Exciting Place of Dating: डेटिंग करना वैसे तो आम बात है लेकिन सबसे अहम है कि जब आप डेटिंग पर जाते है तो आपको किस तरह की जगह पसंद है और कैसा वातावरण पसंद है। क्या आप अक्सर अपने पड़ोस में उन्ही रेस्टोरेंट या कैफे में जाते-जाते बोर हो गए हैं और कुछ नया एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो आपको कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो कुछ एक्साइटिंग जगह पर जाने का प्लान कर सकते हैं। तो आईए जानिए किस तरह आपकी रोमांटिक लाइफ में कुछ रोमांच भर जाए।
Also read: डेटिंग में न करें ये गलतियां, रिश्ता टूट सकता है: Dating Ideas
पेंटिंग क्लासेज

आपको लग रहा होगा कि यहां पेटिंग क्लास की बात क्यों की जा रही है। क्या आप बच्चे है जो वहां जाएंगे। नहीं यहां आपकी सोच गलत है। क्योंकि आपको ये जानकर अलग सा महसूस होगा कि बहुत सारे कैफे ऐसे है जो आपको पेंटिंग क्लास देते है। जिनमे आप पेटिंग के साथ कुछ डिफरेंट टाइप के शेक्स या फिर जूस का मजा भी लें सकते है। यहां पर आप दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह जान भी सकेंगे साथ ही क्रिएटिविटी भी दिखा सकते है। और ज्यादा समय भी बिता सकेंगे।
कोई खास जगह घूमने जाएं
डेटिंग को कुछ डिफरेंट बनाने के लिए जरूरी है कि आप किसी ऐसी जगह पर घूमने जाए जो जरूरी नहीं शहर से बहुत दूर हो। बल्कि आपके शहर में ही कुछ खास जगह हो। जैसे की कोई खास कैफे हो जिन्हे डिफरेंट तरीके से डिजाइन किया जाता है। या फिर आप आस-पास किसी रिर्सोट में भी जा सकते है। वहां पूरा दिन स्विमिंग पूल का मजा ले सकते है। या फिर ऐसी जगह जहां आपको कुछ जानने को भी मिले जैसे की म्यूजिम ये जगह भी आपकी डेट को डिफरेंट बनाएगी।
किसी गेमिंग आर्केड पर जाएं

युवक हो या युवती सभी को गेमस खेलने काफी पसंद होता है। इसलिए किसी बोरिंग जगह जाने से अच्छा है कि गेमिंग आर्केड पर जाएं। जहां आप दोनों मिलकर गेम खेलें। इससे रोमांचक जगह और क्या होगी जहां दोनों एक दूसरे को हारता और जितता देखेंगे। साथ ही ये डेटिंग आपके लिए रोमांचक साबित होगी। क्योंकि यहां आप ज्यादा समय साथ ही हंसते खेलते बिताएंगे। आप एक दूसरे को ऐसे में ज्यादा समझ भी पाएंगे। साथ ही आपको महसूस होगा कि महीने एक या दो दिन यहां भी आना चाहिए। जिससे आप दोनों को खुशी महसूस हो सके।
डिनर में कुछ खास थीम रखें
घर पर ही डिनर में कुछ डिफरेंट बनाकर डेटिंग को खास बनाएं। इसके लिए आपको क्या करना है कि डिनर को एक थीम दें। जिसमें आप इस तरह उसे क्रिएट कर सकते है। जैसे कि इटालियन खाना बनाएं। इटालियन डिश तो आपको रखनी है साथ ही कुछ सजावट भी इसी तरह से कर लें। और कपड़े भी वेस्टर्न पहनें। जिससे की जब आप दोनों साथ में डिनर करें तो वह डिनर काफी डिफरेंट लगे और आप जब साथ में फोटोज लें तो आपका ये डिनर आप दोनों के लिए यादगार साबित होगा। लेकिन याद रखें सिर्फ साधारण तरीके से डिनर में वह बात नहीं आएगी जो बात किसी थीम को रखने से आएगी।
