छत्तीसगढ़ में पहली बार होगी गौ विज्ञान परीक्षा, टॉपर को मिलेगा 51 हजार कैश: Chhattisgarh Gau Pariksha
Chhattisgarh Gau Pariksha

छत्तीसगढ़ में गौ-विज्ञान परीक्षा का आयोजन, टॉप करने पर मिलेगा 51 हजार

गौ विज्ञान परीक्षा में प्रदेशभर से 5 लाख छात्र भाग लेंगेI इस परीक्षा में राज्य और जिला स्तर पर टॉप करने वालों को 51 हजार रुपए का कैश प्राइज दिया जाएगाI

Chhattisgarh Gau Pariksha: आज की युवा पीढ़ी भारतीय सभ्यता व संस्कृति से दूर होती जा रही हैI ऐसे में छत्तीसगढ़ में युवाओं को भारतीय संस्कृति के करीब लाने के लिए यहाँ पहली बार गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जा रहा हैI यह आयोजन राज्य में होने वाली एक नयी पहल की शुरुआत हैI इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा है, जो 7 सितंबर से शुरू होगा और 15 अक्टूबर तक जारी रहेगाI

Also read: आखिर क्यों गाय को डाली जाती है पहली रोटी, जानें क्या कहता है शास्त्र

Chhattisgarh Gau Pariksha
Topper will get 51 thousand rupees cash

इस गौ विज्ञान परीक्षा में भाग लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया जा रहा हैI ऐसी उम्मीद है कि इस परीक्षा में प्रदेशभर से 5 लाख छात्र भाग लेंगेI इस परीक्षा में राज्य और जिला स्तर पर टॉप करने वालों को 51 हजार रुपए का कैश प्राइज दिया जाएगाI इस परीक्षा का आयोजन राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति के द्वारा पूरे प्रदेश भर में किया जा रहा है और इस परीक्षा में राज्य के सभी स्कूल तथा कॉलेज के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगेI

गौ विज्ञान परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र-छात्राओं को रजिस्ट्रेशन करवाना होगाI इसके लिए रजिस्ट्रेशन 7 सितंबर से शुरू होगा और 15 अक्टूबर तक चलेगाI इस बीच छात्र-छात्राएं कभी भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैंI रजिस्ट्रेशन के बाद यह परीक्षा विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर 11 दिसंबर को पूरे प्रांत में एक साथ की जाएगीI परीक्षा में हर श्रेणी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को 12 जनवरी को आयोजित प्रदेश स्तरीय गौ सेवा संगम कार्यक्रम में पुरुस्कृत किया जाएगाI

छत्तीसगढ़ में गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य गौ पालन और गौ संरक्षण के महत्व को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं के बीच इसके प्रति जागरूकता फैलाना भी है। साथ ही वर्तमान पीढ़ी को गाय का धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व समझाना हैI आज एक बहुत बड़ी पीढ़ी गाय से दूर है, जिसके कारण कहीं ना कहीं समाज गौपालन से दूर हो रहा हैI

परीक्षा के साथ-साथ, स्कूलों में गाय के महत्व की प्रदर्शनी, सेमिनार, व्याख्यान, गौ सेवा संगम सहित विविध आयोजन भी किए जाएंगेI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...