अपरलिप की समस्‍या से पाना है छुटकारा तो आज ही करें ये उपाय: Upper Lip Hair Remedy
Upper Lip Hair Remedy Credit: Istock

Upper Lip Hair Remedy:  लंबे, काले और खूबसूरत बाल किसे अच्‍छे नहीं लगते लेकिन क्‍या ये बाल अपरलिप या चिन पर अच्‍छे लगते हैं। जी नहीं, हम में से अधिकतर महिलाएं हर दूसरे हफ्ते वैक्सिंग, थ्रेडिंग और अपरलिप क्‍लीन करवाने में घंटों बिता देती हैं ताकि उनका चेहरा और शरीर चिकना और आकर्षक दिखे। हालांकि हाथ-पैरों के बाल आसानी से बड़े नहीं होते लेकिन अपरलिप के बालों से निपटना काफी परेशानी भरा हो सकता है। ये बाल देखने में तो खराब लगते ही हैं साथ ही उनकी ग्रोथ अन्‍य बालों की अपेक्षा काफी तेज होती है। अपरलिप की समस्‍या हार्मोनल डिसऑर्डर और इंबैलेंस की वजह से अधिक बढ़ जाती है। बार-बार पार्लर जाकर अपरलिप बनवाना हर किसी के बस में नहीं होता। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी होम रेमेडीज के बारे में बता रहे हैं जो आपकी इस समस्‍या को मिनटों में हल कर देगा। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

हल्‍दी और दूध

Upper Lip Hair Remedy
turmeric and milk

अपरलिप को हटाने के लिए आप हल्‍दी और दूध का प्रयोग कर सकते हैं। एक छोटी कटोरी में 1 बड़ा चम्‍मच हल्‍दी और 1 बड़ा चम्‍मच दूध का डालें और अच्‍छी तरह मिलाएं। इस मिश्रण को उंगलियों की सहायता से अपरलिप पर लगाएं। पेस्‍ट को पूरी तरह से सूखने दें या 20 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें। पूरी तरह से सूख जाने पर उंगलियों से धीरे-धीरे रगड़ें जब तक कि सूखा पेस्‍ट पूरी तरह से निकल न जाए।

जिलेटिन

जिलेटिन भी अपरलिप हटाने में आपकी मदद कर सकता है। इसे लगाने के लिए एक छोटी कटोरी में 1 बड़ा चम्‍मच बिना स्‍वाद वाला जिलेटन, 1/2 चम्‍मच दूध और 3 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की मिलाएं और इसे माइक्रोवेव में लगभग 12-15 सेकंड के लिए गर्म करें। इस मिश्रण को एक लकड़ी की स्टिक के माध्‍यम से अपरलिप पर लगाएं और सूखने दें। एक बार जब मिश्रण सूख जाए तो इसे विपरीत दिशा में खींचकर हटाएं। फिर ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें।

य़ह भी देखें-आपके ब्रेन को खोखला कर सकता है अमीबा, जानें सब कुछ: Brain-Eating Amoeba

शहद

कुछ लोग अपने अपरलिप्‍स को हटाने के लिए शहद का उपयोग करते हैं। अपरलिप को नेचुरल तरीके से हटाने के लिए 1 बड़ा चम्‍मच शहद और ½ बड़ा चम्‍मच नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को अपने ऊपरी होंठ पर लगाएं। इसे मिश्रण को लगभग 20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर एक कपड़े को गर्म पानी में भिगोकर पेस्‍ट को धीरे से पोंछ लें। इसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोकर साफ कर लें।

हल्‍दी, बेसन और दही

अपरलिप की समस्‍या
Upper Lip Hair Remedy -Turmeric, gram flour and curd

हल्‍दी, बेसन और दही का प्रयोग कर अनचाहे बालों से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए आपको ½ बड़ा चम्‍मच दही, ½ बड़ा चम्‍मच हल्‍दी और आधा बड़ा चम्‍मच बेसन लें और एक कटोरी में मिक्‍स कर लें। इसे ऊपरी होंठों पर लगाएं। इसे कुछ देर के लिए सूखने दें और ठंडे पानी से धो लें। इस पेस्‍ट को हफ्ते में दो बार इस्‍तेमाल करें ताकि बालों से छुटकारा मिल सके।

आलू का रस

आलू के रस से भी अपरलिप के बालों को रिमूव किया जा सकता है लेकिन इसका उपयोग नियमित रूप से करना होगा। अपरलिप को हटाने के लिए एक आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें। आलू के रस को सोने से पहले ऊपरी होंठ पर लगाएं और लगा रहने दें। इस रस को हफ्ते में दो से तीन बार उपयोग कर सकते हैं।