकिन उनकी असली उम्र जानकर लोग चौंक जाते हैं। वे न सिर्फ पर्दे पर दमदार एक्टिंग करती हैं, बल्कि अपने निजी जीवन में फिटनेस का भी पूरा ख्याल रखती हैं। यहां 8 ऐसी पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं जिनकी ब्यूटी और फिटनेस का कोई जवाब नहीं।

Also read: Celebrity fitness: आलिया और करीना है लोगों की फिटनेस मॉडल, अचीव करें अपना फिटनेस गोल

हिना खान

हिना खान ने “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से अक्षरा का किरदार निभाकर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। अपनी बेहतरीन फिटनेस और स्टाइल के लिए जानी जाने वाली हिना खान हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। वे नियमित रूप से वर्कआउट करती हैं और सोशल मीडिया पर भी अपने फिटनेस रूटीन की झलक दिखाती रहती हैं।

दिव्यांका त्रिपाठी

“ये है मोहब्बतें” में इशिता का किरदार निभाकर दिव्यांका ने लाखों दिलों को जीता है। वे अपने काम के साथ-साथ फिटनेस को भी बखूबी मैनेज करती हैं। उनकी ग्लोइंग स्किन और बेहतरीन फिजिक उनकी फिटनेस की गवाही देती हैं।

जेनिफर विंगेट

“बेहद” और “बेपनाह” जैसे शोज में अपने शानदार अभिनय से पहचानी जाने वाली जेनिफर विंगेट भी अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। उनकी डेली वर्कआउट रूटीन और हेल्दी लाइफस्टाइल उनके फिट और टोंड फिजिक का राज है।

रुबीना दिलैक

“शक्ति: अस्तित्व के एहसास की” में सौम्या का किरदार निभाने वाली रुबीना दिलैक न सिर्फ अपने शानदार एक्टिंग स्किल्स के लिए मशहूर हैं, बल्कि उनकी फिटनेस भी काबिले तारीफ है। वे योग और वर्कआउट में खास रुचि रखती हैं।

एरिका फर्नांडीस

“कसौटी ज़िंदगी की 2” में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली एरिका फर्नांडीस अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। वे अपने फिगर और स्किन का खास ध्यान रखती हैं और सोशल मीडिया पर फिटनेस टिप्स भी शेयर करती हैं।

निया शर्मा

निया शर्मा, जो “जमाई राजा” और “नागिन” में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं, अपनी बोल्डनेस और फिटनेस के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। वे फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं और जिम में नियमित रूप से वर्कआउट करती हैं।

श्रद्धा आर्य

“कुंडली भाग्य” में प्रीता का किरदार निभाने वाली श्रद्धा आर्य भी अपनी फिटनेस और खूबसूरती के लिए मशहूर हैं। उनकी टोन्ड बॉडी और शानदार स्किन उनके फिटनेस के प्रति समर्पण को दिखाती है।

सुरभि चंदना

“नागिन 5” और “संजीवनी” जैसे शोज में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने वाली सुरभि चंदना भी फिटनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं। वे हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज के साथ अपनी फिटनेस मेंटेन करती हैं। ये सभी टीवी एक्ट्रेसेस अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए जितनी मेहनत करती हैं, वह वाकई सराहनीय है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...