छोटे कंधे वाली महिलाओं के लिए खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन: Blouse for Small Shoulder
Blouse Design for Small Shoulder

Blouse for Small Shoulder: साड़ी के लिए सबसे खास होता है ब्लाउज और उस ब्लाउज में सबसे खास होता है उसका डिजाइन। ब्लाउज में जब भी डिजाइन की बात आती है तो ब्लाउज की बैक डिजाइन पर सबका फोकस होता है। कम उम्र की लड़कियां हो या उम्रदराज महिला ब्लाउज की बैक डिजाइन की शौकिन तो सभी रहती हैं और रहें भी क्यों ना, ब्लाउज की शान ही उसकी बैक डिजाइन होती है और अब तो समय के साथ-साथ ब्लाउज की बैैक डिजाइन में भी काफी नए डिजाइन और ट्रेंड भी देखे जा रहे हैं। आज हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही खास स्टाइलिश ब्लाउज की बैक डिजाइन लेकर आए हैं जो कि इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहे हैं। तो फिर देर किस बात की चलिए देखते हैं ये खास फैंसी ब्लाउज की बैक डिजाइन्स।

Also read: बॉडी शेप के हिसाब से कौन-सा ब्लाउज़ पहनें, जानिए ब्लाउज़ की लेटेस्ट डिज़ाइन के बारे में: Blouse Designs

1. राउंड बैक डिजाइन

ब्लाउज में एंब्रॉयडरी वर्क काफी नॉर्मल है। ऐसे फैंसी ब्लाउज आजकल हर दूसरी महिला पहनती हैं। आप भी अपने ब्लाउज में इस तरह का पैच वर्क करके इसमें नया ट्विस्ट जोड़ सकती हैं। इसमें बैक डिजाइन राउंड शेप में दी गई है। अगर आपकी साड़ी काफी सिंपल है, तो आप इस तरह का डिजाइनर फैंसी ब्लाउज पहनकर अपने लुक को बैलेंस कर सकती हैं।

2. फैंसी बैक ब्लाउज डिजाइन

शादी और पार्टियों में इस तरह के ब्लाउज को आप किसी भी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह का हैवी वर्क वाला ब्लाउज नई नवेली दुल्हनों पर भी काफी जंचता है।

3. स्टाइलिश बैक ब्लाउज डिजाइन

पार्टी वियर के लिए आप इस तरह का बैक डिजाइन अपने ब्लाउज में बनवा सकती हैं। यह हर किसी महिला पर अत्यंत खूबसूरत लगेगा।

4. नैचुरल बैक साइड ब्लाउज डिजाइन

इस ब्लाउज के बैक का डिजाइन तो ऐसा है कि कोई भी महिला ताकती ही रह जाये। साथ ही अगर आप भी इसी तरह अपने जूड़े में फूल डाल लेंगी, तो फिर देखिये तारीफ करने वालों की कैसे लाइन लगती है। यह डिजाइन बिलकुल ही यूनिक है। जिसे पहनने के बाद आप बहुत ही स्टाइलिश दिखने वाली हैं।

5. सिम्पल एंड स्वीट ब्लाउज डिजाइन

कई बार सिंपल चीजें भी काफी अट्रेक्टिव लगती हैं। आप भी कुछ इस तरह का ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो यह बैक डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। ब्लाउज का यह बैक डिजाइन बिलकुल सिम्पल अंदाज में है, पर फिर भी बेहद खूबसूरत लग रहा है।

6. रिच लुक बैक ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज का यह बैक डिजाइन शादी पार्टी के लिए परफेक्ट है। ब्लाउज का यह अंदाज किसी शादी-विवाह के समारोह में आपकी दमकती साड़ी को अधिक रिच लुक देगा। सुनहरी साड़ी के साथ कांट्रास्ट करता हुआ यह लाल रंग का ब्लाउज अत्यधिक मनमोहक लग रहा है। आप भी इसी तरह फैंसी ब्लाउज और साड़ी को कांट्रास्ट करते हुए चुन सकती हैं।

