Painless Threading Remedy: घनी और अच्छी शेप्ड आई ब्रो बेहद खूबसूरत लगती है। और आई ब्रो को आमतौर पर हर महीने शेप कराना पड़ता है। हालांकि थ्रेडिंग के प्रयोग से जब आई ब्रो को शेप दी जाती है तो इससे दर्द और जलन होती है। एक तरफ जहां थ्रेडिंग के प्रोसेस से ग्रूमिंग की जाती है, वहीं इससे होने वाला दर्द भी काफी ज्यादा होता है। ऐसे में अगर आप थ्रेडिंग से होने वाले दर्द और जलन से आजाद होना चाहती हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िएगा। इस लेख में आप विशेष रूप से इस विषय के विस्तार में जान सकेंगे।
थ्रेडिंग के दौरान रखें इन बातों का ख्याल
बर्फ अप्लाई करें

यूं तो बर्फ की तासीर गर्म होती है, लेकिन अक्सर बर्फ के प्रयोग से ऐसे समय में काफी शांति और राहत मिलती है। दरअसल, थ्रेडिंग से पहले बर्फ को अपनी आंखों के ऊपर अप्लाई कर लेना चाहिए इससे कूलिंग इफेक्ट होता है, जिसकी वजह से आपको ज्यादा दर्द का अनुभव नहीं करना पड़ता। बता दें कि बर्फ के प्रयोग से आपकी त्वचा सुन्न हो जाती है, और ऐसे में जब आप थ्रेडिंग कराते हैं तो आपको जरा भी दर्द महसूस नहीं होता। बता दें बर्फ के प्रयोग से आपके आई ब्रो के बाल भी काफी ज्यादा सॉफ्ट हो जाते हैं, जिस कारण से ये आसानी से बाहर निकल जाते हैं और आपको दर्द नहीं होता। अगर आप भी थ्रेडिंग के दर्द से बचना चाहती हैं तो बर्फ का इस्तेमाल करें।
पाउडर का इस्तेमाल करें
थ्रेडिंग के दौरान दर्द से बचने के लिए पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी थ्रेडिंग के कारण होने वाले दर्द और जलन से बचना चाहती हैं तो आपको इसके लिए पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। बता दें कि वैसे तो सभी पार्लर्स पर ब्यूटीशियन द्वारा पाउडर का प्रयोग किया जाता है। लेकिन कई बार वो सिर्फ एक बार पाउडर का इस्तेमाल करती हैं और दोबारा उसे रिपीट नहीं करती। ऐसे में अगर आप इस दर्द से बचना चाहती हैं, तो आपको थ्रेडिंग के दौरान पाउडर की कंजूसी न करते हुए अच्छे से पाउडर अप्लाई कर थ्रेडिंग करानी चाहिए।
यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स
थ्रेडिंग के दौरान स्किन को रखें टाइट
अक्सर हम थ्रेडिंग कराते वक्त दर्द के कारण अपनी त्वचा को सिकोड़ लेते हैं, जिस कारण से बालों को बाहर निकालने में ज्यादा दर्द होता है। ऐसे में अगर आप थ्रेडिंग के दौरान होने वाले एक्स्ट्रा दर्द से बचना चाहती हैं तो आपको थ्रेडिंग के दौरान अपनी खाल को सिकोड़ने के बजाय अच्छे ढंग से खींचकर टाइट रखना चाहिए। थ्रेडिंग के दौरान स्किन टाइट रखने से बाल आसानी से निकल जाता और ज्यादा दर्द भी महसूस नहीं होता।
एलोवेरा जेल

अगर आप थ्रेडिंग के दौरान होने वाले दर्द से बचना चाहिए हैं, तो इसके लिए आप एलोवेरा जेल का भी सहारा ले सकती हैं। वैसे तो एलोवेरा जेल के कई औषधीय उपयोग हैं लेकिन थ्रेडिंग के दौरान होने वाले दर्द में निजात के लिए भी ये अत्यधिक लाभदायक है। अगर आप थ्रेडिंग के पहले और बार में एलोवेरा जेल लगाते हैं तो ये पहले आपके बालों को सॉफ्ट कर निकालने में मदद करता है और बाद में आपके स्किन इरीटेशन को नॉर्मल करने में। इस एक्स्ट्रा दर्द से बचने के लिए आप बिंदास एलोवेरा जेल का सहारा ले सकते हैं।
च्यूइंग गम
कई बार जब हमारी बॉडी में दर्द होता है, तो हमे उसे इग्नोर करने के लिए कहा जाता है। अगर इस कंडीशन में भी हम अपना ध्यान दर्द की जगह कहीं और केंद्रित करें तो यह लाभदायक होता है। बता दें आप थ्रेडिंग के दौरान होने वाले दर्द से अपना ध्यान हटाने के लिए च्यूइंग गम चबाकर भी सहारा ले सकती हैं । दरअसल इससे आपका ध्यान बंट जाएगा और आपको दर्द अनुभव नहीं होगा।
