‘छावा’ के टीजर में वीर योद्धा के रूप में छा गए विकी कौशल: Chhaava Teaser Release
Chhaava Teaser Release

Chhaava Teaser Release: ‘उरी’, ‘उघमसिंह’ और ‘सैम बहादुर’ में बेमिसाल अदाकारी से किरदारों को जीवंत करने वाले विकी कौशल एक बार फिर पर्दे पर छाने को तैयार हैं। इस बार वे एक पीरियॉडिक फिल्‍म में वीर योद्धा के किरदार में नजर आने वाले हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्‍म छावा का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर में विकी के लुक और योद्धा के रूप में उन्‍हें देख फैंस काफी खुश हैं। एक मिनट कुछ सेकंड के इस टीजर में फिल्‍म की छोटी सी झलक देखने को मिली है। कुछ मिनटों के टीजर में ही विकी छा गए हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस बार विकी किस किरदार के रूप में देश की खातिर जान की बाजी लगाते नजर आने वाले हैं।

Also read: कंगुवा का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, जानिए फिल्म में क्या है खास: Kanguva Poster

भारत के इतिहास में एक नहीं कई ऐसे बहादुर योद्धा हुए जो अकेले ही सौ दुश्‍मनों पर भारी पडे। विकी कौशल ऐसे ही एक योद्धा का किरदार निभाने को तैयार हैं। ‘छावा’ के टीजर में इसकी झलक देखने को मिल रही है। फिल्‍म के टीजर की शुरूआत एक युद्ध से होती है। इसी के साथ संभा जी के परिचय के लिए एक डायलॉग सुनाई दे रहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज को शेर कहते हैं औरंग और इस शेर के बच्‍चे को छावा। इसके बाद दुश्‍मनों के बीच से दहाडते हुए विकी कौशल सामने आते हैं। उनके एक वार से कई सैनिक पीछे गिरते नजर आ रहे हैं। उसके बाद विकी अकेले ही सैकडों दुश्‍मनों से लडते नजर आ रहे हैं। विकी फिल्‍म में छत्रपति शिवाजी महाराज के बडे बेटे संभा जी महाराज का किरदार निभा रहे हैं। फिल्‍म में उनका लुक और दुश्‍मनों के बीच अकेले शेर की तरह लडने के जज्‍बे देख रोंगटे खडे हो जाते हैं। विकी को एक नए अवतार में देख उनके फैंस बेहद खुश हैं। उन्‍हें इंटेंस किरदार में देखना एक अलग ही अनुभव होता है। फिल्‍म में विकी के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्‍नी येसुबाईे भोसले के किरदार में नजर आएंगी। हालांकि टीजर में रश्मिका नजर नहीं आ रही हैं।

फिल्‍म में जहां विकी कौशल संभा जी के किरदार में छा गए हैं। उनके इस लुक की सभी तारीफ कर रहे हैं। वहीं एक एक्‍टर को औरंगजेब के किरदार के लिए ऐसा लुक दिया गया है। जिसकी वजह से उन्‍हें पहचानना मुश्किल है। आपको बता दें कि फिल्‍म में औरंगजेब के किरदार में अक्षय खन्‍ना नजर आएंगे। हालांकि टीजर को आप चाहे कितनी भी बार देख लें लेकिन ये अंदाजा नहीं लगा सकते कि औरंगजेब के किरदार में अक्षय हैं। इस फिल्‍म में वे भी एकदम अलग अवतार में नजर आ रहे हैं।

फैंस विकी कौशल की छावा का लम्‍बे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस पीरियॉडिक ड्रामा की पहली झलक देखने के बाद फैंस अब और भी बेसब्र हैं इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए। फिल्‍म में विकी कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्‍ना, दिव्‍या दत्‍ता और आशुतोष राणा मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आएंगे। लक्ष्‍मण उतकर निर्देशित और मैडॉक फिल्‍म्स के बैनर तले बनने वाली ‘छावा’ 6 दिसम्‍बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...