7. कढ़ाई की हुई बैक डिजाइन

डार्क कलर के इस ब्लाउज के साथ लाइट कलर की साड़ी में आप काफी सुंदर लगेंगी। दिन से ज्यादा यह रात के फंक्शन के लिए परफेक्ट है। इस फैंसी ब्लाउज के बैक डिजाइन में कढ़ाई की गई है जो कि इसे और भी ज्यादा स्टाइलिश बना रहा है।

8. बटन और बो डिजाइन

अगर आप भी ट्रेंड के मुताबिक कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो यह बैक डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। इन दिनों ज्यादातर महिलाएं इस तरह के बैक डिजाइन वाले फैंसी ब्लाउज को काफी पसंद कर रही हैं। इस डिजाइन के ब्लाउज को आप साड़ी के अलावा लहंगे के साथ भी कैरी कर सकती है।

9. वी बैक ब्लाउज डिजाइन

फ्रंट ही नहीं बैक साइड में भी वी डिजाइन का काफी क्रेज है। आप भी अपने ब्लाउज में इस तरह से वी बैक डिजाइन रख सकती हैं। वी डिजाइन में आप काफी स्लिम दिखने लगेंगी। इस डिजाइन के ब्लाउज को आपको स्टाइलिश दिखाने के लिए काफी है।

10. बोल्ड बैक ब्लाउज डिजाइन

आप भी बोल्ड ड्रेसेस कैरी करना पसंद करती हैं तो यह बैक डिजाइन आपको काफी पसंद आने वाला है। आप चाहे तो अपने ब्लाउज में इस तरह से बैक साइड में डिजाइनर लुक के लिए हैवी लेस लगवा सकती हैं।

फैंसी ब्लाउज डिजाइन कैसे करें

Fancy Blouse Design
Fancy Blouse Design

अगर आप किसी कॉकटेल लुक वाली साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज बनवाना चाहती हैं, तो आप इस तस्‍वीर में दिखाए गए ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आप ब्लाउज की बैक पर ऊपर या नीचे नॉट लगवाएं। नॉट आप बांधने वाली भी लगवा सकती हैं या फिर बो स्टाइल नॉट को ब्लाउज की बैक में अटैच करवा सकती हैं।

ब्लाउज के लिए सबसे अच्छा कपड़ा कौन-सा है?

शिफॉन या जॉर्जेट का कपड़ा एकदम बेस्ट रहेगा।

करें ब्रा का सही चुनाव

ब्रा एक फॉर्म-फिटिंग अंडरगारमेंट है जो एक महिला के स्तनों को ढंकने, सहारा देने और ऊंचा करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह महत्वपूर्ण है कि स्तनों के सामान्य स्वास्थ्य की रक्षा के लिए हर महिला अपने शरीर और स्तनों के आकार के हिसाब से एक सही प्रकार की ब्रा चुने।

ब्लाउज के नीचे क्या पहनना चाहिए

मगर पैडेड ब्लाउज में कई बार फिटिंग इशुज हो जाते हैं। आजकल हॉल्टर नेकलाइन वाले ब्‍लाउज भी महिलाएं खूब कैरी कर रही हैं। ऐस ब्‍लाउज के साथ आपको हमेशा सीमलेस कनवर्टेड ब्रा या फिर बैकलेस अंडरवायर स्ट्रेपलेस ब्रा ही पहननी चाहिए।

ब्लाउज कितने प्रकार के होते हैं

  • 1. हाई नैक साड़ी ब्लाउज।
  • 2. पूरी बांहों वाला गोल गले का ब्लाउज।
  • 3. कंधे के फ्रिल स्ट्रैप्स वाला ब्लाउज।
  • 4. दोहरे रंग के डिजाइनर ब्लाउज।
  • 5. रंग-बिरंगी पत्थरों से जेड कारीगरी वाले ब्लाउज।
  • 6. बोट नैक ब्लाउज।
  • 7. बेंड यू ब्लाउज।
  • 8. हाल्टर नेक या बिकिनी ब्लाउज।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...