‘लस्‍ट स्‍टोरीज 2’ में काजोल, तमन्‍ना भाटिया की झलक के साथ छाया नीना का डायलॉग: Lust Stories 2
Lust Stories 2 Teaser

Lust Stories 2: लस्‍ट स्‍टोरीज वेबसीरीज का पहला पार्ट दर्शकों को बेहद पसंद आया था। कियारा आडवानी, विकी कौशल, भूमि पेंडनेकर और राधिका आप्‍टे जैसे कलाकारों के साथ बॉलीवुड के दिग्‍गज निर्देशकों ने इस सीरीज का निर्माण किया था। लस्‍ट स्‍टोरीज जैसा कि इसके नाम से ही जाहिर है कि ये सैक्‍स डिजायर और इससे जुडे अन्‍य पहलुओं की कहानियों पर आधारित है। इस बोल्‍ड टॉपिक को करण जौहर, अनुराग कश्‍यप, जोया अख्‍तर और दिबाकर बनर्जी ने बखूबी दिखाया था। लस्‍ट स्‍टोरी का दूसरा सीजन भी जल्‍द ही दर्शकों को देखने को मिलने वाला है।

इस बार इसकी कहानियां आर बाल्‍की, कोंकणा सेन गुप्‍ता, सुजॉय घोष और अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने निर्देशित की हैं। वहीं रॉनी स्‍क्रूवाला के आरएसवीपी प्रोडक्‍शन और फ्लाइंग यूनिकॉर्न एंटरटेंनमेंट ने सीरीज को प्रोड्यूस किया है। सीरीज का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर में बडे बडे कलाकारों के साथ नीना गुप्‍ता की बातों ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

Lust Stories 2: लस्‍ट स्‍टोरीज के बीच नीना गुप्‍ता की सीख  

लस्‍ट स्‍टोरीज के पहले सीजन में लस्‍ट की कहानियां भले ही दिखाई गईं थीं लेकिन उनमें परिवार और समाज के दायरों को चोरी छुपे तोडने की कहानियां दिखाई गई थीं। सीजन 2 में भी परिवार तो दिखाया जा रहा है लेकिन टीजर देखकर तो ये लग रहा है कि इस सीजन में परिवार की बदलती सोच को दिखाने का प्रयास किया गया है। टीजर में जहां काजोल, तमन्‍ना भाटिया, विजय वर्मा, मृणाल ठाकुर जैसे कलाकारों की झलक देखने को मिल रही है। वहीं आजकल फिल्‍मों और ओटीटी पर छाई नीना गुप्‍ता का अनोख और अलग अंदाज देखने को मिला। नीना अधेड उम्र की महिला के किरदार में नजर आ रही हैं। टीजर में दिखाया जा रहा है कि लड़का-लड़की शादी के लिए परिवार के साथ मिल रहे हैं। ऐसे में नीना बडी साफगोई से कहती हैं कि एक छोटी से गाडी खरीदते समय तो टेस्‍ट ड्राइव करते हो न, तो शादी से पहले नौ टेस्‍ट ड्राइव। उनकी इस बात पर काजोल हंस पडती हैं तो नीना गुप्‍ता के बेटे कहते हैं ‘मां क्‍या बकवास कर रही हो’ नीना एक बार फिर बडी मासूमियत से कहती हैं ‘जो करके तू पैदा हुआ वो बकवास है’। टीजर की इस छोटी सी झलक ने ही दर्शकों का उत्‍साह सीरीज के प्रति बढा दिया है। बडी स्‍टार कास्‍ट और अच्‍छे निर्देशकों की वजह से सीजन 2 भी पहले से ही दर्शकों की उम्‍मीदें बढा चुका है। अब देखना है कि जहां सीरीज पिछला सीजन एमी अवार्ड के नॉमिनेशन में शामिल हो पाया था क्‍रूा इस बार की कहानियां नेटफ्लिक्‍स की इस सीरीज को कोई अवॉर्ड दिला पाएगी।

कब और कहां होगी रिलीज

टीजर देखने के बाद दर्शकों को सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। उन्‍हें इसके लिए ज्‍यादा इंतजार नहीं करना पडेगा। सीरज 29 जून को नेटफ्लिक्‍स पर स्‍ट्रीम होने वाली है। तो इस बार की लस्‍ट सीरीज में काजोल से लेकर नीना गुप्‍ता की अदाकारी देखने के लिए तैयार हो जाइए। क्‍योंकि इसबार की कहानी में कुछ हटकर कहानियां दिखाई जाने की उम्‍मीद है।