Chhattisgarh Tourism
Chhattisgarh Tourism

Chhattisgarh Tourism: हिंदुस्तान के दिल मध्य प्रदेश के पास एक खूबसूरत राज्य छत्तीसगढ़ स्थित है। पहले यह मध्य प्रदेश का ही हिस्सा हुआ करता था लेकिन फिर इसे अलग कर दिया गया। बताया जाता है कि यहां पर 36 गढ़ हुआ करते थे जिसकी वजह से इसका नाम छत्तीसगढ़ रख दिया गया।

छत्तीसगढ़ वैसे तो बहुत खूबसूरत जगह है, लेकिन यहां के पर्यटक स्थलों के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है। यहां पर घूमने फिरने के लिए एक से बढ़कर एक स्थान मौजूद हैं, जहां आप पर्यटन का आनंद ले सकते हैं। गुफाओं की सैर करनी हो नाव की सवारी या फिर जंगल में सफारी। आप यहां हर तरह के पर्यटन का आनंद ले सकते हैं। अगर आप छत्तीसगढ़ का जा रहे हैं तो यहां के कुछ स्थानों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं। चलिए आपको कुछ सुंदर और प्रसिद्ध स्थान के बारे में बताते हैं। इन जगहों पर आपको अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने को मिलेगा। यहां की खूबसूरती आपके दिल में बस जाएगी।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में खूबसूरत इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान मौजूद है। यह टाइगर रिजर्व है जो इंद्रावती नदी के किनारे है जिस वजह से इसका नाम इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान पड़ा। यहां जाकर आप विभिन्न प्रजातियों के जंगली जानवर देखने के साथ सफारी का आनंद ले सकते हैं।

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के अंतर्गत चित्रकूट आता है जो बहुत ही प्रसिद्ध जगह है। इस जगह को अपने धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व की वजह से पहचाना जाता है। यहां पर बहुत ऊंचाई से झरना गिरता है, जिसकी खूबसूरती किसी को भी दीवाना बना सकती है। झरने के इस मनमोहक नजारे को देखने के लिए यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।

Indravati National Park
Indravati National Park

जब आप छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जाएंगे तो यहां पर कैलाश और कोटुसमर गुफाएं मौजूद हैं। इन्हें सबसे गहरी गुफाएं माना गया है। जब यहां ताली बजाई जाती है तो जोर की आवाज गूंजती है जो दूर तक सुनाई देती है।

छत्तीसगढ़ के कोरिया में चिरमिरी नाम की एक जगह मौजूद है। इस जगह को छत्तीसगढ़ का स्वर्ग कहा जाता है। यहां आप ढेर सारे पेड़, पहाड़ और प्रकृति की अद्भुत सुंदरता को देख सकते हैं।

Indravati National Park
Indravati National Park

छत्तीसगढ़ का धमतरी जिला अपने खूबसूरत मंदिरों के लिए पहचाना जाता है। यहां पर कई प्राचीन मंदिर और नदियां मौजूद है, जो लोगों को आकर्षित करने का काम करती है। अगर आप मानसून के सीजन में यहां जा रहे हैं तो आपको रविशंकर वॉटर डैम जरूर जाना चाहिए।

जगदलपुर से थोड़ी ही दूरी पर कांगेर घाटी मौजूद है। यहां पर खूबसूरत तीरथगढ़ वॉटरफॉल मौजूद है। 300 फीट की ऊंचाई से गिरने वाला यह झरना बहुत मनमोहक है। यहां पर कुछ सुंदर मंदिर भी मौजूद है, जहां आप जा सकते हैं।

Chirmiri
Chirmiri

यहां के बिलासपुर जिले में कई सारे खूबसूरत स्थान मौजूद है। यहां के शिवनाथ में मौन नदी के पास मेंढक के शेप में एक मंडकु द्वीप बना हुआ है। यहां पर आपको ढेर सारी हरियाली देखने को मिलेगी। ये जगह अपने पुराने मंदिरों के लिए भी पहचानी जाती है।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...