होठों के ऊपर आते हैं बाल तो घर में ही आजमा लें ये आसान उपाय, पॉर्लर जाने का नहीं रहेगा टेंशन: Unwanted Upper Lip Hair
how to control unwanted upper lip hair at home

Overview: चेहरे के अनचाहे बाल कैसे साफ करें?

How can I remove upper lip hair in 5 minutes at home: हार्मोनल डिसबैलेंस के कारण शरीर में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे ही हार्मोन्स में गड़बड़ी के कारण चेहरे पर बाल उगने लगते हैं। इससे चेहरा भद्दा दिखने लगता है। ये आपकी खूबसूरती को कम कर सकते हैं। कई बार कुछ महिलाओं के चेहरे पर इतने ज्यादा बाल उग जाते हैं कि लोग उनका मजाक बनाने लगते हैं। इसके लिए लड़कियां वैक्‍स या थ्रेडिंग का इस्तेमाल करती हैं।

Unwanted Upper Lip Hair: हार्मोनल डिसबैलेंस के कारण शरीर में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे ही हार्मोन्स में गड़बड़ी के कारण चेहरे पर बाल उगने लगते हैं। इससे चेहरा भद्दा दिखने लगता है। ये आपकी खूबसूरती को कम कर सकते हैं। कई बार कुछ महिलाओं के चेहरे पर इतने ज्यादा बाल उग जाते हैं कि लोग उनका मजाक बनाने लगते हैं। इसके लिए लड़कियां वैक्‍स या थ्रेडिंग का इस्तेमाल करती हैं।

बहुत से लोग इन बालों को साफ करने की जगह ब्लीज करना पसंद करती हैं। मार्केट में केमिकल वाली ब्लीच मिलती है, लेकिन आप घर पर खुद ही ब्लीज तैयार कर सकते हैं। आइए जानें घर में अपर लिप्स को ब्लीच करने के आसान तरीके के बारे में-

Also read: बारिश के मौसम में होने लगी है स्कैल्प पर खुजली? फॉलो करें ये स्टेप्स, मिलेगा खतरनाक खुजली से आराम: Itchy Scalp During Monsoon

बेसन और हल्दी आएगा काम

Unwanted Upper Lip Hair
Gram flour and turmeric will be useful

बेसन और हल्दी की मदद से आप फेशियल हेयर्स को ब्लीच कर सकते हैं। इसका रिजल्ट आपको थोड़ा लेट दिखेगा। इसमें दूध भी मिला सकते हैं। दूध में ब्लीचिंग प्रॉपटीज पाई जाती है।

  • इसके लिए सबसे पहले बेसन, हल्दी और दूध मिला लें। इस मिश्रण को होठों के ऊपर लगाकर सूखने दें।
  • इसे सूखने पर रगड़कर साफ करें। इसे हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें। आपको जल्दी ही अच्छे परिणाम मिलेंगे।
  • इस तरीके से लिप्स के ऊपर के बाल ब्लीच भी होते हैं और उनका उगना भी कम होता है।

नींबू और शहद से करें ब्लीच

Bleach with lemon and honey
Bleach with lemon and honey

नींबू में ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं। इसे शहद के साथ लगाने से अपर लिप्स को कम करने और उनके रंग को हल्का करने में मदद मिलती है।

  • इसके लिए 1 चम्मच नींबू के रस में 2 चम्मच शहद मिलाएं। इसे चेहरे के अनचाहे बालों पर 20 मिनट के लिए लगाएं।
  • मिश्रण के सूखने पर उसे गुनगुने पानी की मदद से साफ कर लें।
  • इसे हफ्ते में 3 बार लगाने से आपको जल्दी ही फर्क दिखेगा।

चीनी और नींबू से करें स्क्रब

Scrub with sugar and lemon
Lemon Juice and Baking Soda

अगर आप बिना पैसे खर्च किए चेहरे के एक्ट्रा हेयर्स से निजात पाना चाहते हैं, तो आपको नींबू और चीनी के स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए।

  • इसके लिए चीनी के 2 मिनट के लिए धीमी आंच पर पका लें। इसमें नींबू का रस मिला लें और फिर अपर लिप्स पर लगाएं।
  • 10 मिनट के बाद इसे रगड़ते हुए साफ करें। इससे बालों की ग्रोथ कम होने लगती है।
  • इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में 2-3 बार कर सकते हैं। ध्यान रहे स्क्रब को बहुत धीरे-धीरे रगड़कर साफ करना है।

पपीते और हल्दी से कम होंगे बाल

Papaya and turmeric will reduce hair
Papaya Buying Tips

पपीता स्किन पर मौजूद दाग-धब्बों को कम करने का काम करता है। इसके इस्तेमाल से आपको अनचाहे बालों से भी छुटकारा मिल सकता है।

  • इसके लिए पपीते को मैश करके उसमें हल्दी मिला लें।
  • इसके बाद इसे 15-20 मिनट के लिए लगाकर रखें। सूखने पर इसे बालों की ग्रोथ की दिशा में रगड़ते हुए साफ करें।
  • बाद में गुनगुने पानी से इसे अच्छे से साफ कर लें। इसे हफ्ते में 2-3 बार लगाया जा सकता है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...