Fusion Wear
Trendy Fusion Wear Credit: Istock

Fusion Dress Style: भारत परंपरा और त्‍योहारों का देश है। यहां एक के बाद एक छोटे-बड़े त्‍योहारों को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी के बाद करवाचौथ, फिर दशहरा और दिवाली जैसे कई त्‍योहारों की लड़ी लगने वाली है। जहां त्‍योहारों में घर और बाजारों को लाइटिंग  और रंगों से रौशन किया जाता है, वहीं सबसे ज्‍यादा ध्‍यान दिया जाता है हमारी आउटफिट पर। जी हां, त्‍योहारों के सीजन में महिलाएं व युवतियां अपने आउटफिट को लेकर बेहद सजग रहती हैं। त्‍योहारों के मौके पर अधिकांश महिलाएं एथनिक वियर पहनना ही पसंद करती हैं। हांला‍कि पिछले कुछ सालों में महिलाओं का ट्रेडिशनल ड्रेसेसे के अलावा इंडो वेस्‍टर्न या फ्यूजन वियर की ओर झुकाव अधिक बढ़ा है।

फ्यूजन वियर जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि ये भारतीय और वेस्‍टर्न फैशन का मिश्रण है। समय के साथ फ्यूजन वियर में हर साल बदलाव होते रहते हैं। इसमें आपको त्‍योहारों के अनुसार वेरियस स्‍टाइल, डिजाइन, डिटेलिंग और फीचर्स मिल जाएंगे। य‍दि आप भी इस साल कॉन्‍टमप्रेरी स्‍टाइल के साथ जुड़े रहना चाहते हैं तो फ्यूजन वियर बेस्‍ट च्‍वॉइस हो सकती है। इस बार त्‍योहारों में किस डिजाइन और स्‍टाइल की धूम रहेगी चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Also read: आपके हाथों की शोभा बढ़ाएंगे कंगन के ये डिजाइन, साड़ी-सूट के साथ लगेंगे खूबसूरत: Bangles Designs

टॉप विथ धोती स्‍कर्ट

फेस्टिव सीजन के लिए फ्यूजन वियर
kurta with dhoti skirt

ये सबसे बेहतरीन और आरामदायक आउट‍फिट है जो हर उम्र की महिलाओं पर फब्‍ती है। शॉर्ट कुर्ती या टॉप के साथ धोती स्‍कर्ट, ये एक रेयर कॉम्‍बीनेशन है लेकिन इस साल ये स्‍टाइल आपका फैशन स्‍टेटमेंट बन सकता है। साटन के कुर्ते के साथ धोती स्‍कर्ट परफेक्‍ट मैच हो सकता है। यदि आप शिमरी लुक पसंद करती हैं तो कुर्ते पर सीकवेंस और जरी वर्क करवा सकती हैं। इस प्रकार के कुर्ते वी नेकलाइन और मुकेश एम्‍ब्रॉयडरी के साथ आते हैं जिसके साथ प्‍लेन धोती स्‍कर्ट को मैच किया जा सकता है। यदि आपको स्‍कर्ट पहनना पसंद नहीं है तो इस कुर्ती के साथ पैंट भी काफी जंचती है। कंपलीट लुक के लिए बोहो लुक वाली ज्‍वेलरी को कैरी करना न भूलें।

क्विल्‍टेड क्रॉप टॉप विथ लेयर्ड पेंट

पलाजो स्‍टाइल पेंट के साथ एक आकर्षक क्रॉप टॉप इस सीजन में आपकी पहली पसंद बन सकता है। ये बेहद आरामदायक और ट्रेडिशनल लुक वाली आउटफिट है। क्रॉप टॉप विथ लेयर्ड पेंट को त्‍योहारों के अलावा पार्टियों में भी कैरी किया जा सकता है। इस ड्रेस के टॉप के डिजाइन को उभारने के लिए क्विल्‍ट का प्रयोग किया जाता है, जिसपर सिल्‍वर या सेम कलर के सीकेंव्‍स की कारीगरी होती है। इस पर लटकन का काम भी बेहद खूबसूरत लगता है। यदि आप दिवाली या करवाचौथ पर बिल्‍कुल अलग दिखना चाहती हैं तो ये आउटफिट आपके लिए परफेक्‍ट हो सकती है। अपने लुक को हाईलाइट करने के लिए लाइट मेकअप और कानों में हैवी इयररिंग कैरी किए जा सकते हैं।

जंपसूट विथ जैकेट

क्रेप जैकेट के साथ एक मल्‍टीकलर जंपसूट आपकी सुंदरता में चार-चांद लगा सकता है। ये आउटफिट त्‍योहारों के सीजन के लिए बिल्‍कुल परफेक्‍ट हो सकता है। हालांकि जंपसूट स्लिम और लंबी लड़कियों पर अधिक जंचता है लेकिन यदि इसे लॉन्‍ग जैकेट के साथ पहना जाए तो ये आपका स्‍टाइल स्‍टेटमेंट बन सकता है। जैकेट के लिए डार्क शेड जैसे नीले, हरे, बैंगनी या भूरे रंग का चुनाव बेस्‍ट रहेगा। इस ड्रेस के लुक को कंपलीट करने के लिए हाई हील और स्‍टेटमेंट ज्‍वेलरी मैच करना न भूलें।

