बच्चे की पर्सनालिटी बेहतर बनाना है तो हर दिन ये पांच काम करना ना भूलें: Personality Development for Children
Personality Development for Children

बच्चे की पर्सनालिटी बेहतर बनाना है तो हर दिन ये चार काम करना ना भूलें

बच्चे के हिसाब से उसके बेहतर विकास में पैरेंट्स की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। अगर पैरेंट्स ध्यान नहीं देते हैं तो बच्चों का सही तरह से विकास नहीं हो पाता है।

Personality Development for Children: सभी पैरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे स्मार्ट और इंटेलीजेंट हों। लेकिन हर बच्चे की पर्सनेलिटी, रुचि, रुझान अलग-अलग होते हैं। बच्चे के हिसाब से उसके बेहतर विकास में पैरेंट्स की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। अगर पैरेंट्स ध्यान नहीं देते हैं तो बच्चों का सही तरह से विकास नहीं हो पाता है। उनके संपूर्ण विकास और पर्सनेलिटी डेवलपमेंट के लिए पैरेंट्स को कुछ ख़ास बातों को ध्यान में रखना है। अगर आप भी बच्चों की अच्छी पर्सनेलिटी बनाना चाहते हैं तो हर दिन ये 5 काम करना नहीं भूलें-

Also read: पैरेंट्स की इन बातों से बच्चों में हो सकती है आत्मविश्वास की कमी

बच्चों को क्वालिटी समय दें

Personality Development for Children
Listern carefulluy to your kid

बच्चों के बेहतर विकास के लिए यह ज़रूरी नहीं है कि आप सारे काम छोड़कर दिन-रात उनके साथ ही बैठे रहें। ज़रूरी यह है कि आप हर दिन कुछ क्वालिटी टाइम उनके साथ ज़रूर बिताएँ। इस दौरान उनके मन की बात जानने की कोशिश करें। दोनों की रुचि की बारे करें। अच्छी किताबों, गानों, खेल आदि के बारे में मिलकर बात करें।

उत्सुकता पैदा करें

यह समय बच्चों के शरीर और दिमाग़ का ग्रोइंग पीरियड होता है। कोशिश करें कि बच्चे के मन में इस समय चीज़ों को जानने, समझने की खूब उत्सुकता रहे। जितना किसी चीज़ को जानने का प्रयास करेगा, उतना ही अच्छा दिमाग़ी विकास होगा। ऐसे विषयों पर बात करें जिससे बच्चे के मन में बहुत से प्रश्न उठें और वो उनका उत्तर जानने के लिए व्याकुल रहें।

प्ले टाइम

इस समय बच्चों को सबसे ज्यादा मज़ा खेलने में आता है। न्यूक्लियर फ़ैमिली और एक ही बच्चा होने की वजह से बच्चे के साथ कोई खेलने वाला नहीं होता है। इसलिए वो ज़्यादातर समय टीवी और फ़ोन के साथ बिताने की कोशिश करते हैं। कोशिश करें कि थोड़ा टाइम बच्चे के साथ कोई भी खेल खेलने के लिये निकालें। इससे वो अंदर से खुश रहेंगे और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

improve your bonding
Playing with kid wil improve your bonding

प्यार दर्शायें

सभी पैरेंट्स अपने बच्चों को प्यार करते हैं। लेकिन, बच्चे इतने समझदार नहीं होते हैं कि वो समझ सकें, इसलिए ज़रूरी है कि आप बच्चों को यह महसूस करवायें कि आप उनसे बहुत प्यार करते हैं, इनसे वो सुरक्षित महसूस करते हैं।

love
Show love to your kid

ज़िम्मेदारी दें

बच्चों को छोटी-छोटी ज़िम्मेदारी सौंपने से उनका ख़ुद में विश्वास बढ़ता ही। उन्हें ख़ुद निर्णय लेने का मौक़ा दें। अगर कुछ ग़लत होता है तो सुधारने का मौक़ा दें। इससे वो ख़ुद ही सब सीख जाएँगे।

independence
Give them independence

तो, अगर आप भी अपने बच्चे की अच्छी पर्सनेलिटी बनाना चाहते हैं तो हर दिन ये पाँच काम करना ना भूलें।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...