ब्रोकेड को-ऑर्ड सेट

फेस्टिव सीजन के लिए फ्यूजन वियर
Brocade Co-Ord Set

को-ऑर्ड सेट इनदिनों काफी चलन में हैं। इसे ऑफिस और किटी पार्टी के अलावा पार्टीज में भी पहना जा सकता है। फेस्टिव लुक के लिए कॉटन या रियॉन फैब्रिक की बजाय सिल्‍क और ब्रोकेड फैब्रिक का चुनाव ठीक रहेगा। ये को-ऑर्ड सेट एथनिक कम मॉर्डन जैकेट, पैंट और क्रॉप टॉप के साथ आते हैं। ब्रोकेड को-ऑर्ड सेट की खासियत है इसकी ब्रोकेड जैकेट, जो स्‍टाइलिश नेक और बटन्‍स द्वारा इस ड्रेस को कूल लुक देती है। जैकेट लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप गोल्‍डन या ब्रास की बेल्‍ट का उपयोग भी कर सकते हैं। साथ ही ट्रेडिशनल लुक के लिए आप इसके साथ राजस्‍थानी नागरे और झुमकी टीमअप कर सकती हैं।

पेप्‍लम टॉप विथ पलाजो

यदि आप पलाजो पहनने की शौकीन हैं, तो कूल लुक के लिए सिल्‍की पेप्‍लम टॉप के साथ इसे टीमअप कर सकती हैं। ये विशेष सेट जरी, जरदोजी और सीक्‍वेंस के साथ डिजाइन किए जाते हैं। इसे दिवाली या शादी जैसे बड़े ओकेजन पर पहना जा सकता है। पेप्‍लम टॉप को स्‍कर्ट और पेंट के साथ भी मैच किया जा सकता है। पेप्‍लम टॉप आपको साउथइंडियन टच दे सकता है। इस आउटफिट को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए हाई हील और झुमकी पहनी जा सकती है।

Also Read: देसी नहीं फ्रेंच स्टाइल में सजाएं नाखून, ये नेलआर्ट दिलाएगी आपको अलग पहचान: French Nail Art

टॉप श्रग और स्‍कर्ट सेट

फेस्टिव सीजन के लिए फ्यूजन वियर
Top Shrug and Skirt Set

यदि आप फेस्टिवल में ट्रेडिशनल के साथ बिंदास लुक कैरी करना चाहती हैं तो टॉप श्रग के साथ स्‍कर्ट का चुनाव कर सकती हैं। इस प्रकार के टॉप पर आपको मिरर वर्क मिलेगा, जो कि काफी ट्रेंडिंग है। श्रग के साथ स्‍कर्ट आपके लुक को इन्‍हांस करने में मदद करेगा। इसे पार्टी, किटी पार्टी और करवाचौथ पर भी पहना जा सकता है। श्रग टॉप के लिए आप पेस्‍टल कलर का चुनाव कर सकते हैं। इस आउटफिट को ट्रेडिशनल लुक देने के लिए नियोन कलर के झुमके और बैंगल्‍स का चुनाव बेस्‍ट रहेगा।

साड़ी विथ लूज शर्ट

जिन महिलाओं को लूज कपड़े पहनना पसंद है उनके लिए ये बेहतरीन विकल्‍प हो सकता है। इनदिनों साड़ी के साथ लूज शर्ट पहनने का नया ट्रेंड है। शिल्‍पा शेट्टी से लेकर आलिया भट्ट तक सभी इस स्‍टाइल को कैरी कर चुकी हैं। फेस्टिव सीजन में यदि आप ट्रेडिशनल साड़ी पहनने का मन बना रही हैं तो इसके साथ लूज कॉम्‍बीनेशन शर्ट का उपयोग कर सकती हैं। साड़ी को मॉर्डन लुक देने के लिए शोल्‍डर प्‍लीट्स न बनाएं। बस पल्‍ले को डबल फोल्‍ड में होल्‍ड कर लें। इसके साथ ऑक्सिडाइस ज्‍वेलरी अधिक फब्‍ती है, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार कैरी कर सकती हैं।

ट्यूनिक स्‍कर्ट विथ क्रॉप स्‍टाइल कैप

फेस्टिव सीजन के लिए फ्यूजन वियर
Tunic skirt with crop style cap

यदि आप फेस्टिव सीजन में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो ट्यूनिक स्‍कर्ट के साथ क्रॉप स्‍टाइल कैप का चुनाव कर सकती हैं। ये ड्रेस अपने आप में यूनिक होती है। फरी क्रॉप टॉप के साथ कैप को टीमअप किया जाता है। ये कैप रीमूवेवल होती है जिसे साड़ी या पलाजो सेट के साथ भी मैच किया जा सकता है। कैप स्‍टाइल टॉप का चुनाव करते समय शिमरी और थ्रेड वर्क को शामिल किया जा सकता है। ये आउटफिट को स्‍टाइलिश लुक दे सकता है। इस प्रकार के टॉप के साथ ट्यूनिक स्‍कर्ट अधिक आकर्षक लगती है। अपने फेस्टिव लुक को कंपलीट करने के लिए मैसी बन और डायमंड के इयरिंग कैरी किए जा सकते हैं।